अच्छे राजा की कहानी, best king kids hindi story

Author:

Best king kids hindi story

अच्छे राजा की कहानी, best king kids hindi story, राजा अपने महल में बैठें सोच रहे थे, किसी से भी बात नहीं कर रहे थे, तभी उनके पास एक सैनिक आता है, वह कहता है कि राजा जी आपसे मिलने के लिए कोई आदमी आया है, 

अच्छे राजा की कहानी : best king kids hindi story

kids hindi story.jpg
best king kids hindi story

राजा से मिलने आता :-

उसने कहा है कि मुझे “राजा” से बहुत जरूरी काम है इसलिए अभी मिलना होगा राजा कुछ सोच रहे थे और कह रहे थे कि मेरे पास अभी समय नहीं है मैं बाद में मिलूंगा, वह आदमी वापस चला जाता है और कुछ दिन बाद फिर से “राजा” के पास आने के लिए सैनिक से कहता है सैनिक कहता है कि राजा जी आपसे मिलने के लिए कोई आदमी आया तभी राजा पूछते हैं कि क्या यह वही आदमी है

 

जो कुछ दिन पहले आया था सैनिक ने कहा कि आप ठीक कह रहे हैं कुछ दिन पहले भी यह आया था But आपने कहा था कि मेरे पास समय नहीं है इसलिए वह वापस चला गया अब मुझे उसे क्या कहना चाहिए तभी राजा ने कहा कि ठीक है उसे अंदर बुलाओ मैं उससे बात कर लेता हूं उसके बाद “राजा” ने उस आदमी को अंदर बुलाया और वह आदमी “राजा” के पास आकर बैठ गया

 

चोर को पकड़ा :-

“राजा” ने पूछा कि तुम कौन हो जो मुझसे मिलना चाहते हो और तुम पहले भी आए थे, जब मेरे पास समय नहीं था अब तुम मुझसे वह बात कह सकते हो जिसके लिए तुम यहां पर आए हो आदमी कहता है, कि मैं गांव से आया हूं उस गांव में किसी चोर ने काफी परेशानी में डाल रखा है, वह हर रोज चोरी कर लेता है, और किसी को भी इस बात की खबर नहीं होती यही बात लेकर मैं आपके पास आया हूं, जिसे आप इस चोर को पकड़ने में मदद कर सकें राजा ने कहा कि यह बात तो तुम सेनापति से कह सकते थे, इसके लिए मेरे पास आने की क्या जरूरत पड़ गई, सेनापति सब कुछ देख सकते थे,

चालाक किसान किड्स कहानी

सेनापति कहता है :-

वह आदमी कहने लगा कि यह बात मैं आपके सामने कह रहा हूं Because सेनापति से बात करते हुए हमने काफी समय हो गया But सेनापति इसमें कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं उस चोर को पकड़ने में भी कोई सहायता नहीं कर रहे हैं इसी वजह से मुझे आपके पास आना पड़ा जब राजा ने बात सुनी तो राजा गुस्सा करने लगे और कहने लगे कि उस सेनापति से मैं बात करके देखता हूं और तुम्हें अब यहां से चले जाना चाहिए

 

मैं तुम्हारी सहायता जरूर करूंगा उसके बाद आदमी वहां से चला जाता है कुछ देर बाद “राजा” सेनापति को बुलाते हैं और इस बारे में पूछते हैं सेनापति कहता है कि मुझे नहीं लगता है कि वहां पर कोई चोर है हो सकता है गांव का ही कोई आदमी ऐसा कर रहा हो हमने बहुत खोजबीन की But हमें कोई नहीं मिला जब हमें कोई नहीं मिल रहा था तब हमने सोचा कि शायद इसमें उनकी मदद करने से कोई फायदा नहीं होने वाला

 

राजा ने सेनापति को बताया :-

Because हो सकता है कि वह गांव का ही कोई आदमी है, “राजा” ने कहा समस्या कोई भी हो वह चोर गांव का ही आदमी क्यों ना हो उसको जल्दी ही पकड़ा जाए यह बात तुम्हें सोचनी चाहिए तभी तो आगे काम करना चाहिए था But तुम तो वहीं पर ही इस बात को सोच कर बैठ गए कि गांव से ही कोई आदमी चोरी कर रहा है और तुम्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

अगर तुम् समस्या को अपनी तरीके से ही दूर कर देते तो वह आदमी मेरे पास नहीं आता यह बात तुम्हें सोचनी चाहिए थी But तुम्हें कुछ भी नहीं सोचा और थोड़ी सी ही देर बाद तुमने हार मान ली जिसकी वजह से वह आदमी मेरे पास आया और तुम्हारी शिकायत मेरे पास लेकर आया था “राजा” ने सेनापति को बताया कि जब तक तुम समस्या को दूर नहीं करते हो

 

महल के अंदर :-

तब तक तुम्हें महल के अंदर नहीं आने दिया जाएगा अगर यह बात तुमने नहीं पूरी की तो मैं तुम्हें सेनापति के पद से निकाल दूंगा और इस तरह सेनापति राजा की बात सुनकर डर जाते हैं और उस चोर की तलाश में निकल जाते हैं सेनापति बहुत तलाश करते हैं और गांव के सभी लोगों पर नजर रखते हैं और कुछ दिन बाद वह चोर पकड़ा जाता है Because सेनापति ने अब बहुत अच्छी तरीके से काम किया था

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

जबकि उससे पहले सेनापति काम को करना नहीं चाहते थे जिसकी वजह से उस आदमी को राजा के पास आना पड़ा कर सेनापति अपना काम अच्छे तरीके से करते तो वह राजा के पास कभी नहीं आता सेनापति उस चोर को पकड़कर राजा के सामने लाता है राजा कहते हैं कि अगर तुमने यह काम पहले ही कर लिया होता तो मुझे वह आदमी कभी भी इस बात के लिए नहीं कहता कि सेनापति ने कुछ भी नहीं किया था

 

समस्या को हल कर दिया :-

इस बात को सेनापति समझ चुका था और कहने लगा कि आगे से ऐसा कुछ भी नहीं होगा मैं सभी काम बड़ी अच्छी तरीके से पूरे करूंगा अब आपको किसी भी शिकायत की जरूरत नहीं होगी, उसके बाद  आदमी महल में आता है राजा से मिलने के लिए कोशिश करता है जब राजा से मिलते हैं और कहते हैं कि तुम्हारी समस्या को हल कर दिया गया है

छोटा जादूगर किड्स कहानी

वह आदमी कहता है कि मैं जानता हूं कि राजा हमारे बहुत अच्छे हैं वह हमारी समस्याओं को सुनते हैं और उन समस्याओं को दूर करते हैं इस बात को मैं समझ चुका हूं But सेनापति की वजह से ही ऐसा हो पाया था कि मुझे आपसे मिलने के लिए आना पड़ा उसके बाद आदमी अपने गांव वापस चला जाता है और उसकी समस्या को दूर कर दिया जाता

कहानी का मोरल :-

अगर हम अपनी समस्याओं पर भी ध्यान दें और उन्हें दूर करने की कोशिश करें तो वह समस्या जल्दी दूर हो जाती हैं यह बात अगर हम सभी मान लेते हैं तो हमारे सामने समस्या ज्यादा समय तक नहीं टिक सकती, अच्छे राजा की कहानी, best king kids hindi story, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है

Read More Hindi Kids Story :-

राजा और नगर में दावत कहानी

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

जादू की किताब पुरानी कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

सबसे अच्छी जातक कथा

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

बीरबल और नगर की कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

आदमी की मूंगफली किड्स कहानी

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

दादी माँ की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

 देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी