Best Hindi moral stories for students

Author:

Best Hindi moral stories for students

Best Hindi moral stories for students, हमारी सोच कहानी, सब कुछ हमारी सोच पर है, क्योकि अगर हम कुछ बदलाव लाना चाहते है, तो हमे अपनी सोच पर ध्यान देना होगा, यह हमारी सोच पर है, की हम क्या सोचते है, और उसे पूरा करना हमारे हाथ में होता है, यह कहानी आपको पसंद आएगी, 

Best Hindi moral stories for students : हमारी सोच कहानी

moral stories.jpg
hindi moral stories for students

आज सभी बहुत खुश नज़र आ रहे थे, आज कोई त्यौहार नहीं था, मगर फिर भी सभी अपने काम में लगे हुए थे, उन्हें आज बहुत अच्छा लग रहा था, मगर ऐसा क्या था, की बहुत खुश थे, क्योकि आज उनके गुरु आने वाले थे, ऐसा कहा जाता है की गुरु जी ने उन्हें बहुत सी बातें बताई थी, जिससे सभी का जीवन बहुत खुश हो गया था, गुरूजी आज आने वाले थे जब वह उस गांव से गए थे तब से आज तक तीन महीने बीत गए थे, तीन महीने बाद वह वापिस आने वाले थे,

Read More-अभी देर नहीं हुई है कहानी

कोई भी त्यौहार नहीं था, मगर वह इस दिन को बहुत अच्छा तरह से मना रहे थे, क्योकि वह अपने गुरूजी को बहुत मानते थे, सभी लोग उनका इंतज़ार कर रहे थे, मगर वह नज़र नहीं आ रहे थे, बहुत समय बीत गया था मगर गुरूजी नज़र नहीं आ रहे थे, ऐसा होना नहीं चाहिए था, मगर बहुत इंतज़ार करने पर भी वह नज़र क्यों नहीं आ रहे है, दोपहर से शाम होने वाली थी, मगर कोई भी आता हुआ नज़र नहीं आ रहा था, रास्ते को देखते हुए उन्हें काफी समय बीत गया था,

Read More-सरदार का निर्णय हिंदी कहानी

तभी सामने से भागते हुए आदमी को देखा था वह आया और रुक गया था, कुछ देर बाद उसने बताया की गुरूजी को किसी ने वही पर रोक लिया है कोई भी उस आदमी को नहीं जानता है मगर वह उन्हें आने नहीं दे रहा है, हमे जाकर गुरूजी की मदद करनी चाहिए पता नहीं वह आदमी क्या चाहता है हमे तो बहुत चिंता हो रही है, तभी सभी कहने लगे की हमे चलना ही होगा तभी हमे पता चल पायेगा की क्या हो रहा है सभी उस आदमी के पास जाने लगे थे, जब सभी उस आदमी के पास गए तो वह आदमी गुरूजी के पास खड़ा था,

Read More-जीवन की सच्ची कहानी   

Read More-इच्छा शक्ति से बढ़कर कुछ नहीं

सभी ने उस आदमी से कहा की तुम्हे गुरूजी को छोड़ देना चाहिए, मगर कोई भी आगे नहीं बढ़ेगा, यह आदमी कहने लगा था, सभी ने कहा की तुम क्या चाहते हो, तुम्हे हमे बताना होगा वह आदमी कहने लगा की यह बता तुम्हारे गुरूजी अच्छी तरह जानते है सभी कुछ इन्ही की वजह से हुआ है अगर यह ऐसा नहीं करते तो कभी ऐसा नहीं होता, मगर इनके कहने पर ही ऐसा हुआ था इसके जिम्मेदार यही है, किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की क्या हो रहा है. क्योकि कोई भी उस आदमी की बात नहीं समझ रहा था,   

Read More-भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी

Read More-भाग्य बदल सकता है हिंदी कहानी

सभी आदमी यह कहने लगे की यह हमारे गुरूजी है, इनके लिए हमने आज गांव में एक उत्सव रखा है, सभी लोग इनका इंतज़ार कर रहे थे, मगर आपने इन्हे यहां पर रखा हुआ है जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, अगर आप चाहो तो हमारे साथ में चल सकते है, मगर वह आदमी कहने लगा की इसमें मेरी क्या गलती है, आप ही जरा बताये, सभी कहने लगे की आप क्या कहना चाहते है, आप हमे पूरी बात बताये, तभी वह आदमी कहने लगा की यह कुछ समय पहले की बात है,

Read More-नदिया के पार की कहानी

Read More-पैसा सब कुछ नहीं है कहानी

मेने घर में चोरी की थी, यह बात किसी को भी नहीं पता थी, मगर जब में बाहर जा रहा था तभी गुरूजी ने मुझे देख लिया था, गुरूजी ने कहा की तुम्हे ऐसा नहीं करना चाहिए, अगर तुम ऐसा करते हो तो तुम्हे भी बहुत दिक्कत होगी, जब तुम किसी का सामान लेते हो तो उसे भी दुःख होता है जब तुम किसी को दुःख पहुंचाते हो, तो यह अच्छी बात नहीं है, अगर तुम्हारा भी कोई सामान लेता है तो तुम्हे कैसा लगता है, यह बात तुम समझ सकते हो,

Read More-सही बात क्या है कहानी

Read More-एक नयी शिक्षा की कहानी 

उसके बाद वह चोर कहने लगा की फिर आप मुझे बताये की में क्या कर सकता हु, तभी गुरूजी ने बताया की तुम यह काम छोड़ दो तो अच्छा होगा, उस दिन से मेने वह काम तो छोड़ दिया था, यह सुनकर सभी लोग कहने लगे की यह तो अच्छी बात है गुरूजी ने आपको अच्छा करने को कहा था मगर वह आदमी बोला की मुझे भी यही लगता था मगर कुछ दिन तक काम देखने पर भी मुझे काम नहीं मिल रहा था, घर में खाने की समस्या भी बढ़ने लग गयी थी, बच्चो को खाना भी नहीं मिल रहा था,

Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी

Read More-मेने काम सीख लिया है

जब कुछ दिन ऐसे ही बीत गए तो मुझे भी लग रहा था, की यह काम अच्छा नहीं है जबकि में पहले जो काम करता था वही अच्छा था, इसलिए मुझे गुस्सा आ गया था और मेने गुरूजी को पकड़ लिया था, गुरूजी ने कहा की तुम यह समझ रहे हो की सब कुछ आसान है, कोई भी काम आसान नहीं है जब तुम सही राह पर चलते हो, तो मुसीबत जरूर आती है, मगर जो उनसे डरते नहीं है, वही आगे बढ़ते है मगर तुम बहुत जल्दी ही डर गए थे, जिससे तुम पीछे हटने लगे थे, जबकि यह ठीक नहीं है,  

Read More-गमले वाली बूढ़ी औरत

Read More-एक जिम्मेदारी की मोरल कहानी

Read More-नैतिकता की एक अच्छी कहानी

अगर तुम यह सब मुझे पहले बता देते तो में तुम्हारे लिए किसी काम की तलाश कर देता मगर तुमने कहा ही नहीं और यह सब करने लग गए हो, उसके बाद वह आदमी शांत हो जाता है, वह कहता है की आप जो भी काम मुझे देंगे में वह जरूर करूँगा, मगर मेरी समस्या सभी तरह से खत्म हो जानी चाहिए, उसके बाद वह आदमी भी काम करने लग गया था और गुरूजी को छोड़ दिया था, हमे कोई भी काम आसानी से नहीं मिलता है इसलिए आपको उसमे अपनी मेहनत जरूर दिखानी चाहिए,

Read More-अपनी सोच से सीखें 

Read More-कहानी सच्ची राहे 

Best Hindi moral stories for students, हमारी सोच कहानी, अगर आपको यह लगता है की यह कहानी आपके कुछ काम आ सकती है तो आप इसे जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,    

Read More Hindi Story :-

Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी

Read More-पहाड़ी बाबा की रोचक कथाएं

Read More-जादू का किला

Read More-गुफा का सच

Read More-जब उस पार्क में गए

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी