Bandar baccho ki kahani | Baccho ki kahaniya
घर में बंदर बच्चो की कहानी : Bandar baccho ki kahani, सभी बच्चे (baccho ki kahaniya) बहुत ज्यादा डर गए थे जब उन्होंने देखा कि उनके घर में बहुत सारे बंदर आ गए हैं उन बंदर को देखकर बच्चे बहुत ज्यादा डरे हुए थे वह सभी बच्चे बंदरों को भगाना चाहते थे लेकिन उन्हें भगा नहीं पा रहे थे उनसे डर भी रहे थे इसलिए उन्हें भगाने में वह नाकामयाब हो रहे थे.
घर में बंदर बच्चो की कहानी : Bandar baccho ki kahani
जब भी बच्चे बंदर (Bandar) की और आगे बढ़ते तभी बंदर भी उनकी और आगे ही बढ़ रहे थे जिसके कारण बच्चे बहुत ज्यादा डर चुके थे और वह घर के अंदर नहीं जा सकते थे उन सभी बच्चों को यह बात समझ में नहीं आ रही थी कि बंदर उनके घर में कैसे गए होंगे जबकि घर का दरवाजा तो बंद था तभी मोहन ने कहा कि मैंने ही दरवाजा खोला था मुझे याद नहीं रहा था कि दरवाजा बंद भी करना था
मैं दरवाजे को खोल कर चला गया था जिसके कारण सभी बंदर (Bandar) घर के अंदर आ गया था बच्चे समझ गए थे कि यह बंदर यहां पर कैसे आ गए लेकिन अब हमें बंदर को बाहर घर से निकालना ही होगा नहीं तो यह हमारा सारा सामान चारो और भिखेर देंगे, सभी बच्चे सोच रहे थे कि बंदर को कैसे घर से बाहर निकाला जाए मगर कोई भी इस बात को समझ नहीं पा रहा था क्योंकि बंदर घर के अंदर थे सभी बचे बाहर इंतजार कर रहे थे
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
जब भी कोई बच्चा घर के अंदर जाता तभी बंदर उसकी ओर दौड़ने लगते जिसकी वजह से बच्चे अब डर के मारे बाहर ही थे कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था तभी बच्चों ने सोचा कि हमें किसी की मदद लेनी चाहिए वह पास ही में एक आदमी के पास गया और कहने लगे कि हमारे घर में बहुत सारे बंदर आ गए हैं हम उन्हें निकालना चाहते है लेकिन वह हमारे घर से निकलने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं इसलिए आप हमारी मदद कर दीजिए आदमी कहने लगा कि ठीक है मैं तुम्हारे साथ चलने के लिए तैयार हु
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
आदमी उनके घर गया तो देखा कि बहुत सारे बंदर घर के अंदर हैं उन सभी को बाहर निकालना इतना आसान नहीं था लेकिन कोशिश तो करनी होगी अगर बाहर नहीं निकलेंगे तो सारा सामान चारों ओर फैला देंगे तभी आदमी घर के अंदर जाता है और सभी बंदर को भगाने की कोशिश करता है जिससे कि वह बंदर बाहर चले जाएं और एक-एक करके सभी बंदर बाहर की ओर भागने लगते हैं इस प्रकार कुछ ही देर बाद सभी बंदर बाहर आ जाते हैं और सभी बच्चे खुश हो जाते हैं
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी
क्योंकि उनके घर से सभी बंदर बाहर आ गए थे अब उन्हें बहुत अच्छा लग रहा था कि बंदर वहां से चले गए हैं उसके बाद आदमी ने कहा कि तुम्हें जब भी कहीं बाहर जाना होता है तो अपने घर के सभी दरवाजे बंद करके जाना चाहिए इससे कभी भी कोई जानवर अंदर नहीं जाएगा बच्चे इस बात को समझ गए थे कि हमें कभी भी अपना घर खुला छोड़कर नहीं जाना चाहिए और आगे से इस बात का ध्यान रखेंगे
कहानी का मोरल :-
इसलिए बच्चों तुम्हें भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए जब भी तुम घर से बाहर जाओ तो अपने घर के सभी दरवाजे बंद करके जाना चाहिए, घर में बंदर बच्चो की कहानी : Bandar baccho ki kahani, अगर आपको यह baccho ki kahaniya कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
Read More Hindi Kids Story :-