Baccho ki kahaniya | Baccho ki kahani | Bachon ki kahani in hindi
गांव में शेर हिंदी कहानी :- baccho ki kahaniya, baccho ki kahani, एक शेर ने पूरे गांव में अपना डर फैला रखा था सभी लोग उस शेर से परेशान थे उसे पकड़ने के लिए बहुत बार प्रयास किया लेकिन फिर भी कुछ नहीं हो पाया गांव वाले बहुत ज्यादा डरे हुए थे शेर बहुत ही चलाक था वह बड़ी चालाकी से अपने शिकार को पकड़ता था और खा जाता था
गांव में शेर हिंदी कहानी :- baccho ki kahaniya 2024
उसी गांव में एक बहुत ही बूढ़ा आदमी रहता था उस बूढ़े आदमी ने कहा की क्या कोई उसे पकड़ नहीं सकता वह हमारे गांव पर हर दूसरे दिन आकर हमला करता है और किसी न किसी को लेकर जाता है हमारा तो इस गांव में रहने का मन भी नहीं करता है घर से बहार बच्चों (baccho ki kahaniya) का निकला भी मुश्किल हो रहा है
चालाक किसान किड्स कहानी
खेत पर भी जाना बहुत जयादा डरवाना साबित होता है कही शेर का हमला न हो जाए ऐसी डर से पूरा गांव परेशान था वो कहते है न की जेहा बड़े-बड़े आदमी काम नहीं आते है वहा छोटा आदमी काम आ जाता है उसी गांव से एक दिन मंद बुद्धि आदमी गुज़र रहा था और उसने देखा की कोई भी आदमी इस गांव में नज़र नहीं आ रहा ऐसा वैसे होता तो नहीं है लेकिन शायद सभी लोग सो रहे होंगे इसलिए अभी बहार नहीं आ रहे उस आदमी ने एक घर के दरवाजे को खटखटाया और अंदर से आवाज आयी की कौन है
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
उस आदमी ने कहा की में हू अंदर से आवाज आयी की में कौन उसने कहा की में आदमी हू और मुझे दूसरे गांव जाना का रास्ता पूछना था तुम्हे पता है तो बता दो दरवाजा खुला और अंदर से आदमी आया और उसने कहा की यहां से भाग जाओ नहीं तो शेर आ जाएगा और तुम्हे पकड़ लेगा उस आदमी ने कहा की मेने पहले कभी शेर नहीं देखा और वह दीखता केसा है उस आदमी ने कहा की वो छोड़ो तुम कही जाकर छिप जाओ नहीं तो मारे जाओगे पर वो आदमी नहीं माना और आगे की और चल पड़ा थोड़ी दुरी पर गया ही था की सामने शेर खड़ा था
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
उसे देख कर उस आदमी ने कहा की अच्छा ये शेर है में तो कुछ और ही समझ रहा था पर ये तो हाथी से बहुत छोटा है हाथी पर भी मेने बहुत बार सवारी की है आज इसकी बारी है शेर ने उस पर हमला किया तो वह बच गया इस बार उसने एक बड़ा पत्थर हाथ में ले लिया और कहा की अगर तुम मुझे नहीं बैठने दोगे तो तुम्हे नहीं छोडूंगा, इस बार वह हमले के लिए तैयार था और जैसे शेर उस पर कूड़ा तो उसने शेर के सर पर पत्थर से वार कर दिया और शेर वही मर गया और उस आदमी ने कहा की कहा था न की अगर नहीं बैठने दोगे तो मार दूंगा और शेयर जब मर गया तो सभी लोग उसके पास आये और उसके इस काम के लिए धन्यवाद दिया और वह आदमी आगे बढ़ गया
छोटा जादूगर किड्स कहानी
दोस्तों मुसीबत अक्सर छोटी होती है लेकिन हम उसे बड़ा मानते है और कभी भी उससे पीछा नहीं छुड़ा पाते इसलिए मुसीबत को हमेशा छोटी ही माने तभी हम जीत सकते है, आप अगर किसी भी मुसीबत को दूर करने के लिए ठान लेते है तो आप उसे दूर कर सकते है हम इस बात को जानते है मगर कुछ लोग समझते नहीं है, गांव में शेर हिंदी कहानी, baccho ki kahaniya, baccho ki kahani, bachon ki kahani in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे शेयर करे और हमे भी बताये
लोमड़ी और शेर की कहानी
baccho ki kahaniya, baccho ki kahani, दादी जब बच्चों को एक कहानी सुनाती है तो वह सभी यही चाहते है की आज दादी सभी कहानी हमे सूना दे मगर ऐसा नही होता है, हर रोज एक ही कहानी कही जा सकती है यह कहानी एक लोमड़ी की है जिसने शेर को भी सबक सीखा दिया था क्योकि शेर यही सोचता था की वह बहुत ज्यादा हिम्मत वाला है और वह किसी से नहीं डरता है एक दिन लोमड़ी शेर के पास आती है, (baccho ki kahaniya)
आठ सबसे अच्छी कहानी
शेर लोमड़ी को देखता है और कहता है की तुम यह पर क्या आकर रही हो अगर मुझे गुस्सा आ गया तो तुम्हे कोई नहीं बचा सकता है क्योकि में जंगल का राजा हु और सभी जानवर मुझसे डरते है लोमड़ी कहती है की अब मुझे कोई डर नहीं है क्योकि तुमसे भी बड़ा कोई आया है वह तुमसे भी महान है यह बात सुनकर शेर कहता है की अगर तुमने किसी और के बारे में मुहसे कहा तो चाह नहीं होगा लोमड़ी कहती है की में नहीं कहती हु तो कोई बात नहीं है
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी
लेकिन जंगल के सभी जानवर तो यह बात कहते है उनका क्या किया जा सकता है यह बात सुनकर शेर कहता है की तुम ज्यादा ही बोल रही है अब मुझे उसके पास ले चलो उसके बाद देखते है की कौन ज्यादा हिम्मत रखता है लोमड़ी कहती है की ठीक है मेरे साथ चलो शेर जाता है और कहता है की यह गुफा किसकी है वह लोमड़ी कहती है की इसमें तो वह रहता है शेर कहता है की तुम यही पर रुको में अभी आता हु शेर गुफा में जाता है और सभी जानवर मिलकर गुफा का रास्ता बंद कर देते है शेर कभी वापिस नहीं आता है
राजा और रानी की अच्छी कहानी
baccho ki kahaniya | baccho ki kahani, इसलिए बच्चो कभी भी इस बात का घमंड नहीं करना चाहिए की तुम सब कुछ हो और तुमसे बेहतर कोई नहीं है यही बात शेर के दिमाग में थी और वह गुफा मे फंस गया था सभी बच्चो को लोमड़ी और शेर की कहानी बहुत पसंद आयी थी, baccho ki kahaniya, baccho ki kahani, bachon ki kahani in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे शेयर करे और हमे भी बताये
राजा और शेर बच्चो की कहानी
baccho ki kahaniya, baccho ki kahani, bachon ki kahani in hindi, राजा अपने महल से निकलर नगर का जायजा लेने गए थे उन्हें यह सब कुछ पता करना था की नगर में सा ठीक चल रहा है राजा को यह सब जानने में बहुत समय बीत गया था इसलिए राजा ने सोचा की थोड़ा आराम कर लिया जाये but नगर से दूर जाकर यह सब कुछ करना चाहिए, इसलिए वह जंगल की और जाते है जंगल की शान्ति से राजा को बहुत अच्छा लगता है but राजा नहीं जानते थे की यहां पर शेर भी आ सकता है राजा आराम करने लगते है
परियों की कहानी में राजकुमार
कुछ समय बाद ही राजा को नींद आ जाती है, वह नहीं जानते है की
उनको शेर से खतरा हो सकता है, राजा एक अच्छा सपना देखता है
तभी राजा सपने में देखता है की एक शेर आ गया है
वह उन पर हमला करने वाला है राजा शेर से कहता है की तुम्हे क्या चाहिए
मेने तो तुम्हारे लिए कोई भी समस्या नहीं बनाई है,
शेर कुछ नहीं कहता है सपने में राजा शेर से बहुत अधिक डर जाता है
जिससे उनकी आँखे खुल जाती है वह देखते है की
शेर उनके सामने खड़ा है but एक बाबा राजा के पास खड़े है,
राजा का सपना सच हो गया था वह शेर राजा पर हमला नहीं करता है
वह वापिस चला जाता है तभी राजा कहते है की
यह सब कुछ क्या हो रहा है वह बाबा कहते है की
आप चिंता न करे वह शेर चला गया है
बाबा कहते है की वह जंगल में रहता है
इंसान को देखकर बहुत गुस्सा हो जाता है तभी राजा पूछते है की
आपने उसे कैसे दूर किया है बाबा कहते है की में जानवरो की भाषा जानता हु,
अब राजा को समझ आ गया था उसके बाद राजा बाबा का शुक्रिया करते है,
लड़के की मेहनत नयी कहानी
baccho ki kahaniya, baccho ki kahani, bachon ki kahani in hindi, but बाबा कहते है, की आप बहुत अच्छे राजा है, जो सभी का भला करते है उन्हें भगवान मुसीबत में नहीं देख सकते है, जो अच्छे कार्य करते है उनके साथ हमेशा भगवान होते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,
सैनिक और शेर की कहानी :- baccho ki kahaniya 2024
वह सैनिक बहुत अच्छा था. जबकि वह सभी की बहुत मदद करता था/ राजा इस बात को जानता था. जब तक वह सैनिक है. तब तक कुछ नहीं हो सकता है. क्योकि वह राजा उस सैनिक को सेनापति बनाने की सोच रहा था./ वह सैनिक बहुत ईमानदार और समझदार है. वह सभी समस्या को आसानी से समझ सकता था. राजा की जान उस सैनिक ने बहुत बार बचाई थी.
आठ सबसे अच्छी कहानी
एक दिन की बात है. राजा शिकार पर जा रहे थे. उनके साथ सिर्फ वही सैनिक था. क्योकि राजा उस पर आँख बंद करके यकीन कर सकते थे. इसलिए राजा को कोई भी समस्या नहीं थी. राजा शिकार कर रहे थे. तभी वह एक शेर पता नहीं कहा से आ गया था. राजा उस पर तीर चलाने वाले थे. मगर वह बच गया था. अब शेर का गुस्सा बढ़ गया था. वह राजा पर हमला करने आ रहा था. मगर वह सैनिक बीच में आ गया था.
वह उस राजा को बचा लेता था. अब वह सैनिक और शेर ही थे. वह शेर गुस्से में था. मगर सैनिक उसे राजा के पास आने नहीं देना चाहता था. वह शेर को मारता है. मगर सैनिक घायल हो जाता है. राजा को बहुत चिंता होती है. क्योकि वह सैनिक उसके लिए बहुत ख़ास था. उस सैनिक का इलाज होता है. मगर सभी लोग देखते है. वह राजा उस सैनिक की बहुत चिंता कर रहा था. कुक्ष्च समय बाद उस सैनिक को सेनापति बना दिया जाता है.
दो शेर की नयी कहानी
baccho ki kahaniya, baccho ki kahani, bachon ki kahani in hindi, क्योकि वह बहुत समझदार और सेना को अच्छे से नियंत्रण कर सकता था. यह कहानी सिर्फ हमे यह कहती है. अगर हम जीवन में अच्छा कार्य करते है. वह कार्य हमारे जीवन पर बहुत अच्छा प्रभाव डालता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Kids Story :-