Akbar aur birbal ki hindi kahani
बीरबल के प्रति राजा की चिंता कहानी, Akbar aur birbal ki hindi kahani, सभी दरबारी महल में बैठे हुए थे तभी बीरबल को कुछ याद आया और बीरबल जी महल से बाहर जाने लगे सभी दरबारियों को यह लग रहा था कि बीरबल जी इस वक्त कहां जा रहे हैं.
बीरबल के प्रति राजा की चिंता कहानी : Akbar aur birbal ki hindi kahani
अभी तो Akbar भी नहीं आए हैं कुछ देर बाद राजा आते हैं और सभी दरबारी वहीं पर मौजूद होते हैं राजा पूछते हैं कि birbal अभी तक नहीं आए तभी सैनिक आता है और कहता है कि बीरबल जी तो अभी अभी अपने घर पर गए हैं Akbar सोचते हैं कि birbal जी मुझे बिना बताए चले गए और हमें किसी बात पर चर्चा करनी थी इसलिए उन्होंने सैनिक को बुलाया और कहा कि बीरबल जी के घर जाओ और उन्हें जल्दी बुला कर लेकर आओ सैनिक बीरबल जी के घर जाता है but बीरबल जी घर पर नहीं मिलते हैं ऐसा कैसे हो सकता है बीरबल जी तो घर के लिए निकले थे
but अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं सैनिक वापस लौट जाता है और राजा से इस बारे में बात करता है कि birbal जी घर पर नहीं है जबकि मैं तो उनके घर से ही आ रहा हूं Akbar को इस बात की चिंता होती है कि birbal जी यहां से निकले थे but अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं ऐसा कैसे हो सकता है तभी उन्होंने सेनापति को बुलाया और कहा कि बीरबल जी का जल्द से जल्द पता लगाओ Because हमें किसी समस्या पर विचार करना था और बीरबल जी अभी तक भी नहीं आए हैं सेनापति बीरबल जी को देखने के लिए जाते हैं
Because उन्हें यह बात नहीं पता है कि birbal जी कहां जा सकते हैं तभी उनके घर पहुंचते हैं और उनके पड़ोसी से बात करने की कोशिश करते हैं but कोई भी बीरबल जी के बारे में सही बात नहीं बता पा रहा था सेनापति को कुछ भी समझ में नहीं आता तभी सेनापति वापस जा रहे होते हैं और उनसे एक रास्ते में जाते हुए आदमी मिलता है सेनापति बीरबल के बारे में पूछते हैं तो वह आदमी कहता है कि मैंने बीरबल जी को अभी अभी इसी रास्ते से जाते हुए देखा है but यह बात नहीं पता है कि किस जगह पर गए हैं
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
अगर आप सीधे रास्ते पर जाते हैं तो आपको birbal आगे नजर आ सकते हैं जब सेनापति बीरबल जी को देख लेते हैं और कहते हैं कि अभी अभी आपको Akbar ने बुलाया है तभी birbal जी कहते हैं कि ठीक है मैं आपके साथ चलता हूं उसके बाद बीरबल सेनापति के साथ महल निकल जाता है जब राजा पूछते हैं कि जब आप दरबार में आए थे तो आपको यहां से नहीं जाना चाहिए तो हमें किसी समस्या पर विचार करना था और आप यहां से निकल गए थे
तभी birbal जी ने कहा कि मैं यह देखना चाहता था कि Akbar मेरी कितना कितनी चिंता करते हैं अगर आप मेरी चिंता ना करते तो आप कभी भी सेनापति को मुझे देखने के लिए नहीं भेजते जबकि मैं किसी समस्या में भी नहीं था आपने सेनापति को भेजा इसलिए आप मेरी बहुत चिंता करते हैं Because आपका सैनिक मेरे घर पर आया था but मैं वहां पर नहीं था उसके बाद आपने सेनापति को बुलाया और मुझे खोजने के लिए कहा और मैं आपके सामने हूं
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
तभी Akbar ने कहा कि मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं इसलिए मैं किसी भी समस्या में तुम्हें नहीं देख सकता यही कारण है कि मैंने सेनापति को भेजा था जिससे कि तुम्हारा पता लगाया जा सके बीरबल इस बात को जानते हैं कि Akbar उनकी बहुत परवाह करते हैं इसी वजह से बीरबल जी हमेशा उनकी हर समस्या को दूर करने के लिए तैयार रहते, बीरबल के प्रति राजा की चिंता कहानी, Akbar aur birbal ki hindi kahani,अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
Read More Akbar birbal ki kahani :-
अकबर और बीरबल की सात नयी कहानी
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
Read More kahani :-
तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी