भूत की बात हिंदी कहानी, bhoot story in hindi

Author:

Bhoot story in hindi | Ghost stories in hindi

Bhoot story in hindi, यह बात उन दिनों की है, जब ज्यादा साधन नहीं हुआ करते थे, लोग पैदल ही अपने गांव जाया करते थे, कुछ गांव में तो आज भी साधन नहीं है, और उन्हें बहुत जयादा चलना पड़ता है, इस बात को बहुत साल बीत गए है, शायद यह बात भूलने पर भी भुलाई नहीं जा सकती थी,

भूत की बात हिंदी कहानी :- Bhoot story in hindi

ghost story.jpg
ghost story

मेरा बचपन्न का दोस्त भी मेरे साथ ही हमारे गांव में जा रहा था, जब हम दोनों बस से उतरे तो शाम हो गयी थी, बस से उतने पर हमने बहुत खोजै की कोई सवारी मिल जाय पर कोई भी साधन हमे नज़र नहीं आ रहा था, गांव का रास्ता जहा पर हम थे उससे लगभग तीन किलोमीटर का था, अब हमारे पास पैदल जाने के सिवाए और कुछ भी नहीं सूझ रहा था, हम दोनों पैदल ही गांव की और चल दिए,

वो भूतिया रास्ता

अब अँधेरा भी होने लगा था, हम दोनों बाते करते हुए जा रहे तभी किसी ने पीछे से आवाज लगायी पर हमने सोचा की कौन है जो हमे जानता है, हमने पीछे देखा तो कोई भी नहीं था, पर आवाज हम दोनों को आयी थी, क्योकि उसने हमे हमारे नाम से आवाज लगायी थी, इस बार हमने ज्यादा गुर नहीं किया था, और आगे की और चल रहे थे,

 

तभी फिर से आवाज आयी की रुक जाओ में भी आ रहा हु, हमने पीछे देखा पर कोई नहीं था, इस बार हमने सोचा की आवाज आती है पर होता कोई नहीं है, ऐसा केसा हो सकता है, मेरा दोस्त थोड़ा घबरा रहा था, उसने पूछा की क्या तुम्हारे गांव में कोई भूत है, उसकी बात सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा था, क्योकि अब हमारे बीच कोई भूत है, पर विस्वास करना थोड़ा मुश्किल था,

डायन की डरावनी कहानी

हमे एक पल में तो लगा की कोई हमे डरा रहा है, लेकिन कौन है, जो हम दोनों के नाम जनता है,  जबकि मेरा दोस्त तो पहली बार यहां पर आया है, उसे तो कोई यहां पर नहीं जानता है, हम दोनों सोच ही रहे थे, की हमे विचार आया की यहां से हमे चलना चाहिए हमे नहीं पता है की वो कौन है, और हमे जानना भी नहीं है,

अनहोनी एक कहानी

हम दोनों ने वहा से भागने में ही भलाई सोची हम दोनों भाग रहे थे, और फिर से आवाज आयी की तुम मुझ से तेज भाग नहीं सकते हो, इस बार हम दोनों समझ चुके थे, और भागने में अपनी स्पीड और तेज कर दी थी, आवाज हमारे पास आती जा रही थी, तभी हम दोनों गांव में आ चुके थे, गांव के अंदर आने पर कोई आवाज नहीं थी, और हम दोनों घर पहुंच चुके थे,

चुड़ैल की कहानी

Ghost stories in hindi, bhoot story in hindi, घर आने के बाद रात को हमने यह बात बताई पर किसी को भी विस्वास नहीं हुआ, क्योकि किसी ने भी पहले ऐसा होते नहीं देखा था, खेर अगले दिन हम दोनों गांव में ही घूमे और दो दिन बाद हम वापिस आ गए थे, उसके बाद जा भी यह बात याद आती है तो थोड़ा डर लगता है लेकिन हम यह नहीं जान पाए की वो कौन है, 

 

गुफा के पास भूत की नयी कहानी :- Ghost stories in hindi

जब भी मन में है भूत का ख्याल आता है तो बहुत ज्यादा डर लगता है

क्योंकि भूत की बात सुनते ही मन में ऐसा लगता है कि

शायद हमारे पीछे कोई भूत आकर खड़ा हो गया है जिसकी वजह से हमें डर लग रहा है

इसलिए बहुत से लोग भूत की बात पर विश्वास नहीं करते हैं

इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि वह लोग बहुत को देख नहीं सकते

पीपल का भूत

जिसकी वजह से उन पर यकीन करना मुश्किल होता है लेकिन यह कहानी एक गांव की है उस गांव में एक पहाड़ी थी जिस पर एक छोटी गुफा थी ऐसा बताया जाता था कि उस गुफा के अंदर भूत रहता है लेकिन बहुत से लोग उस तरफ नहीं जाते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वहां पर भूत हो सकता है और उन पर हमला कर सकता है लेकिन कुछ लोग यकीन नहीं करते थे

 

लेकिन फिर भी नहीं जाते थे क्योंकि उन्हें यकीन नहीं था शायद यह भी एक कारण था कि वह उस जगह पर जाकर नहीं देखना चाहते थे लेकिन उन्होंने बहुत आवाज सुनी थी, उस गुफा से आती थी जिसकी वजह से शायद उन्हें लगता था कि वहां पर भूत हो सकते हैं और उन्हें उस जगह पर जाने पर डर लगता है लेकिन एक दिन की बात है कि एक लड़का वहां पर उस गुफा के पास चला गया था

भूतिया अस्पताल

वह इस बात से अनजान था कि यहां पर कोई भूत रहता है या नहीं जो वह गुफा के पास पहुंचा तो उसे उस गुफा के अंदर एक जानवर नजर आया वह देख नहीं पाया कि वह कौन सा जानवर है और देख कर ही वहां से भागने लगता है क्योंकि उसे पता चल जाता है कि अगर उस पर हमला कर देगा तो शायद वह बच नहीं सकता उसके बाद गांव में आकर इस बात को बताता है और सभी को भी यकीन हो जाता है कि वहां पर कोई भूत नहीं है

खौफनाक जंगल की दास्तां

Ghost stories in hindi, bhoot story in hindi, सभी मिलकर उस गुफा के पास जाते हैं और देखते हैं कि वहां पर कौन सा जानवर है वह जानवर अब वहां पर नहीं था लेकिन लोग समझ चुके थे वहां पर कोई भूत नहीं है वही जानवर वहां पर आवाज करता था जिसकी वजह से उन्हें डर लगता था इसलिए जरूरी नहीं है कि भूत की बात पर विश्वास किया जाए लेकिन बहुत से लोग इस बात को मानते हैं कि भूत होते हैं लेकिन कुछ लोग इस बारे में जानकारी नहीं रखना चाहते क्योंकि शायद उन्हें लगता है कि भूत नहीं होते. 

Read More Bhoot story in hindi :-

Bhangarh ka kila

भूतो का संसार

जब देखीं एक आत्मा

भूत का रहस्य

15 true story of ghost

एक घर की डरावनी कहानी

पुराना महल

दहशत की एक रात कहानी

एक पुराना किला

रात का डरावना सफर

पुराना महल

दहशत की एक रात कहानी

Horror real spirit stories in hindi

Mirror bloody mary real story in hindi

Ghost story of bloody mary in hindi

Queen bloody mary story in hindi

dar ki raat very short story in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.