2 New best story in hindi | Adventure story in hindi
जादुई कटोरा की दो अच्छी हिंदी कहानी, 2 new best story in hindi, adventure story in hindi, एक गरीब परिवार बहुत समय से अपनी गरीबी में जीवन बिता रहा था उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं था हर रोज वह परिवार भगवान् से हमेशा अपने लिए प्राथना करते थे की भगवान् हमे इस मुसीबत से कैसे निकाल सकता है,
जादुई कटोरा की दो अच्छी हिंदी कहानी : 2 New best story in hindi
Best story in hindi, Adventure story in hindi, एक दिन परिवार के मुखिया को एक सपना आया और उस सपने में भगवान् ने दर्शन दिए और कहा की अगर तुम मुसीबत से निकलना चाहते हो तो तुम जंगल में जाना होगा और जंगल में तुम्हे नदी के किनारे पर एक “कटोरा” मिलेगा उस कटोरे से तुम्हे हर रोज खाना मिलेगा और तुम्हारा परिवार कभी भी भूखा नहीं रहेगा
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
इस तरह तुम अपना जीवन बहुत ही खुशाली से बिता सकोगे परिवार का मुखिया बहुत खुश हुआ और अगले दिन नदी के किनारे जाकर उसने देखा की वह “कटोरा” जो की भगवान् ने कहा था वही पर रखा हुआ था उसने वह “कटोरा” उठाया और अपने घर पर ले गया और अपने परिवार को सब कुछ बता दिया की भगवान् ने दर्शन दिए और कहा की तुम्हे एक “जादुई कटोरा” मिलेगा
परिवार ने कहा की अब हमारे बुरे दिन खत्म हुए परिवार ने उस “जादुई कटोरा” से कहा की हमारे लिए बहुत सा खाना लेकर आओ “जादुई कटोरा” धीरे- धीरे भरने लग गया और उन्हें बहुत सा खाना मिल गया ऐसा कुछ ही दिन तक चलता रहा और एक दिन चोर वह पर आ गया और उस परिवार की बाते सुनने लगा और उसे भी “जादुई कटोरा” के बारे में पता चला और वह उसे चुराने के लिए योजना बनाने लगा
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी
जब परिवार सो रहा था उसने वह “जादुई कटोरा” उठाया और बहगने लगा जब चोर काफी दूर आ गया तो उसे लगा की अब तो कटोरा उसके पास है अब उसे कभी भी चोरी नहीं करनी होगी but उसने जब देखा की कटोरा उसके पास नहीं था but वह सोच रहा था कटोरा तो उसने चुराया था पर कहा गया चोर उस घर में गया तो देखा की वह कटोरा तो वही पर रखा हुआ है
चोर की कुछ भी समझ में नहीं आया की यह सब कैसे हुआ उसने फिर से उसे उठाया और भागने लगा चोर अब काफी दूर आ गया था और फिर से उसने कटोरा देखा इस बार भी कटोरा नहीं था अब चोर सब कुछ समझ गया था की वह कटोरा नहीं ले पायेगा Because वह “जादुई कटोरा” था चोर हारकर अपने नगर को वापिस लोट गया वह परिवार अब अपनी खुसी से जी रहा था अब उनके पास खाने की कोई कमी नहीं थी दोस्तों कभी- कभी मुसीबत बहुत जयादा हो जाती but हमे कभी भी हिम्मत नहीं हरनी चाहिए और अपने कर्म करते हुए आगे बढ़ाना चाहिए अगर.
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
अगर आपके अच्छे कर्म है तो आप आपने जीवन में सब कुछ पा सकते है but हमे किसी भी चीज का लालच नहीं करना चाहिए Because अगर आप ऐसा करते है तो एक दिन मुश्किल में भी पड़ सकते है इसलिए हमारे अच्छे कर्म ही जीवन को सफल बनाते है, जादुई कटोरा की कहानी, new best story in hindi, आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
जादुई कटोरा की दूसरी कहानी : Adventure story in hindi
Adventure story in hindi, आज भी हमे खाना नहीं मिल पाया है यह कब तक चलेगा कब तक हमे भूखा रहना पड़ेगा कुछ भी तो समझ नहीं आता है हमारे बच्चे भी भूखे ही सो गए है वह आदमी बहुत परेशान हो गया था वह जो काम करता था उसमे सभी लोगो के लिए खाना नहीं आ सकता था but वह जानता था की भगवान उसकी मदद जरूर कर सकते है but वह हमारी मदद कब कर सकते है, पत्नी कहती है की मुझे नहीं लगता है, की कुछ भी होगा,
वह दोनों बाते करते हुए सो जाते है अगली सुबह ही वह आदमी अपने घर के बाहर एक पौधा लगा रहा था तभी उसे एक “जादुई कटोरा” मिटटी के नादर मिल गया था वह बहुत पुराना लग रहा था वह उसे निकाल लेता है घर के अंदर जाता है अपनी को दिखाता है, वह कहती है की यह क्या है यह तो बहुत गंदा लग रहा है वह आदमी कहता है की जब में पौधा लगा रहा था तभी मुझे यह मिल गया था, वह दोनों उसे साफ़ करते है उसके बाद वह चमक जाता है,
new best story in hindi, adventure story in hindi, वह आदमी कहता है की यह अब बहुत साफ़ हो गया है मुझे यह बाजार में बेच देना चाहिए, शायद हमे कुछ धन मिल जाये पत्नी कहती है, की यह ठीक रहेगा, कुछ समय बाद बच्चे भी जाग जाते है उन्हें भूख लग रही थी वह आदमी कहता है की तुम्हे चिंता करने की जरूरत नहीं है तुम्हे आज खाना मिल जायेगा बच्चे खाने की फरमाईश करते है तभी उनकी नज़र “जादुई कटोरा” पर जाती है वह खाने से भर गया था, यह देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है अब वह उसे नहीं बेच सकते है, बल्कि अब उसे खाने के लिए प्रयोग करते है अब उन्हें हर रोज खाना मिल जाता है अगर आपको यह पसंद आयी है तो शेयर करे,
जादूगर और पहाड़ी की गुफा में जादुई कटोरा :- New best story in hindi
वह जादूगर उस “जादुई कटोरा” को पाना चाहता था क्योंकि वह जानता था कि अगर उसके पास वह “जादुई कटोरा” आ जाता है तो दुनिया में कुछ भी हासिल कर सकता था वह जादूगर अपने लालच की वजह से ऐसा करना चाहता था लेकिन वह इस बात को नहीं जानता था कि वह जादुई कटोरा कहां पर हो सकता है इस बात का पता था की पहाड़ियों के पीछे एक गांव है उस गांव के लोग शायद इस बारे में जानते हैं
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
इसलिए वह जादूगर उस गांव में जाता है और इस “जादुई कटोरा” के बारे में पता करने की कोशिश करता है तभी उसे एक बूढ़ा आदमी मिलता है जो कि इसके बारे में जानता था वह कहता है कि तुम जिस पहाड़ी को देख रहे हो उसी पहाड़ी में कहीं पर एक ऐसी गुफा है जिसमें यह “जादुई कटोरा” रखा हुआ है कोई भी इस बात को नहीं जानता है क्योंकि वह बहुत ही कीमती है इसलिए कोई भी उसे हासिल नहीं कर सकता यह आसान नहीं है कोई भी जादूगर या आम आदमी वहां पर नहीं जा सकता है
अपने मन से यह विचार निकाल दो कि तुम्हें “जादुई कटोरा” मिल सकता है जादूगर इस बात को सुनकर गुस्सा हो जाता है लेकिन वह जानता है कि गुस्सा करने से कुछ नहीं होगा अगर वह “जादुई कटोरा” को हासिल करना चाहता है तो उसे कुछ ऐसी तरकीब लगानी होगी जिसके बाद “जादुई कटोरा” को पा सकता है उस गांव में एक लड़का था जो बहुत ही मेहनती था उसके बारे में जादूगर को जब पता चला तो सोचने लगा कि वह लड़का मेरे काम आ सकता है इसलिए जादूगर उस लड़के के पास जाता है
वह कहता है कि मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं तुम जीवन में जो चाहते हो वह प्राप्त कर सकते हो लेकिन तुम्हें मेरा एक काम करना होगा अब लड़का कहता है कि आप मुझसे क्या काम चाहते हैं तभी वह जादूगर बताता है कि मुझे उस पहाड़ी में से उस “जादुई कटोरा” के बारे में पता लगाना है लेकिन उसे हासिल करना आसान नहीं है इसलिए मैं तुम्हारी मदद चाहता हूं अगर तुम मेरी मदद करते हो तो उसके बदले में तुम्हें बहुत सारा धन दे सकता हु
जिसे तुम्हारे जीवन में कभी भी कोई परेशानी नहीं होगी लड़के ने सोचा कि अगर जादूगर कि मैं मदद कर सकता हूं तो वह मुझे बहुत सारा धन देगा इसलिए वह जादूगर की बात मान जाता है और जादूगर के साथ उस पहाड़ी की और जाता है जहां पर “जादुई कटोरा” हो सकता है जादूगर और लड़का दोनों पहाड़ी पर पहुंच जाते हैं और जादूगर अपनी जादुई शक्ति से पता लगाने की कोशिश करता है कि वह “जादुई कटोरा” कहां पर हो सकता है
जादूगर कुछ देर बाद पता लगा लेता है कि वह कटोरा उस गुफा के अंदर रखा हुआ है जो कि पत्थरों से बंद है जादूगर उस पत्थर को अपने जादू से हटा सकता है लेकिन इस बात को भी जानता है कि जादूगर उस गुफा के अंदर नहीं जा सकता वह लड़के को अंदर भेजता है और कहता है कि तुम्हें “जादुई कटोरा” जैसे ही मिले उसे लेकर बाहर आ जाना और उसके बाद मैं तुम्हारी सारी इच्छाएं पूरी कर सकता हूं लड़का जादूगर की बात मान जाता है और उस पहाड़ी में से होते हुए इस गुफा की तरफ जाता है
गुफा के अंदर बहुत अंधेरा था लड़का इस बात से नहीं घबराता है वह आगे बढ़ता हुआ जाता है और देखता है कि वह “जादुई कटोरा” कहां पर रखा है कुछ देर बाद उसे वह कटोरा मिल जाता है वह लड़का देखता है कि यह “जादुई कटोरा” के पास बहुत सारी रोशनी जल रही है जिसकी वजह से वह “जादुई कटोरा” चमक रहा है वह ऐसा लगता है कि जैसे सोने से बना हुआ है वह “जादुई कटोरा” के पास जाने की कोशिश करता है तभी उसे एक आवाज आती है कि तुम यह कटोरा नहीं ले जा सकते कोई भी लालच है तो तुम इस कटोरे को कभी नहीं ले सकते
लड़का इस बात को नहीं जानता है बल्कि वह तो इसको जादूगर को देना चाहता है वह उसको “जादुई कटोरा” को उठा लेता है फिर से आवाज आती है कि तुम लालची नहीं हो लेकिन फिर भी “जादुई कटोरा” को लेने आए इसका मतलब तुम यह जादुई कटोरा किसी को देना चाहते हो लड़का कहता है कि यह कटोरा में जादूगर को दूंगा और उसके बाद वह मेरी परेशानी दूर कर देगा तभी फिर से आवाज आती है कि अगर तुम्हें “जादुई कटोरा” उस जादूगर को दोगे तो वह जीवन में सब कुछ हासिल कर सकता है
वह दूसरों पर अत्याचार करेगा जिसकी वजह से सभी लोग परेशान होंगे वह उन पर अपना हर राज चलाएगा जिसके बाद कोई भी इस समस्या को दूर नहीं कर पाएगा लड़के को यह बात समझ में आ गई थी कि जादूगर उसका गलत इस्तेमाल करेगा इसलिए वह “जादुई कटोरा” को वापस वही पर रख देता और बाहर आ जाता है जैसे ही लड़का बाहर आता है वह गुफा का दरवाजा पूरी तरह से बंद हो जाता है उसके बाद कभी नहीं खुलता
जादूगर ने बहुत कोशिश की लेकिन नहीं खुल सका तभी जादूगर ने पूछा कि तुम्हें “जादुई कटोरा” अंदर नजर आया था या नहीं आया था वह लड़का कहता है कि मुझे जादुई कटोरा नहीं मिला उसके बाद वह लड़का अपने गांव वापस चला जाता है क्योंकि जानता है जादूगर का लालच था जिसकी वजह से वह “जादुई कटोरा” को प्राप्त करना चाहता था और अपनी इच्छाओं की पूर्ति करना चाहता था
यह कहानी हमें इस बात की ओर संकेत करती है कि जीवन में हमें कभी भी लालच नहीं करना चाहिए अगर हमसे कोई काम करवाता है और उसके पीछे उसका कोई लालच है तो हमें इस बात का पता लगाना चाहिए और कभी भी उसकी मदद नहीं करनी चाहिए अगर आपको यह new best story in hindi, adventure story in hindi, पसंद है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
Read More Hindi Story :-
Parmatma ke parshad ko koi bhi nhi churah sakta,jai shri ram ki.
nice