Real bhoot ki kahani | Ghost in real life
Real bhoot ki kahani ghost in real life, अगर हम उस भूत की बात करे तो मेरा मन बहुत ही डर जाता है, ऐसा लगता है की वह मेरे सामने आ ही जाएगा, हम अगर “भूत” की बात करे तो हमे बहुत ही डर लगता है Because यह एक ऐसी शक्ति है जिसका अगर एहसास हो जाए तो हमे डर का एहसास होता ही है,
Real bhoot ki kahani, ghost in real life
real bhoot ki kahani, हमारी उम्र उस वक़्त बहुत जयादा नहीं थी हम सभी दोस्त लगभग एक ही उम्र के थे उस समय हमारी उम्र 12 वर्ष की होगी जब हम सभी एक खेत में खेल रहे थे, वह खेत हमारे घर से कुछ दुरी पर था और वह पूरी तरह से खाली था, उसे सभी बच्चो ने खेल का मैदान ही बना रखा था सभी बच्चे शाम होते ही वह पर आ जाते थे और साथ में खेलते रहते थे, अब हम उस वक़्त की बात करते है जब हमे खेलते हुए रात ही हो गयी थी कुछ बच्चे अपने घर चले गए थे जबकि हम कुछ ही दोस्त वह पर खेल रहे थे, तभी मेरा दोस्त अपनी बॉल को अपने हाथ से ऊपर उछाल रहा था और बाते कर रहा था, जब उसके हाथ से बॉल गिर गयी तो ये पता नहीं चला की बॉल कहा पर गयी
हम सभी लोग बॉल को खोजने लगे पर कुछ पता नहीं नहीं चला हमे काफी देर हो चुकी थी पर बॉल का पता नहीं चल रहा था हम बॉल को खोजने में काफी समय लगा चुके थे अब हमने फैसला किया की अब हम बॉल को कल ही देख लेंगे और वह से जाने का फैसला किया, जैसे हम जाने के लिए तैयार हुए तो बॉल अचानक ही हमारे पास आ गयी हम सभी बॉल को देख रहे थे की अब तक हम उसे ढूढ़ रहे थे पर अभी तक नहीं मिली थी अब अचानक कैसे आ गयी तभी मेरे एक दोस्त ने वह बॉल अपने हाथ से काफी दूर तक फेंक दी, कुछ देर बाद बॉल फिर से वापिस आ गयी अब सभी दोस्त बहुत डर गए थे,
real bhoot ki kahani, ghost in real life, अब सभी लोग वहा से भाग गए अब वह पर रुकना कुछ भी ठीक नहीं लग रहा था हमने यह बात सभी को बताई पर किसी ने भी हमारी बात पर विस्वास नहीं किया, कोई हमारी बात माने या न माने पर सच में जो देखा था उससे आज भी डर लगता है अगर आपके पास ऐसी ही कोई घटना है जिसको आप सभी को शेयर करना चाहते है तो आप हमे भेज सकते है हम आपकी कहानी जल्दी ही यहां पर प्रकाशित करेंगे.
कुएँ का भूत हिंदी कहानी :- real bhoot ki kahani
वह कुआं बहुत साल से बंद पड़ा था अब उसमे पानी नहीं था, कोई भी उस कुएँ के पास नहीं जाता था, क्योकि उन्हें लगता था इस कुएँ में “भूत” रहता है, मगर अभी तक किसी ने भी उस “भूत” को देखा नहीं था, मगर उन्हें डर लगता था, यह कुआं एक किसने के खेत के पास था, वह कहता है की यहां पर “भूत” है, इसलिए वह कभी भी उस कुएँ के पास नहीं जाता था, एक दिन की बात है,
दो चोर आते है, वह गांव में चोरी करते है, मगर जब चोरी होती है, वह भागते है लेकिन कुछ लोग उन्हें देख लेते है, वह सभी उन चोरो का पीछा करते है, क्योकि वह चोरी करके भाग रहे थे, वह चोर भागते हुए उस कुएँ के पास जाते है मगर कोई भी आदमी उस कुएँ के पास नहीं जाता है, उन्हें लगता है, यहां पर “भूत” है, वह सभी लोग वापिस चले जाते है, वह चोर उस जगह पर आराम से बैठ जाते है, क्योकि वह समझ जाते है यहां पर कोई नहीं आएगा,
वह चोर चोरी का सामान देखने लगते है मगर उन्हें यकीन नहीं होता है, वह सामान तो कही गायब हो गया है, उनके पास नहीं था, जबकि वह सामान अपने साथ में लाये थे, वह सामान कहा चला गया है, वह सभी जगह पर खोजते है मगर उन्हें कुछ नहीं मिलता है, उनकी यह चोरी विफल हो गयी थी, अब उनके पास कुछ भी नहीं था, वह चोर खाली हाथ चले गए थे लेकिन वह सामान कहा गया था, यह बात चोर को समझ नहीं आयी थी, लेकिन वह चोर समझ रहे थे यह अपर जरूर कोई “भूत” रहता है, हमे यहां से जल्दी जाना चाहिए,
real bhoot ki kahani, वह दोनों चोर चले जाते है, सुबह हो जाती है जिस किसान के खेत के पास वह कुआं था उसके खेत में वह सारा धन पड़ा हुआ था, जोकि चोर ने चुराया था, वह गांव का धन वापिस मिल गया था यह कैसे हुआ था कोई भी नहीं जानता था, लेकिन उन्हें लगता था की शायद यह कुएँ के “भूत” का काम होगा, शायद वह कुएँ का “भूत” उनकी मदद ही कर रहा था,
अजीब रास्ते की भूत कहानी : Real bhoot ki kahani
real bhoot ki kahani, रात बहुत अधिक हो गई है हमें जल्दी अपने घर पर वापस चलना चाहिए Because अगर हम देरी से पहुंचे तो यह अच्छी बात नहीं होगी वह बहुत देरी से घर पर जा रहे हैं जिसकी वजह से घर पर इस बारे में पूछा जाएगा इसलिए हमें जल्दी ही घर पर पहुंच जाना चाहिए आज हम पहले से ही लेट हो गए हैं,
जल्दी जाने के चक्कर में यह भी समझ में नहीं आया कि हमने कौन सा रास्ता ले लिया था जबकि हमें तो घर पहुंचने की बहुत जल्दी लगी हुई थी इसलिए हमने अधिक ध्यान नहीं दिया और उस रास्ते से जाने लगे जै जिससे हम कभी भी नहीं गए थे कुछ समय बाद ही हमें पता चला कि है रास्ता ठीक नहीं है Because आगे जाकर यह रास्ता बंद था यह देखकर बहुत परेशानी हो गई थी Because आगे से रास्ता बंद हो चुका था और अब हम घर पर नहीं जा सकते थे हमें फिर से वापस आना होगा और घर की ओर चलना होगा
जबकि बात ठीक नहीं है Because हम बहुत अधिक रास्ता तय कर चुके थे जिसकी वजह से अब हमें बहुत अधिक देरी से घर पहुंचा जाएगा हम दोनों घर वापस जाने के लिए रास्ते से मुड़े तो सामने एक आदमी खड़ा हुआ था आदमी चुपचाप खड़ा हुआ था किसी से कुछ नहीं कह रहा था इसलिए हमने उससे बात नहीं की but जैसे ही हम उसके पास से जाने लगे वह आदमी बुलाने की कोशिश करने लगा उसे क्या चाहिए था हमें इस बारे में नहीं पता हमने पीछे मुड़कर देखा तो वहां पर कोई भी नहीं था
जबकि हम जानते थे कि जब हम घर की ओर जाने लगे थे वह आदमी सामने आया था थोड़ा आगे उसने आवाज लगाई और जैसे हम ने पीछे मुड़कर देखा कोई भी नहीं था यह देखकर में बहुत अधिक डर लग रहा था इसी वजह से हम वहां से भागने में ही अपनी भलाई सोचने लगे Because वह अचानक से कैसे गायब हो सकता है यह बात बहुत ही अजीब लग रही थी जिसकी वजह ठहर नहीं सकते थे और उसके बाद हम दोनों घर पहुंच गए
Real bhoot ki kahani | ghost in real life, But आज भी हम उस बात को सोचते हैं तो मैं बहुत अधिक डर लगता है Because वह आदमी अचानक ही गायब हो गया था जिसके बारे में हमें बिल्कुल भी पता नहीं था कभी भी उस रास्ते को नहीं लेना चाहिए जिसके बारे में हमें ज्ञान नहीं होता है Because हम इससे मुसीबत में पड़ सकते हैं
Read More Ghost Stories in Hindi :-
एक भूतिया हवेली की कहानी भाग-2