nimbu ke fayde for skin in hindi
स्किन के लिए नींबू के फायदे
nimbu ke fayde, नींबू का प्रयोग हम अपने घर में आमतोर पर करते ही रहते है यह हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है और इसके इस्तमाल भी बहुत है, नीबू का उपयोग हम पुरे साल भर करते है, कुछ वस्तु को साफ़ करने मे, हाथो को धोने में, और खाने में, साथ ही सलाद के रूप में कर सकते है.
नींबू के फायदे, बहुत सारे है आइये उन्हें जानते है.
1- अगर आप अपनी मुँह की दुर्गन्ध को दूर करना चाहते है तो आप खाना खाने के बाद नीबू से कुल्ला करे, ऐसा करने से मुँह से दुर्गन्ध नहीं आती है.
2-अगर आप नीबू को सलाद पर डालते है और सलाद बच जाता है तो आप इसे स्टोर करके भी रख सकते है, सलाद खराब नहीं होगा.
3-शरीर की शक्ति को कायम रखने के लिए आप नीबू का प्रयोग कर सकते है, इसके लिए आपको रोजाना नींबू का इस्तमाल करे.
4-वजन को कंट्रोल करने में सहायक है, इसके लिए आप रोजाना सुबह हलके गर्म पानी में नीबू का रस और शहद मिलाकर ले. वजन काफी कंट्रोल होगा. और पेट में होने वाली एसिडिटी भी नहीं होगी.
5-अगर बालों में रोसी हो गयी है तो आप नीबू का रस का इस्तमाल कर सकते है.
6-अगर आपके कपडे और फर्श पर दाग लग जाए तो आप इस पर नीबू का रस इस्तमाल कर दाग को छुड़ा सकते है,
7-अगर आपके गैस बन जाती है तो आप नीबू की फांक में काला नामक और काली मिर्च डालकर हलके से चूसे तो गैस की समस्या दूर हो जाएगी.
8-अगर पेट में दर्द हो रहा तो आप हलके गर्म पानी में एक या दो चम्मच नींबू का रस डालकर पिए आपका पेट दर्द ठीक हो जायेगा.
9-नीबू “nimbu paani”के उपयोग से आप पेट की समस्या को दूर कर सकते है और नियमित इस्तमाल से आप खून को भी साफ़ रख सकते है.
10- नींबू हमारे शरीर का ph मान को कंट्रोल करता है, नींबू में विटामिन सी की मात्रा भी काफी होती है जो की हमारे लिए बहुत ही जरुरी होती है.
11-अगर आपके घुटनो में दर्द है तो आप हलके गर्म पानी में नींबू मिलाकर ले काफी फायदा होगा.
12- नींबू के उपयोग से आप अपनी त्वचा का रूखापन दूर कर सकते है और झुर्रियों को भी कम करने में सहायक होता है.
13- नींबू हमारी आँखों को भी स्वस्थ रखने में कारगर है इसके लगातार इस्तमाल होने पर आँखों की समस्या दू हो जाती है.
14- चेहरे को साफ़ करने में भी नींबू काफी असदार साबित होता है, इसके लिए आप सबसे पहले आप चेहरे को पानी से साफ़ करे साथ ही चेहरे को कपडे से साफ़ करके आप नीबू को हल्के से चेहरे पर लगाए, ऐसा करने से आपके चेहरे के धूल आदि साफ़ हो जाती है और चेहरा भी चमक जाता है.
15-अगर आपके आँखों के नीचे काले घेरे है तो आप नीबू की मदद से आप दूर कर सकते है.
16-nimbu ke fayde, आप नीबू का एक फेस पैक भी बना सकते है इसके लिए आप एक चमच्च दूध का पाउडर, एक चमच्च शहद, एक चमच्च नीबू का रस, और कुछ बुँदे तेल की और सबको मिला ले और चेहरे पर कुछ देर लगाए रखे और पानी से धो ले.
इन्हे भी जरूर जानें:-
⇒प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में