daily pooja vidhi
शिवपुराण के अनुसार प्रत्येक दिन की पूजा कैसे करे
puja vidhi, daily pooja vidhi, pooja vidhi, हम सभी लोग अपने लिए हर सफलता का रास्ता ढूढ़ते ही रहते है क्यों की आज हर व्यक्ति अपनी सफलता के लिए बहुत से उपाय करता है, शिवपुराण में ऐसे ही बहुत से उपाए बताये है, जिन को अपना कर हर आदमी अपना जीवन खुसियो से भर सकता है, हमे इसके लिए प्रतीक दिन के हिसाब से अलग अलग दिन की पूजा और उनसे जुड़े काम करने चाहिए,
सबसे पहले सोमवार का दिन आता है जिसमे आप महालक्षी की पूजा करनी चाहिए, और इस दिन किसी गरीब आदमी को भोजन करना चाहिए इससे आपकी सफलता की राह खुल जायेगी, मंगलवार के दिन महाकाली की पूजा करे और गरीब व्यक्ति को खाना खिलाये इस दिन दान देना भी शुभ माना गया है दान में आप खाना भी दे सकते है और कोई भी दाल का दान कर सकते है, ऐसा करने से आपकी बीमारिया धीरे धीरे दूर हो जायँगे,
बुधवार के दिन भगवान् विष्णु को कोई भी दूध से बानी चीज का भोग लगाना चाहिए इससे भगवान् विष्णु प्रसन्न हो जाएंगे,
गुरुवार के दिन आपको अपने इष्टदेव को खीर का भोग लगाना चाहिए और इस दिन आप वस्त्र आदि को भी रखकर पूजा करना चाहिए, ऐसा करने से आपकी आयु बढ़ेगी,
Read More-तांबे के बर्तन का पानी
शुक्रवार के दिन गरीब किसी भी महिला को खाना या अन्न इनमे से कुछ भी दे सकते है, इसको करने से घर में सुख शान्ति होती है,
शनिवार के दिन आपको शनि देव जी की पूजा करनी चाहिए और शिवलिंग पर तिल के तेल भी चढ़ाना चाहिए और साथ ही किसी भी गरीब आदमी को भोजन करना चाहिए,
Read More-vastu shastra tips in hindi
रविवार के दिन किसी भी गरीब को गुड़ दान में देना चाहिए और सूर्य को जल देना भी शुभ माना गया है इससे आपका शरीर स्वस्थ होगा,
puja vidhi, daily pooja vidhi, pooja vidhi, अगर आप ये सभी उपाए करते है और सफ्ताह के सभी दिनों को दान आदि देते है तो इसके बहुत से फायदे होंगे और घर में खुसिया बढ़ेगी साथ ही आपका शरीर भी स्व्स्थ होगा, और बहुत सी चली आ रही परेशानी भी धीरे धीरे दूर हो जायँगी,
अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो आगे भी शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताएं.
इन्हे भी जरूर जानें:-
⇒प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में