Ulti dast ka ilaj in hindi | loose motion in hindi
ulti dast ka ilaj in hindi, dairya, loose motion in hindi, आज हम आपको बताएंगे उल्टी दस्त का इलाज कैसे करें, उल्टी और दस्त यह किसी भी वजह से हो सकते हैं हमारे खान-पान का नियमित रुप से सही तरीके से ना लेना भी हो सकता है यह हमारे पेट में गैस बन रही हो या कब्ज बन रही हो तो इससे भी उल्टी दस्त होना होता है जब कभी सर्दी या दूषित खाना हम खाते हैं तो उससे भी हमारे उल्टी दस्त हो सकते हैं.
उल्टी दस्त का इलाज : ulti dast ka ilaj in hindi
उल्टी दस्त अगर बहुत ज्यादा हो रहे तो यह समस्या बढ़ सकती है तो इसका इलाज आप घरेलू तौर पर कैसे करेंगे उल्टी दस्त होना या लूज मोशन होना बहुत ही घातक होता है यह हमारे शरीर से बिल्कुल पानी खत्म कर देता है जिससे हमारे शरीर में बहुत सारी समस्याएं आ सकती हैं, अगर आप उल्टी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप नींबू के रस में थोड़ा सा पानी घोलकर आप उसे जल्दी पी लें इससे भी उल्टियां रुक जाती हैं
अगर आप तुलसी के पत्तों का रस निकाल लेते हैं उस बस में थोड़ा सा शहद मिला कर लेते हैं तो इससे भी उल्टियां होनी बंद हो जाती हैं अगर आप उल्टियों को बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप प्याज का थोड़ा सा रस आप एक चम्मच ले लेते हैं तो इससे भी आपके उल्टियां बंद हो जाती हैं
जब गर्मियों में उल्टियां बहुत ज्यादा हो रही है तो आपको एक बर्फ का टुकड़ा लेकर उसे अपने मुंह में रखकर चूसना चाहिए इससे भी उल्टी आना बंद हो जाती हैं अगर आप पुदीने की पत्तियों को तोड़कर उस का रस बना लेते हैं और उस रस को पीते हैं तो इससे भी उल्टियां होना बंद हो जाती हैं
आप दालचीनी या इलायची या लौंग को अपने मुंह में रखकर चूसने पर भी उल्टियां आना बंद हो जाती हैं थोड़ा सा अनार का रस निकाल लीजिए और उसमें धनिया के पत्तों का रस भी मिला लीजिए इस रस को पीने से भी उल्टियां आना बंद हो जाती हैं
अगर आप थोड़ा सा काला नमक नींबू के आधे टुकड़े पर रखकर चूसते हैं तो इससे भी उल्टी आना बंद हो जाती हैं पिसे हुए जीरे का पानी पीने से भी उल्टियां आना बंद हो बंद हो जाती है अगर आप एक गिलास पानी में थोड़ा सा सिरका डालकर पीते हैं तो इससे भी उल्टी आना बंद हो जाती हैं
जब कभी भी आप को उल्टियां हो रही हो तो उसको 10 घंटे तक आप ऐसे कोई भी खाना न खाये जो ठोस हो Because पानी की कमी होने से आपके शरीर में दिक्कत आ सकती है इसलिए जितना हो सके पानी पीजिए
अगर आप शहद और दालचीनी के चूर्ण को आपस में मिलाकर पीते हैं तो इससे भी उल्टी आना बंद हो जाती हैं जब उल्टियां हो रही हो तो आपको ऐसा कोई भी आहार नहीं लेना चाहिए जिसमें बहुत सारे मसाले पड़े हो उल्टियों की कुछ वजह आपके खाने का ना पचना होता है
इसलिए खाना खाने के बाद तुरंत लेटना नहीं चाहिए आपको थोड़ा सा हल्का फुल्का टहलना चाहिए इससे भी आपका खाना पच जाता है उल्टियां होने की संभावना भी बहुत कम हो जाती हैं
दही और खिचड़ी को खाने से दस्त में आराम मिलता है अगर आपके दस्त लग रहे हो तो थोड़ा सा अदरक का रस उसमें नींबू का रस और काली मिर्च मिलाकर पीने से आपके दोस्त बंद हो जाते हैं
अगर आपको दस्त बंद करने हैं तो सौफ और जीरे को थोड़ा सा मिलाकर पीस लीजिए और पीसने के बाद उसे भूल लीजिए और का एक एक चम्मच 2 दिन तक लें इससे भी आपके दोस्त बंद हो जाते हैं
दस्त को बंद करने के लिए केले का सेवन करना चाहिए या सेब का मुरब्बा खाना चाहिए इससे भी दस्त बंद हो जाते हैं जब दस्त लग रहे हो तो दूध से बनी कोई भी चीज नहीं खानी चाहिए और दूध भी नहीं पीना चाहिए दस्त को रोकने के लिए जामुन के पेड़ की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल लीजिए और सेंधा नमक मिलाकर खाने से दस्त में आराम मिलता है
ulti dast ka ilaj in hindi, dairya, loose motion in hindi, दस्त होने पर ओ.आर.एस का घोल दे देना चाहिए इससे भी आपको दस्तों में काफी आराम मिलता है दस्तों को रोकने के लिए आप को चावल का पानी उतार कर उसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर और काली मिर्च डालकर पीने से भी दस्तों में काफी आराम मिलता है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.
Read More Information :-
Read More-गर्म पानी से स्वास्थ्य लाभ
Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे
Read More-कच्चे प्याज के फायदे
Read more-मानसून में बीमारी का इलाज
Read More-सफ़ेद बालों का इलाज
Read More-दिमाग को तेज करे