Hindi Short Stories With Moral for kids
Hindi Short Stories With Moral for kids, असली राजा की पहचान किड्स हिंदी कहानी, राजा सभी को बहुत प्यार करता था, मगर जनता नहीं जानती थी की राजा एक दिन बदल जायेगा, जब जनता ने देखा की राजा वह सभी काम कर रहा है, जोकि उन्हें नहीं करने चाहिए, तो जनता को भी लगता था की अब हमारा कुछ भी होने वाला नहीं है, यह राजा हमारी मदद नहीं करेगा, but यह सब कुछ कैसे हुआ था, कोई भी नहीं जानता था, उस दिन की बता है जब राजा महल में घूम रहे थे उन्हें नींद नहीं आ रही थी, तभी राजा ने देखा की एक आदमी महल के पास खड़ा हुआ है,
Hindi Short Stories With Moral for kids – असली राजा की पहचान किड्स हिंदी कहानी
Hindi Short Stories With Moral for kids, राजा उसे देखने जाते है, but वह कोई और नहीं था बल्कि उनकी शक्ल का आदमी था, वही से राजा भी बदल गया था, वह आदमी राजा को पकड़कर ले गया था, उनकी जगह पर आ गया था, उसी महल में एक आदमी करता था जोकि राजा के सभी काम करता था, उसने सेनापति को बताया था की मुझे नहीं लगता है की यह वही राजा है Because इनकी शक्ल तो राजा की तरह है मगर एक ख़ास बात है जोकि मेने देखी है, सेनापति ने पूछा की तुम वह बात मुझे कह सकते हो, (Hindi Short Stories With Moral for kids)
वह आदमी कहता है की हमारे राजा सभी काम अपने दाए हाथ से करते है but यह तो अपने कमा उलटे हाथ से करता है यह बात सेनापति भी जानते थे की राजा हमारे सीधे हाथ का प्रयोग करते है, अब सेनापति को भी लगता है, की यह हमारे राजा नहीं है, अब असली राजा को पता लगाना बहुत जरुरी था सेनापति ने राजा पर नज़र रखनी शुरू कर दी थी, एक दिन रात के समय में राजा महल से चले जाते है, सेनापति भी उनके पीछे जाते है, तभी उन्हें पता चलता है की कुछ दुरी पर एक पहाड़ी पर असली राजा है,
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
Hindi Short Stories With Moral for kids, अब सेनापति को उन्हें छुड़ाना था, सेनापति सैनिक के साथ आते है, वह असली राजा को अपने महल की और ले आते है, इस तरह असली राजा को वापिस ले आया गया था, अब जनता को पता चल गया था की असली राजा कौन है, वह अपने राजा को वापिस देखकर बहुत खुश थे, इस तरह उस आदमी की वजह से पता चल गया था, की वह अपने राजा को बहुत अच्छे से जानता था, तभी यह समस्या दूर हो गयी थी, हमारी एक आदत हमारे बारे में सब कुछ बता सकती है,
राजा और सेनापति की हिंदी किड्स कहानी
Hindi Short Stories With Moral for kids, सेनापति नगर में सब कुछ पता करने गए थे Because राजा ने उन्हें भेजा था but राजा को परेशानी इस बात की थी की अभी तक सेनापति नहीं आये थे, वह किस जगह पर रह गए थे, राजा को अभी तक कोई जानकारी नहीं थी, राजा सेनापति का इंतज़ार कर रहे थे, but राजा को अभी तक सेनापति नहीं मिले थे एक सैनिक को बुलाया जाता है उनसे पूछा जाता है की सेनापति अभी तक क्यों नहीं आये है, कोई भी सेनाकी नहीं जनाता है, की सेनापति क्यों नहीं आये है, (Hindi Short Stories With Moral for kids)
कुछ समय बाद ही सेनापति आते है राजा कहते है की तुमने बहुत देर कर दी है, हम तुम्हर इंतज़ार कर रहे थे तभी सेनापति कहते है की हम चारो और से घिर गए है Because दूसरे राजा ने हम पर हमला करने की योजना बना ली है, यह सुनकर राजा ने कहा की हमे क्या करना चाहिए, सेनापति कहते है की वह बहुत अधिक संख्या में है, हम उनका मुकाबला नहीं कर सकते है, राजा बहुत घबरा जाते है Because अब वह क्या कर सकते है, तभी सेनापति कहते है की आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है,
में बहुत देर बाद इसलिए आया हु, की में यह इंतज़ाम करके आया हु हम सभी यहां से आराम से बाहर जा सकते है हम सभी महल के अंदर से बने द्वार से बाहर जा सकते है यह काम मेने बहुत पहले ही कर दिया था Because अगर कोई भी समस्या हमारे सामने आयी तो हम इसका प्रयोग कर सकते थे आज वह दिन आ गया है, राजा सेनापति से कहते है की आपने तो हमारे लिए बहुत कुछ किया है अगर तुम यहां पर नहीं होते तो हम इस मुसीबत से बाहर कैसे निकलते, सेनापति कहते है की अभी बातो का समय नहीं है,
हमे जल्दी ही बाहर जाना होगा Because कुछ समय बाद सैनिक आ जाएंगे, सभी लोग महल के अंदर से बने द्वार से बाहर चले जाते है, सभी लोग अब समस्या से बाहर थे Because वह राजा अगर महल पर हमला कर सकता है तो वह कुछ भी कर सकता है but यह सब कुछ सेनापति की वजह से हुआ था अगर एक सेनापति अच्छा है तो युद्ध भी जीता जा सकता है, वह सब कुछ आसान कर सकता है, but यहां पर सेनापति राजा को बचाकर ले आया था, Because उनकी सेना उनका सामना नहीं कर सकती थी,
Hindi Short Stories With Moral for kids, जीवन में कोई भी परेशानी आ जाए हमे हमेशा सही रास्ते का चुनाव करना चाहिए, जिससे हम आसानी से बाहर निकल सकते है, अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे,
Read More Hindi Kids Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी