Best hindi kahani for kids
Best hindi kahani for kids, मेरी किस्मत अच्छी नहीं कहानी, आज भी भगवान का नाम लेकर जा रहा हूं पता नहीं आज भी मुझे खाना मिलेगा या नहीं हर रोज भगवान का नाम लेकर जाता हूं लेकिन समस्या कम नहीं हो रही है और बढ़ती जा रही है.
मेरी किस्मत अच्छी नहीं कहानी :- Best hindi kahani for kids
Best hindi kahani for kids, मेरी परेशानियों का अंत मुझे नजर नहीं आ रहा अंदर से पत्नी की आवाज आती है कि आज जरूर कुछ ना कुछ करके आना नहीं तो हमारे बच्चे भूखे ही रहेंगे यह बात तुम समझ सकते हो इसलिए तुम्हें आज जरूर खाना लाना है वह इस बात को जानता था और हर रोज यही सोचा करता था कि मेरा काम धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा मगर वह बढ़ने की वजह धीरे-धीरे कम हो गया है
भगवान की मर्जी :-
मेरी समस्याएं कम नहीं हुई है और ज्यादा बढ़ गई है वह भगवान से हमेशा यही कहता था कि मेरी समस्याओं को धीरे धीरे कम कर दीजिए जिससे मेरी परेशानियां कम हो जाए, लेकिन उसे लगता था कि ऐसा होने वाला नहीं है जब तक भगवान की मर्जी नहीं होगी तब तक मेरा काम भी अच्छा नहीं होगा वह अपने काम पर निकल जाता है
वह हर रोज जंगल में जाता था और जंगल में लकड़ियां काटकर उन्हें बेचकर अपना घर चला रहा था
लेकिन हर एक को सूखी लकड़ी चाहिए थी अगर वह गीली लकड़ी लेकर जाता था तो
उसका कोई भी अच्छा दाम नहीं देता था इसलिए वह हमेशा इस बात को सोचा करता था कि
जंगल में इतना सारा पानी पता नहीं कहां से आ गया जिससे कि मेरी परेशानियां बढ़ गई हैं
मुझे अब सूखी लकड़ियां बहुत कम मिलती हैं और इस तरह तो कुछ भी नहीं होगा,
जब तक यह गीली लकड़ी मुझे मिलती रहेगी कोई भी मुझसे लकड़िया नहीं लेगा,
आज भी जंगल में बहुत सारा पानी भरा हुआ था और जंगल के सभी पेड़ पौधे ऐसा लग रहा था.
कुछ देर पहले ही बारिश हुई है उसकी वजह से सभी पेड़ पौधे बहुत गीले हो गए थे
कुछ भी समझ में नहीं आ रहा पत्नी ने कहा था कि आज जरूर धन लेकर आना जिससे कि हम खाना खरीद सकते थे
लकड़ियां बहुत गीली है :-
मगर मुझे नहीं लगता कि आज ऐसा होगा कुछ देर के लिए बैठ जाता है क्योंकि वह जानता है कि कुछ नहीं कर सकता सभी जगह पानी भरा हुआ है और सभी लकड़ियां बहुत गीली नजर आ रही है, सुखी लकड़ी की तलाश में जंगल में चला जाता है जैसे ही वह काफी आगे चला गया तभी वह एक साधु महाराज ऐसे लगता है वह तपस्या कर रहे थे उनके पास कोई भी नहीं था वह आदमी उनके पास जाकर बैठ जाता है और उन्हें प्रणाम करता है
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
साधु महाराज जी अपनी आंखें खोलते हैं और कहते हैं कि तुम कौन हो और यहां पर क्या कर रहे हो वह कहता है कि मैं किस्मत का मारा हूं हर रोज परेशानियों से गुजर रहा हूं मेरी समस्या बिल्कुल भी कम नहीं हो रही और कोई उपाय मेरे सामने मुझे नजर नहीं आ रहा है अगर आप कोई मुझे उपाय बताएं जिससे कि मेरी परेशानियां धीरे-धीरे कम हो जाए तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा घर में बच्चे भूखे बैठे हुए हैं उन्हें खाना नहीं मिल रहा है कभी-कभी ऐसा होता है कि पूरे दिन में भी एक बार भी खाना नहीं खा पाता
वाणी बहुत ही मधुर है :-
रोज मेहनत करता हूं लेकिन मुझे धन की प्राप्ति नहीं हो पा रही है मुझे इतना भी धन नहीं मिल रहा है जिससे कि मैं खाना ला सकूं साधु महाराज सुनकर सोच में पड़ जाते हैं वह कहते हैं मैं तुम्हारी परेशानियां दूर कर सकता हूं तुम सच्चे इंसान हो मुझे ऐसा लगता है तुम्हारी वाणी बहुत ही मधुर है मुझे ऐसा लगता है साधु महाराज जी कहते हैं कि मैं तुम्हें एक चमत्कारी लकडी देता हूं जिससे तुम कुछ भी प्राप्त कर सकते हो जब तुम इसे घर पर ले जाकर कुछ भी मांगोगे तो तुम्हें वह मिल जाएगा इस लकड़ी से कुछ भी मिल सकता है और वह घर चला जाता है
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
जब वह घर पहुंचता है तो पत्नी कहती है कि आज भी तुम खाली हाथ आए हो मुझे ऐसा लगता है कि हमारे जीवन में समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं और आज भी हमें खाना नहीं मिल पाएगा वह आदमी कहता है कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है मैं एक ऐसी चीज लाया हूं जिसे सब कुछ हो सकता है तुम बैठ जाओ मैं तुम्हारे लिए खाना लाता हूं उसके बाद वह लकड़ी निकालता है और उससे कहता है कि हमारे लिए खाने का प्रबंध किया जाए और कुछ ही देर में बहुत सारा खाना आ जाता है सभी लोग भरपेट खाना खाते हैं
धन की मांग :-
पत्नी ने देखा यह तो बहुत ही चमत्कारी लकडी है इसे तो बहुत कुछ हो सकता है लेकिन वह आदमी जानता था कि जब भी हम लालच करेंगे लकड़ी गायब हो जाएगी पत्नी को इसके बारे में पता नहीं था जब रात होती है पत्नी उससे कहती और धन की मांग करती है और जैसे ही वह अपनी मांग करती है लकड़ी गायब हो जाती है वह देखकर डर जाती है और अपने पति को बताती है कि वह चमत्कारी लकडी गायब हो गई है
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
पति ने कहा की तुम्हारे लालच की वजह से हम दोबारा से उसी जगह पर आकर खड़े हो गए हैं जहां पर हम कल थे अगर तुम लालच ना करती है तो ऐसा कभी नहीं होता, पत्नी के कारण वह लकड़ी गायब हो गयी थी इस परेशानी से वह आदमी बहुत ज्यादा ही घबरा जाता है क्योकि अब उसे उस लकड़ी की जरूरत थी मगर अब वह कुछ भी नहीं कर पायेगा वह पत्नी से कहता है की तुम्हारे लालच नहीं करना चाहिए था मगर अब कुछ भी नहीं हो सकता था,
कहानी का मोरल :-
वह फिर से बाबा के पास जाता है, और कहता है की बाबा वह लकड़ी आपके पास आ गयी है बाबा कहते है की मेने आपसे कहा था की लालच नहीं करना चाहिए लेकिन बाबा ने कहा की कोई बात नहीं है, अब जंगल में काफी लकड़ी मिल सकती है आप अपना काम कर सकते है मेहनत जरुरी है, मेरी किस्मत अच्छी नहीं कहानी, Best hindi kahani for kids, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है.
Read More Hindi Kids Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी