टाइम ट्रेवल की घटनाएं, time travel in hindi

Author:

Time travel in hindi

टाइम ट्रेवल की अद्भुत घटनाएं, time travel in hindi हमे उम्मीद है आपको टाइम ट्रेवल की जानकारी पसंद आएगी. time travel सी जुडी सभी जानकारी हम यहां पर पोस्ट करते रहेंगे. यह टाइम ट्रेवल की अद्भुत घटनाएं है देखा जाए तो time travel की बहुत सारी घटनाएं हमारे सामने आई हैं जिनके आधार पर यह कहा गया है कि बहुत से लोग टाइम ट्रेवल करके आ चुके हैं कुछ घटनाओं का जिक्र हमने अपनी पिछली पोस्ट में किया है

टाइम ट्रेवल की अद्भुत घटनाएं : time travel in hindi

time travel.jpg
time travel in hindi

Time travel in hindi, जिन्हें आप पढ़ सकते हैं (टाइम ट्रेवल क्या है) उनके आधार पर यह पता चल जाता है कि टाइम ट्रेवल के दौरान क्या होता है अगर आप जानना चाहते हैं कि time travel के दौरान क्या-क्या हो सकता है (टाइम ट्रेवल की दूसरी घटना) तो हम यहां पर थोड़ा सा इसके बारे में बताना चाहेंगे अगर आप यह सोच रहे हैं कि टाइम ट्रेवल के दौरान आप कोई मशीन के द्वारा ही समय में आगे और पीछे जा सकते हैं तो ऐसा नहीं है

 

Time travel के दौरान आदमी कभी भी किसी भी समय में पहुंच सकता है और जब वह ऐसा करता है तो उसे इस बारे में बिल्कुल भी पता नहीं होता है Time travel की घटना किसी के भी साथ अचानक हो सकती है और उसे इस बारे में ज्ञान भी नहीं होता है और वह टाइम ट्रेवल के दौरान किसी भी समय में समय चाहे भविष्य का हो या भूतकाल का वह वहां पर जा सकता है अब प्रश्न यह उठता है कि वह कब ऐसा कर सकता है अगर हम time travel की बात करें तो इसमें आदमी को बिल्कुल पता नहीं होता है और वह कभी भी ऐसा कर सकता है या हम यह कह सकते हैं कि उसके साथ ऐसा कभी भी हो सकता है

 

Time travel के दौरान अगर मनुष्य यह चाहता है कि मैं अपने मनचाहे समय में पहुंच जाऊं तो ऐसा होना संभव नहीं है जब भी कभी टाइम ट्रेवल चल रहा होता है अगर उस समय में आदमी उस दौरान किसी भी समय में पहुंच सकता है वह अपनी मनचाही जगह पर तो नहीं जाता but वह अपने आने वाले समय में यह बीते हुए समय में जा सकता है ऐसी ही एक घटना एक आदमी के साथ हुई थी जो कि time travel कर के आया है यह बहुत ही अद्भुत घटना है because उस समय जब time travel के दौरान उस समय में गया था तो उसे इस बात का अनुभव हुआ कि वह टाइम ट्रेवल कर रहा है

रहस्मयी मंदिर जहाँ आज भी

हालांकि इस बात पर believe करना थोड़ा मुश्किल होगा but जो वाक्य सामने आए हैं उसी के अनुसार हम कह सकते हैं कि वह आदमी टाइम ट्रेवल करके आ चुका है जब उस आदमी ने यह बताया कि मैं time travel करके आ चुका हूं और मैं एक ऐसा सबूत लाया हूं जिससे आपको believe हो जाएगा कि मैंने टाइम ट्रेवल किया है तो भी इस बात पर यकीन करना बहुत ही मुश्किल हो रहा था बहुत से लोग उस पर believe नहीं कर रहे थे because ऐसा कैसे हो सकता है जब यह कार्य सभी के साथ होता है तू ही सभी लोग इस बात पर यकीन करते हैं

 

But जब यह काम कुछ लोगों के साथ होता है तो यकीन करना थोड़ा सा मुश्किल होता है यह बात एक आदमी की है वह एक दिन अपने किचन की ओर जा रहा था तभी उसने देखा कि किचन में बहुत सारा पानी निकल रहा है उस आदमी ने देखा कि हो सकता है कि पानी की टंकी में कोई छेद हो गया है जिसके कारण पानी निकल रहा है वह उस place पर देखने के लिए गया तब उस आदमी ने देखा कि वहां पर एक अजीब सी रोशनी दिखाई दे रही है और वह रोशनी अंदर की ओर जा रही है वह उस रोशनी के सहारे और अंदर चला गया वह आदमी यह देखना चाहता था कि यह रोशनी कहां से आ रही है

दुनिया के अनसुलझे रहस्य

इसलिए उस रोशनी के पीछे पीछे वह आगे बढ़ता गया और जब वह बहुत अंदर चला गया तो वह एक और अपनी जैसी किचन में निकला जब बाहर निकला तो उसने देखा कि यह तो मेरे जैसी ही किचन है और ऐसा लग रहा था कि उसकी किचन में थोड़ा बहुत बदलाव हुआ है वह इस बात को मानने को तैयार ही नहीं था because वह सीधे अंदर जा रहा था और अंदर जाते हुए भी वह एक और अपनी ही किचन में कैसे निकल सकता है वह खड़ा हुआ और अंदर के कमरों में जाकर देखने लगा तभी जब उसने सारे कमरे देखे तो वह उसका ही घर लग रहा था

मुंबा देवी से जुडी रोचक जानकारी

But कमरों में थोड़ा बहुत बदलाव हुआ था यह बदलाव इसलिए हुआ होगा because वह भविष्य में चला गया था उस आदमी ने उसके बाद अपने आप को ही वहां पर बैठा हुआ देखा और वह यह सोचने लगा कि यह मेरे जैसा दिखने वाला आदमी यहां पर क्या कर रहा है उसके बाद उस आदमी ने उस साल का कैलेंडर देखा और देखा कि वह बहुत साल आगे आ गया है इसका मतलब है वह भविष्य में आया है वह यही सोच रहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है but यह उसके साथ हुआ था दोनों ने साथ में खड़े होकर तस्वीर खिंचवाई वह दोनों एक साथ तस्वीर में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं

टाइम ट्रेवल क्या है

उसके बाद दोनों वहां पर गए जहां से रौशनी से निकल रही थी रोशनी अभी भी निकल रही थी उसके बाद वह आदमी उसी रोशनी के सहारे अपने वर्तमान में आ चुका था और उसके बाद उसने अनुभव किया कि भविष्य में जाया जा सकता है लेकिन यह कभी भी किसी के भी साथ हो सकता है उसने आकर वह तस्वीर सभी को दिखाई but किसी को भी इस बात पर believe नहीं हो रहा था

अचानक जहाज गायब हो गए

उसके कुछ क्षण बाद ही वह रोशनी फिर से वहां से गायब हो चुकी थी अब कोई भी रोशनी नहीं थी उस आदमी का मानना यह है कि कोई मेरी बात माने या ना माने मुझे से कोई फर्क नहीं पड़ता है but मैं भविष्य में गया था और अपने आप से ही मिलकर वापस आया हूं यह वह बात अपने मन से जानता है कि सच है but दूसरे इस बात पर believe नहीं करते हैं इस घटना से यह पता चलता है कि टाइम ट्रेवल के अनुसार आदमी किसी भी समय में जा सकता है But अपनी मर्जी से नहीं जा सकता जब time trave चल रहा है तभी वह ऐसा कर सकता है.

टाइम ट्रेवल की दूसरी घटना

दिमाग तेज करने की ट्रिक

अगर आपको टाइम ट्रेवल की अद्भुत घटनाएं, (time travel in hindi) जानकारी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, अगर आप चाहते है की आप ऐसी ही जानकारी मिलती रहे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में सूचित करे और हम आपके लिए बहुत सी जानकारी यहां पर पोस्ट करेंगे.

Read More Post :- 

मानव से जुडी रोचक बातें

जल महल की जानकारी

भारत के अद्भुत स्थान की जानकारी

बर्फ गड्ढे की जानकारी

पशु और पक्षी को मिली सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.