short stories of akbar and birbal in hindi with moral, पोटली किसकी है बीरबल की कहानी

Author:

short stories of akbar and birbal in hindi | पोटली किसकी है बीरबल की कहानी

short stories of akbar and birbal in hindi with moral, पोटली किसकी है बीरबल की कहानी, बीरबल जी के पास एक आदमी आता है, वह बहुत परशान लग रहा था, उस वक़्त बीरबल जी खाना खा रहे थे, वह उस आदमी को देखकर उठ जाते यही वह उससे पूछते है की तुम परेशान क्यों हो.

short stories of akbar and birbal in hindi : पोटली किसकी है बीरबल की कहानी

akbar and birbal.jpg
akbar and birbal

short stories of akbar and birbal in hindi with moral, पहले तुम आराम से बैठ जाओ उसके बाद तुम मुझे अपनी समस्या बता सकते हो, वह आदमी कहने लगा की आप मेरी समस्या को दूर कर सकते हो, आप ही हो जिनके पास में कुछ आस लेकर आया हु, “बीरबल” जी कहते है की ठीक है तुम मुझे अपनी समस्या बता सकते हो, वह आदमी कहता है की कल में अपने खेत की फसल बेचकर धन साथ में लेकर आ रहा था

 

तभी मेरा पड़ोसी आया और मेरे हाथ से धन की पोटली लेकर भाग गया था मेने उसका पीछा किया था but मुझे जब उसका पता चला की वह तो मेरा पड़ोसी है तो मेने सोचा की उसके घर जाकर अपना धन वापिस ले सकता हु, मगर वह मेरा धन वापिस नहीं कर रहा है वह कहता है की वह पोटली उसकी है और उस पोटली का धन भी उसका है, अब में क्या करू मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है “बीरबल “ जी कहते है की क्या यही हुआ था,

बीरबल और नगर की कहानी

बीरबल और सैनिक की कहानी

उसने कहा की ऐसा ही हुआ था, तभी “बीरबल “ जी उसके साथ पड़ोसी के घर जाते है और इस बारे में बात करते है, but वह कहता है की यह आदमी झूट बोल रहा है यह पोटली मेरी है, इसमें रखा हुआ धन भी मेरा है “बीरबल “ जी कहते है की इस बात का फैसला दरबार में जाकर हो सकता है तुम यह पोटली और इसमें रखा हुआ धन साथ लेकर चलो, वह पड़ोसी कहने लगा की यह मेरा धन है कोई भी मुझसे यह धन नहीं ले सकता है वह दोनों दरबार आ जाते है

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

“अकबर” के सामने यह बात आती है और “अकबर” कहते है की इस बात का फैसला कैसे हो पायेगा की यह पोटली किसकी है क्योकि यह जिसके पास है वही उसका मालिक है, हम दसूरे को इसका मालिक नहीं मान सकते है, तभी पड़ोसी कहता है की यह मेरी पोटली है, यह मेरा धन है, “बीरबल “ उस आदमी से कहते है की पोटली में कोई निशानी है तो तुम मुझे बता सकते हो, वह आदमी कहता है की इस पोटली में मेरे पिताजी का नाम लिखा हुआ है अब “बीरबल “ को सब कुछ समझ आ जाता है,

अकबर के कौन नजदीक है कहानी

वह दूसरे आदमी के पास जाते है और कहते है की यह पोटली तम्हारी है यह बात तुम मुझे बताते हो, क्या तुम साबित कर सकते हो, की यह पोटली तुम्हारी है वह आदमी कहता है की इसमें साबित करने की जरूरत नहीं है यह मेरी पोटली है, तभी “बीरबल “ जी कहते है की राजा अकबर मुझे लगता है कि यह पोटली इसकी नहीं है क्योकि यह कोई सबूत भी हमे नहीं दिखा रहा है और पोटली को अपना बता रहा है जबकि उस आदमी का कहना है की उनके पिताजी का नाम यह है और वह पोटली पर लिखा हुआ है

बीरबल की समझ नयी कहानी

बीरबल की कहानी

सभी यह बात सुनकर सोच में पड़ जाते है क्योकि एक सबूत सामने नज़र आया था उस पोटली को देखा गया था और उस पर लिखा हुआ नाम भी नज़र आ गया था अब पोटली किसकी है यह बात पता चल गयी थी और जिसने पोटली ली थी उसे सजा भी मिली थी जिससे आगे से वह ऐसा काम नहीं कर पायेगा उसके बाद बीरबल कहते है की सच हमेशा पता चल जाता है चाहे हम कितना भी उसे छुपा क्यों न ले, short stories of akbar and birbal in hindi with moral, पोटली किसकी है बीरबल की कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है.

Read More Hindi Story :-

Read More-राज्य पर संकट बीरबल की कहानी

Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी

Read More-सब-कुछ संभव है कहानी

Read More-राजा और चोर की कहानी

Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी

Read More-खाने की समस्या बच्चों की कहानी

Read More-अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

Read More-नानी की पुरानी कहानी

Read More-साथ देना जरुरी एक कहानी

Read More-भाषाओं का ज्ञान कहानी

Read More-अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

Read More-मेरा घर हिंदी कहानी

Read More-आज का दिन हिंदी कहानी

Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी

Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी

Read More-कल क्या होगा कहानी

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-बरसात के दिन आये कहानी

Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी

Read More-कक्षा पांच की कहानी

Read More-एक परिंदे की कहानी

Read More-बीरबल और दुकान की कहानी