zindagi ki achi batain

Author:

zindagi ki achi batain

कुछ ज़िन्दगी (zindagi ki achi batain) की अच्छी बातें अगर आप जान गए तो अपनी लाइफ को बहुत अच्छी तरह से जी  सकते है, अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है तो आपको हमेशा हस्ते रहना चाहिए, अगर आप life का सार जान गए तो आप अपने “ज़िन्दगी” को बहुत अच्छी तरह से जी सकते है,

जीवन की अच्छी बातें :- zindagi ki achi batain

happy life.jpg
achi baat hindi me

आज परेशानी किसे नहीं होती है, अगर आप यह सोचते है की आप ही problem है तो आप गलत सोचते है, आज के “ज़िन्दगी” में हर कोई परेशान है, ऐसा नहीं है की जो अमीर है वो परेशान नहीं है, बल्कि सभी लोग कही न कही परेशान होते ही है, मान लीजिये आप एक student है आपको अपने अच्छे नंबर की चिंता है, या आप अपने future के बारे में सोचते है,

आखिर क्यों एक कहानी

अगर आपको कोई भी नौकरी नहीं मिल पा रही है,

तो आप परेशान है, आपके घर में हर रोज कोई-न-कोई परेशानी होती रहती है,

उससे आप problem है,

यह हमारी “ज़िन्दगी” के कुछ कड़वे सच है जिनसे सभी लोग परेशान है,

but ऐसा नहीं है की किसी परेशानी का कोई हल न हो,

जीवन में सफलता कैसे लाये

हर परेशानी का हल होता है,हम “ज़िन्दगी” को कैसे जीते है यह बहुत जरुरी है, हमे जीवन एक बार ही मिलता है यह बात सभी लोग जानते है, फिर भी हम अपनी “ज़िन्दगी” को अच्छे से जी नहीं पाते है, अगर हम अपना पूरा life परेशानी में ही निकाल देते है तो हमने अपने जीवन में क्या किया, अपना जीवन हमे व्यर्थ कर दिया है, ऐसा नहीं करना चाहिए,

सब की खातिर एक कहानी

हमे कोई भी problem है तो उसके बारे में थोड़ा सोचना चाहिए,

जिससे आप उसका हल निकाल सके,

परेशानी के बारे अगर आप ज्यादा ध्यान देने लगते है

तो आपका “ज़िन्दगी” बेकार हो जाएगा, हम सोचते है but कुछ नहीं होता है,

आपने बहुत बार देखा होगा आपको कोई परेशानी है, but उसका हल नहीं मिल रहा है,

क्या आपने सोचा है की ऐसा क्यों है,

समय जरूर बदलेगा

zindagi ki achi batain, अगर आप थोड़ा सोचते है तो वह time नहीं आया है जब आपकी परेशानी दूर होगी, थोड़ा समय का इंतज़ार करिये, problem दूर हो जायेगी, हम यहां पर यह नहीं कहते है की आप कोशिश करना छोड़ दे, बल्कि आप कोशिश कीजिये but अपने “ज़िन्दगी” पर भी ध्यान दीजिये, समय लगातार चल रहा है, वह किसी के लिए नहीं रुकता है, हमे समय रहते बहुत कुछ करना है और करते रहेंगे, हम अपना जीवन तो अच्छा बनाते है but हमे चाहिए की हम दुसरो के जीवन को भी अच्छा बना पाए इससे हम दुसरो के बारे में कुछ अच्छा भी कर सकते है 

 

zindagi ki achi batain : उदारता से लाये खुशिया

आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि ज्यादा खुशहाल “ज़िन्दगी” कैसे बिताया जाए जब  व्यक्ति खुशहाल जीवन बिताता है तो वह अपने अंदर खुशियां महसूस करता है इससे बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है जब इंसान अंदर से खुश होता है तो बीमारियां भी काफी दूरी पर रहती है कुछ बीमारियों के अन्य कारण हमारा मानसिक तनाव है तनाव होने से भी बहुत सारी बीमारी हमारे शरीर में घर कर जाती हैं जिसके होने से व्यक्ति को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं

मेरे जीवन की कहानी

खुशहाल “ज़िन्दगी” जीने के लिए उदारता अपने अंदर लाए जाने चाहिए जब प्रत्येक व्यक्ति के अंदर उदारता होगी तभी खुशहाल “ज़िन्दगी” जी पाएगा शोधकर्ताओं ने जांच में पाया गया कि जो व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की मदद करता है और उनके बारे में सोचता है वह एक खुशहाल “ज़िन्दगी” जीता है जब हम दूसरों की मदद करते हैं तो उससे जो सुख प्राप्त होता है उससे मानसिकता पर काफी असर पड़ता है शोध में पाया गया है कि वही व्यक्ति ज्यादातर खुशहाल जीवन बिताता है कुछ लोग सिर्फ अपने लिए ही जीते है जिनकी वजह से वह मानसिक तनाव में वहां जाते हैं

सोच का फल कहानी

zindagi ki achi batain, जब व्यक्तियों के साथ उदारता का अगर हम व्यवहार करते हैं तो उससे भी हमारे शरीर पर काफी असर पड़ता है और हमें अंदर से खुशिया प्राप्त होती है जैसे की हमारे “ज़िन्दगी” में खुशहाली से भर जाता है आपको ज्यादा उदारता बनने की आवश्यकता नहीं है बस आप थोड़ा सी उदारता दिखाते हैं तो इससे भी आपको अंदर से खुशियां प्राप्त होती हैं जिससे  की आप खुसी  “ज़िन्दगी” बिता सकते हैं अगर आपके जानकारी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.

Read More :- 

मेरा बेटा हिंदी कहानी

बिना सोचे विचारे

दिल को छूने वाली कहानी

हिंदी कहानी एक सच

परीक्षा का परिणाम

2 thoughts on “zindagi ki achi batain”

  1. good website of motivational, Thanks

  2. Kamlesh Kumar yards says:

    Best life tips thanks yaar

Comments are closed.