Wolf hindi story for children 2023
Wolf hindi story for children in 2023, एक आदमी सभी बच्चों को भागते हुए देखता है वह उन्हें रोककर पूछता है कि तुम कहां से भागे हुए आ रहे हो सभी बच्चे बहुत ज्यादा डरे हुए थे.
भेड़िये की नयी हिंदी कहानी : Wolf hindi story for children
उनमें से कोई कुछ भी नहीं बता रहा था वह आदमी कहने लगा कि तुम तो बहुत दूर से भागे हुए आ रहे हैं मुझे ऐसा लगता है कि तुम बहुत ज्यादा थक गए हो, तभी उनमें से एक लड़का कहने लगा कि हमारे पीछे एक भेड़िया पड़ गया था उसी के डर की वजह से हम भागे हुए आ रहे थे
वह आदमी कहने लगा कि यहां पर भेड़िया कैसे आया होगा सभी बच्चों ने कहा कि यह हमें पता नहीं है कि वह भेड़िया कहां से आया है लेकिन वह हमारे पीछे जरूर पड़ गया था जिसकी वजह से हम भागते हुए यहां पर आए हैं भेड़िए की बात सुनकर वह आदमी काफी डर चुका था
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
उसे ऐसा लग रहा था कि जब एक भेड़िया यहां पर आ सकता है तो इसका मतलब बहुत ज्यादा भेड़िए भी हो सकते हैं वह आदमी कहने लगा कि तुम सब बच्चे अपने घर जाओ मैं कुछ आदमियों को लेकर वहां पर जाता हूं सभी बच्चे जब घर जाने लगे तो उनमें से एक बोला कि हमारे साथ राजू नहीं है वह राजू कहां पर रह गया तभी वह आदमी पूछने लगा कि राजू कौन है तभी बच्चों ने बताया कि वह हमारा एक दोस्त है जो हमारे साथ ही गया था
बीरबल और नगर की कहानी
लेकिन वह अभी तक हमारे साथ आया नहीं है वह आदमी कहने लगा कि मुझे लगता है कि वह भेड़िए के जाल में तो नहीं फंस गया, सभी बच्चे कहने लगे कि हमारे दोस्त राजू का बचा लीजिए तभी आदमी कहता है कि तुम सभी घर जाओ मैं कुछ आदमियों को लेकर उस और जाता हूं और तुम्हारे दोस्त को देखता हूं वह आदमी कुछ और दूसरे आदमी को लेकर अपने साथ में जाता है और उस बच्चे की तलाश करता है जो अभी तक वापस नहीं आया था
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
कुछ देर तक चलने के बाद उन्हें कुछ भेड़िये नजर आए सभी ने भेड़िये को भगाया और बच्चे की तलाश की तब देखा कि बच्चा पेड़ पर चढ़ा हुआ था वह भेड़िए के डर से पेड़ पर चढ़ गया था और कोई भी भेड़िये पेड़ पर नहीं चढ़ पाया था वह सभी पेड़ के पास घूम रहे थे उन सभी आदमियों ने भेड़िए को भगा दिया था और राजू को बचा लिया था जब राजू नीचे आया तो वह बहुत ही डरा हुआ लग रहा था
उड़ती हुई रेत की कहानी
क्योंकि उसने वह सब कुछ देखा था सभी भेड़िए पेड़ के नीचे थे और वह पेड़ पर चढ़ा हुआ था इस तरह एक भले आदमी ने राजू की जान बचाई और वह अपने दोस्तों के पास वापस चला गया इसलिए कहते हैं कि कभी भी बिना बताए बाहर नहीं जाना चाहिए क्योकि इससे बहुत ज्यादा खतरा हो सकता है राजू को बहुत मुश्किल से बचाया गया था, अब राजू को पता चल गया था की वह किस तरह उस मुश्किल से बाहर आया था
अगर किसी भी बच्चे को बाहर जाना है तो वह घर पर जरूर बता कर जाए क्योंकि अगर वह मुसीबत में पड़ जाता है तो सभी को पता होता है कि वह कहां पर है, भेड़िये की नयी हिंदी कहानी, Wolf hindi story for children, अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं, यह कहानी आप फेसबुक पर शेयर कर सकते है,
बच्चे का डर भेड़िया की कहानी :- Wolf hindi story for children in 2023
वह बच्चा बहुत डर गया था. आज वह जब खेल रहा था. उसने एक भेड़िये को देखा था. वह भेड़िया उसे घूर रहा था. वह बच्चे पर हमला करना चाहता था. मगर वह बच्चा बच गया था. वह उस जगह से भाग आया था. लेकिन वह बहुत डर गया था. वह किसी को कुछ नहीं बता रहा था. शायद उसका डर बढ़ गया था. मगर जब उसके पिता ने पूछा था. उसने कुछ नहीं बताया था.
सब-कुछ संभव है कहानी
माता को समझ आया था. वह बहुत डर गया है. इसलिए वह उससे अभी बात नहीं पूछती है. मगर जब सुबह होती है. वह अपने बच्चे से कहती है. कल क्या हुआ था. उसने सब कुछ बता दिया था. क्योकि अब वह सुरक्षित महसूस कर रहा था. उनका घर जंगल के पास था. इसलिए कोई भी जानवर आसानी से आ सकता था. अब उसके पिता को यह बात पता चल गयी थी. उन्हें डर था. क्योकि उसके बच्चे के पास एक भेड़िया आ सकता था. आज तो वह चला गया है. मगर उस पर ध्यान रखना होगा. पिता की बात सही थी.
अगले दिन ही वह भेड़िया बच्चे की तलाश कर रहा था. वह समझ गया था. यहां पर बच्चा रहता है. वह उस पर हमला कर सकता है. मगर वह भेड़िए नहीं जानता था. यहां पर कोई और भी रहता है. जैसे ही भेड़िया घर के पास आता है. बच्चे के पिता ने उस पर जाल डालता है.
राजा और चोर की कहानी
Wolf hindi story for children, वह भेड़िया पकड़ा जाता है. अब वह कुछ नहीं कर सकता था. क्योकि वह पकड़ा गया था. बच्चा बहुत खुश होता है. उसे अब डर नहीं लगता है. यह छोटी कहानी है. मगर इस कहानी से हमे शिक्षा मिलती है. हमे हर बात अपने माता पिता को बतानी चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-
Read More-खाने की समस्या बच्चों की कहानी
Read More-अकबर के कौन नजदीक है कहानी
Read More-बीरबल की समझ नयी कहानी
Read More-अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
Read More-अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी
Read More-नानी की पुरानी कहानी
Read More-साथ देना जरुरी एक कहानी
Read More-भाषाओं का ज्ञान कहानी
Read More-अनोखी भाषा की हिंदी कहानी
Read More-आज का दिन हिंदी कहानी
Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी
Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी
Read More-बरसात के दिन आये कहानी