vastu tips in hindi
वास्तु शास्त्र से घर में लायें खुशिया
vastu tips in hindi, vastu in hindi, vastu for home in hindi, हम सब चाहते हैं कि हम सबके घर में सुख शांति बनी रहे और किसी भी प्रकार की लड़ाई झगड़ा ना हो क्योंकि जब दिन भर हम घर से बाहर रहते हैं और काम करते हैं तो रात में हमें अपने घर का माहौल शांत चाहिए अगर उसमें भी लड़ाई रहेगी
तो आज हमारे अंदर मानसिक रोग होते चले जाएंगे और हम ना तो कुछ अपने काम पर ध्यान दे पाएंगे और ना ही घर पर यहां कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखकर हम अपने घर में सुख और शांति ला सकते हैं और अपने परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य को भी स्वस्थ रख सकते हैं
क्योंकि जिस घर में बीमारी होती है उस घर में तो समृद्धि कभी नहीं आ सकती बुधवार के दिन गाय को हरी घास देना ना भूले इससे हमारे ऊपर जो मुसीबते रहती हैं वह कम आती हैं और बीमारियों से भी हम बच्चे रहते हैं
झाड़ू को कभी भी सीधा खड़ा ना करें क्योंकि झाड़ू घर की लक्ष्मी होती है और लक्ष्मी को आराम से कहीं छुपा कर ही रखना चाहिए झाड़ू को सबके सामने कभी ना रखें उसे घर के एकांत स्थान पर लेटा कर रखें
Read More-तांबे के बर्तन का पानी
घर में घुसते ही जूते चप्पल नजर नहीं आने चाहिए जूते चप्पल घर के पीछे के भाग में किसी कोने में रखे जाने चाहिए क्योंकि जूता हमारे ऊपर मुसीबत लाता है और अगर हम बाहर से घर में आते हैं और सीधे जूते को देखते हैं तो हमारा सारे काम बिगड़ जाते हैं
Read More-vastu shastra tips in hindi
अपने बाथरुम में एक कटोरी में थोड़ा सा नमक रखें और रोज नहाने से पहले उस नमक को एक बार देख ले इससे हमारे ऊपर आई हर मुसीबत दूर हो जाती है और हमारे काम बनने लगते हैं जो अब से पहले से बनने बंद हो गए थे
अपने घर की छत पर चावल या बाजरे के दाने बिखेर दें और एक बर्तन में पानी रख दें जिससे उन्हें पशु-पक्षी खाये और हमारे घर का सारा दुख हर दरिद्र चला जाए हमारे घर में सबसे पवित्र स्थान पूजा घर होता है पूजा घर का आसन कभी भी बिछा न रहने दे
Read More-प्रत्येक दिन की पूजा
vastu tips in hindi, vastu in hindi, vastu for home in hindi, उसे पूजा करने के बाद उठा कर रख दें अगर हमारे घर में कोई काम नहीं बन रहा है तो हमें एक बर्तन में थोड़ी सी खीर बनाकर उसमें चीनी ना डालकर सक्कर डालें और उसे एक कटोरी में करके रात में अपने घर की छत पर रख दें इससे हमारे बिगड़े काम बनने लगेंगे जब भी रोटी बनाएं उसमें से पहली रोटी कुत्ते या गाय की निकाल दें इससे घर में बरकत होती है और पैसा आता है
अगर इससे जुडी और भी जानकारी आपको पूछनी है तो कमेंट करके हमे बातये.
इन्हे भी जरूर जानें:-
⇒प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में