वास्तु के अनुसार सीढ़ी की जानकारी, Vastu shastra tips in hindi

Author:

Vastu shastra tips in hindi

vastu shastra tips in hindi, सीढ़ी बनाने की विधि, सीढ़ी के नीचे किचन,  क्या आप जानते है की वास्तु में बहुत सी वस्तु का सही ढंग से होना बहुत ही जरुरी है, अगर आप वास्तु को अपनाते है तो आप बहुत सी होने वाली गलतियों से बच सकते है,

वास्तु के अनुसार सीढ़ी की जानकारी :- Vastu shastra tips in hindi

vastu shastra tips in hindi
vastu shastra tips in hindi

आज हम सीढियो के बारे में बताने जा रहे है की आप सीढियो का सही ढंग से प्रयोग करके बहुत सी हानि से बच सकते है तो जानते है की वास्तु के अनुसार सीढिया कहा होनी चाहिए और इसके क्या फायदे होते है.

सीढ़ी बनाने की विधि :- पश्चिम मुखी घर में सीढ़ी

1- अगर आप घर में सीढिया बनवा रहे है तो

आप सीढियो के लिए दक्षिण, पश्चिम, या दक्षिण-पश्चिम में ही होनी चाहिए और

किसी भी दिशा में होगी तो आप को हमेशा धन की हानि होगी,

इसलिए आप सही दिशा में ही सीढियो को बनवाये ये बहुत ही जरुरी है,

सीढ़ियों का वास्तु दोष कैसे दूर करें :-

2-अगर आपकी सीढिया पहले से ही बानी है तो

आप किसी भी वास्तुशास्त्री की मदद लेकर आप उनसे स्टोन पिरामिड बनवा सकते है,

इससे आप सीढियो का वास्तु दोष समाप्त हो जायेगा.

 

3-अगर आपकी सीढयों का घुमावदार सिर है,

मतलब आपकी सीढिया घुमावदार है

तो इससे आपके घर की पोस्टिव एनर्जी समाप्त होती है, और

स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है,

 

4-अगर आपके सीढियो के पास जगह बची है, तो आप पीले रंग का फूलो का गुलदस्ता रखे,

इससे आपके घर में पोस्टिव एनर्जी का संचार होता है.

 

5-घर की धन हानि से बचने के लिए आपको सीढ़ी के नीचे जल संग्रहित नहीं होना चाहिए.

ऐसा करने से आपके घर में धन हानि नहीं होगी.

 

6-अगर आप सीढयों को अच्छी तरह से सजा सके तो और भी अच्छा है. चढ़ने पर ये मालूम नहीं होना चाहिए की आप ऊपर तक चढ़ गए हो.

 

7-सीढयों को हमेशा हलके रंग से ही रंगना चाहिए, इन रंगों में लाल और काले रंग कभी नहीं होने चाहिए,

 

8-अगर आपकी की सीढयों के नीचे पूजा घर बना है तो आप ऐसा न करे ये वास्तु सास्त्र के लिए गलत होता है,

सीढ़ी के नीचे किचन :-

9-अगर आपकी सीढियो के नीचे रसोई घर बना है तो ये भी गलत है, इससे बचना चाहिए.

वास्तु के अनुसार सीढ़ी की संख्या :-

10- अगर आप एक अच्छा फल पाना चाहते है, तो आपको सीढ़ियों की संख्या पर ध्यान देना चाहिए हमे सीढ़ियों की संख्या को 5, 7, 9, 11, 15, 17 के रूप में रखना चाहिए,

11-vastu shastra tips in hindi, घर में तनाव है तो आप चेक करे की कही सीढियो का टूटा होना या टाइल्स तो नहीं निकल गयी है. अगर ऐसा है तो इसकी मरमत होना बहुत ही जरुरी है.

इन्हे भी जरूर जानें:-

घर में वास्तु दोष निवारण

वास्तु की पूरी जानकारी