unsuccessful stories in hindi, एक असफल इंसान की नयी कहानी

Author:

Unsuccessful stories in hindi | Failure stories in hindi

Unsuccessful stories in hindi, एक असफल इंसान की नयी कहानी, वह जीवन में असफल क्यों गया था, जबकि उसने अपने जीवन में बहुत मेहनत की थी, मगर फिर भी वह असफल हो गया था, आज वह चुप बैठा था, उसे लग रहा था, जीवन में कुछ भी नहीं है, उसे सफलता क्यों नहीं मिल पायी थी, वह आज कुछ नहीं कर पा रहा था, वह अपने उदास मन से घर जा रहा था, वह सफल नहीं हो पाया है इस बात की चिंता उसे बहुत थी, वह जब घर गया तो सभी लोग उस आदमी को देख रहे थे,

unsuccessful stories in hindi :- एक असफल इंसान की नयी कहानी 

Unsuccessful stories in hindi
Unsuccessful stories in hindi

क्योकि वह असफल हो गया था, उसे तो यही लग रहा था, की जीवन में वह सफल नहीं हो पाया था, उसे यही लग रहा था की सभी लोग उसे इस बारे में पुछेंगे मगर वह कुछ नहीं बोला था, वह बिना बात करे कमरे में चला गया था, उसके पिताजी आते है उससे बात करना चाहते है but शायद आज वह बात नहीं कर सकता था, उसे तो यही लग रहा था, उससे फिर से वही बात पूछ सकते है, मगर उसके पास कोई जवाब नहीं होगा, शायद वह नहीं जानता था, वह चुप बैठा आज उसके पास जो था वह भी खत्म हो रहा था,

वो सोता और खाता था हिंदी कहानी

उसके पिताजी कहते है मुझे लगता है, तुम्हे यह लग रहा है की में तुम्हे कुछ पूछना चाहता हु, क्योकि तुम जीवन में असफल हो गए हो, आज हमारे पास कुछ भी नहीं है, सब कुछ समाप्त हो गया है, अब मुझे भी नहीं लगता है की यह सब कुछ वापिस कब आएगा मगर एक बात में तुमसे कहना चाहता हु यह असफलता इंसान को एक बार नहीं बल्कि बहुत बार देखने को मिलती है, तुम सोच भी नहीं सकते हो, इंसान कितनी बार असफल हो सकता है, तुम्हारी यह असफलता एक बार हुई है, तुम हार मान गए हो,

अंधे को मिली सजा की कहानी

यह सुनकर वह आदमी कहता है मुझे तो यही लगता है की अब मुझे जो हार मिली है, उसे पूरा करते हुए जीवन बीत जायेगा मुझे यह भी नहीं लगता है की में जीवन में कब कामयाब हो सकता हु हमारे पास जो धन था वह भी खत्म हो रहा है कुछ समय बाद हमारे पास कुछ भी नहीं होगा आपको नहीं लगता है की अब कुछ ठीक नहीं होगा, इंसान जब ऐसे मोड़ पर आकर असफल हो जाता है जिसके बाद कोई रास्ता नज़र नहीं आता है तो वह क्या कर सकता है, उस आदमी की बातें सुनकर पिताजी कहते है, मुझे पता है,

जीवन की सीख एक कहानी

तुम सही हो सकते हो क्योकि आज तुम्हारी उम्र बहुत अधिक हो गयी है, अब से किया हुआ काम कब सफल होगा शायद हमे नहीं पता है, मगर में एक बात जानता हु जो इंसान कभी भी जीवन में हार नहीं मानते है वह जीवन में सफल हो सकते है उसकी असफलता में भी सफलता हो सकती है, तुम्हे अब अपने आप को तैयार करना होगा, क्योकि तुम जीवन में बहुत कुछ पा सकते है, अगर तुम्हे सच बात कहे तो तुम्हे पता चल सकता है की जीवन में हमारा निर्णय ही सब कुछ हो सकता है, अगर हम गलत निर्णय लेते है उसका असर हमारी जिंदगी पर पडता है

परीक्षा का परिणाम

अगर तुम जल्दबाजी में वह काम नहीं करते जोकि तुम्हे आता भी नहीं था तुमने उसमे कोई भी रूचि नहीं दिखाई थी, जब इंसान वह काम करता है जो उसे पसंद नहीं है, तो वह आगे चलकर मुसीबत का समाना कर सकता है, तुम्हे सोचना चाहिए था तुम्हे अब लग रहा है की तुमने जो किया था उसे तुम्हारा असफल होना तय था क्योकि कोई रूचि तुम्हे नहीं थी मेने तुमसे कहा भी था, मगर शायद तुम्हे मेरी बात समझ नहीं आयी थी, वह तुम्हे अच्छी नहीं लगती थी

ज्ञान का भंडार

unsuccessful stories in hindi, failure stories in hindi, मगर आज में शिकातय करने नहीं आया हु में तुम्हे उस वक़्त भी समझा रहा था आज भी समझा रहा हु हो सकता है तुमसे गलती हुई है मगर अब तुमने हार मान ली तो शायद जीवन में कभी सफलता नहीं मिलेगी हमेशा असफल होते हुए नज़र आओगे में यह देखना नहीं चाहता हु, अपने पिताजी की बातो से उसे लग रहा था आज वह कुछ अच्छा करना चाहता है, जो काम उसे पसंद है वह करना चाहता है, हमे भी जीवन में बहुत सोचकर फैसले लेने चाहिए, अगर आपको यह unsuccessful stories in hindi पसंद आयी है, तो शेयर करे.

Read More Hindi stories :- 

एक आत्मकथा की कहानी

एक पिता की कहानी

मेहनत का फल हिंदी कहानी

भिखारी और राजा की कहानी

बुद्धि की परीक्षा की कहानी, story in hindi

क्रोध से दूर रहे कहानी, hindi story of anger

जीवन का सच हिंदी कहानी, life changing stories in hindi