Two hindi stories with a moral | Hindi stories on moral values
दो हिंदी मोरल कहानी : (hindi stories with a moral) तुम्हारी बातों पर मुझे यकीन नहीं होता है मुझे ऐसा लगता है, कि तुम कुछ बातें छुपा रहे हो जिसकी वजह से हमें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए तुम्हें हमें पूरी बात बतानी होगी तभी हम तुम्हारी बात पर यकीन कर पाएंगे हमें समझ में नहीं आ रहा है कि तुम किस तरह की बातें कर रहे हो.
दो हिंदी मोरल कहानी :- Hindi stories with a moral
वह हमें छोड़कर नहीं जा सकता वह तो हमारे साथ रहने आया था और कुछ दिन रहने के बाद चला भी गया ऐसा कैसे हो सकता है (hindi stories with a moral) हम इस बात पर यकीन नहीं कर सकते वह बहुत ही अच्छा लड़का है तुम ऐसा क्यों कह रहे हो कि वह चला गया तभी वह आदमी कहता है कि मैंने सुबह ही उसके हाथ में सामान देखा था और कुछ देर बाद ही वह स्टेशन की ओर चला गया, मैंने उससे पूछने की कोशिश की थी लेकिन बताने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था और उसने मुझसे कहा था कि मुझे भी बताना नहीं चाहिए
बातों पर ध्यान हिंदी मोरल कहानी
स्टेशन की ओर चले गए :-
जब यह बात सुनी तो उन्हें भी थोड़ा यकीन होने लगा था कि
लड़का स्टेशन की ओर गया है तो इसका मतलब वह सच में चला गया है
तभी उस आदमी के साथ गए और कहने लगे कि हमें उसे रोकना होगा
दोनों आदमी साथ में स्टेशन की ओर चले गए थे और उसे ढूंढ रहे थे
लेकिन कहीं भी नजर नहीं आ रहा था अब उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि
वह हमारे साथ काफी समय से रह रहा था उसने हमें बताने की भी जरूरत नहीं समझी
यहां से चला भी गया जबकि बात सही नहीं है
वह हमारे गांव का ही लड़का है और हमारे साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था
अचानक ऐसा क्या हो गया जिसकी वजह से उसे यहां से जाना पड़ा
हमें इस बात का पता लगाना ही होगा लेकिन पहले हमें उसे खोजना होगा
खोजते हुए काफी देर हो चुकी थी लेकिन लड़का बिल्कुल भी नहीं मिल रहा था
उन्होंने सोचा कि शायद वह अपने गांव गया होगा
जिस परिवार में रहता था :-
इसीलिए दोनों आदमी गांव की ओर चले गए लेकिन वह लड़का गांव में भी नहीं पहुंचा था गांव में जब इस बारे में पता चला तो उन्हें भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि लड़का कहां जा सकता है, गांव में जिस परिवार में रहता था वह भी सभी लोग परेशान हो गए थे लेकिन किसी को कोई बात पता नहीं चल रही थी उनमें से कुछ गांव वाले उनके साथ गए और लड़के की खोजबीन करनी शुरू कर दी सबसे पहले शुरुआत है
लड़के के कॉलेज से की गई क्योंकि वही से ही सब कुछ पता चल सकता था
तभी पता चला कि वह किसी लड़की से प्यार करता था और उसी के साथ गया होगा
अब उन्हें थोड़ी बात मालूम चल चल गई थी, अब वह लड़की के घर पहुंचे तो वहां पर लड़की भी नहीं है
अब बात समझ में आ गई थी कि वह दोनों शादी करना चाहते हैं
परेशानी का सामना करना :-
इसलिए वहां पर मौजूद नहीं है और इस बारे में उस आदमी को बिल्कुल भी खबर नहीं थी जबकि वे उनके साथ काफी समय से रह रहा था जीवन में कभी-कभी ऐसे ही बातें होती हैं जिनके बारे में हमें बिल्कुल भी पता नहीं होता और जब हमें पता चलता है तो हम बहुत सोच में पड़ जाते हैं इसलिए जीवन में ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे कि दूसरों को परेशानी का सामना करना पड़े,
कहानी का मोरल : Moral of the story
वह लड़का चाहता तो उन्हें बता सकता था जबकि वह उनके साथ में रहता था मगर उसने यह बात भी जरुरी नहीं समझी थी क्योकि वह सिर्फ अपने बारे में सोच रहा था उसे किसी को और की कोई भी फ़िक्र नहीं थी इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए क्योकि जब बात पता चलती है तो बहुत तरह के सवाल मन में आते है अगर आपको यह कहानी (hindi stories with a moral) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
दूसरी मोरल कहानी : Second hindi stories with moral
वह किसी की बात नहीं सुनता था क्योकि उसे तो यही लगता था क वह बहुत होशियार है जब भी उसे कोई बात कही जाती थी तो वह यही बात कहता था की मुझे सब पता है जबकि वह अपनी मर्जी से ही सब कुछ करता था एक दिन वह जंगल में कुछ लकडिया लेने गया था जिससे की वह घर में खाना बना सके तभी उसे कोई आवाज आती है वह किसकी आवाज है, उसे पता नहीं चल रही थी उसके मन में यही ख्याल आता है, की कुछ नहीं है वह आगे बढ़ जाता है
मेरे जीवन का निर्णय प्रेरणादायक हिन्दी कहानी
उनका सामना नहीं कर पाया :-
जब वह आगे जाता है तो सामने कुछ भेड़िये नज़र आते है वह उनका सामना करता है जबकि वह उनसे चुप सकता था मगर वह अपने आपको बहुत तेज समझता था जब वह उनका सामना नहीं कर पाया तो उसे भागना पड़ा था जिसके बाद वह गांव में ही आकर रुका था
एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी
जिस आदमी ने यह सब देखा था वह उसके पास आता है और कहता है की तुम्हे उनका सामना नहीं करना था बल्कि तुम्हे छुप जाना था अगर तुम ऐसा करते तो तुम्हे भागना नहीं पड़ता कभी कभी तुम्हे दूसरे की बातो को सुनना और समझना भी चाहिए क्योकि उनमे से कुछ बाते तुम्हारे काम आ सकती है, जिससे तुम्हे फैसले लेने में कोई भी परेशानी नहीं होती मगर तुम किसी की बात नहीं सुनते हो तभी तो ऐसा होता है,
दिमाग से काम लेना चाहिए :-
अब उसे उसे समझ आ गया था की उससे भी तेज कोई और भी हो सकता है उस दिन के बाद उसने सभी की बातो पर ध्यान देना शुरू कर दिया था, अब वह अपने आपको ज्यादा तेज नहीं समझता था, जीवन में आप कितने भी होशियार क्यों न हो, हमेशा अपने दिमाग से काम लेना चाहिए क्योकि कभी कभी ऐसा समय भी आता है
जब आपकी होशियारी किसी भी काम नहीं आती है क्योकि यह बात कोई नहीं जानता है की आपसे भी होशियार कोई और भी हो सकता है, दो हिंदी मोरल कहानी, Two hindi stories with a moral, अगर आपको यह कहानी (hindi stories on moral values) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और हमे भी बताये.
दो लड़को की मोरल हिंदी कहानी
वह दोनों किसी की भी नहीं सुनते थे, यही कारन था की वह कमा भी नहीं कर पा रहे थे, पिताजी उन्हें बुलाते है, वह कहते है की कब तक ऐसा ही चलता रहेगा, तुम कब काम कर सकते हो, मुझे यह भी नहीं पता है, समय निकलता जा रहा है, तुम जिस जगह पर काम करते हो, वही पर झगड़ा करके चले आते हो, यह कब तक होता रहेगा,
वह दोनों भाई है :-
तुम दोनों यह बात सुन लो, अगर तुम काम नहीं कर पाये तो घर में कुछ भी नहीं बचेगा, खाने की भी समस्या हो जाएगी, मुझे यह समझ नहीं आता है, तुम काम को मन लगाकर क्यों नहीं करते हो, तुम पढ़ चुके हो, मगर फिर भी ऐसा ही लगता है, तुम्हे काम नहीं करना है, कुछ समय बाद दोनों चले जाते है, वह चुप बैठ जाते है, वह दोनों भाई है, लेकिन बहुत कम बात करते है.
जीवन अच्छे में बदल सकता है हिंदी कहानी
उन्हें अपने पिताजी की बात ठीक नहीं लग रही थी, क्योकि उन्होंने उनसे कभी यह नहीं पूछा है, की वह दोनों ऐसा क्यों करते है, भी समझने की जरूरत उन्होंने महसूस नहीं की है, शायद वह भी कुछ बताना चाहते है, लेकिन शायद पिताजी बात को सुनना नहीं चाहते है, उन्हें लगता है, गलती हमेशा हमारी ही है, एक दिन बड़े लड़के को काम मिल जाता है, वह काम पर जा रहा था,
आज क्या हुआ है :-
पिताजी आते है, वह कहते है, यह काम तो तुम्हे सही से करना होगा,
उसके बाद ऐसा न हो की तुम इस काम को छोड़कर आ जाओ,
दो दिन तक सब कुछ ठीक रहता है, लेकिन तीसरे दिन वह वापिस आता है,
वह काम छोड़कर आ गया था, पिताजी को अब कुछ भी समझ नहीं आता है,
यह हो क्या रहा है, वह उससे पूछते है, आज क्या हुआ है,
वह लड़का कहता है, वह सेठ बहुत बुरा है,
वह ठीक से बात नहीं करता है, इसलिए मुझे लगा की यहां काम करना ठीक नहीं है,
उसके बाद पिताजी कहते है, देखो तुम्हे समझना होगा, एक दिन समय निकल जाएगा
लेकिन तुम कामयाबी से हमेशा दूर ही रहोगे, इसलिए समय रहते तुम्हे कामयाब होने पर ध्याना देना चाहिए,
मेहनत करनी चाहिए, दुनिया में सभी तरह के लोग होते है, लेकिन तुम्हे अपने काम पर ध्यान देना चाहिए,
उससे ही तुम्हे सफलता मिलेगी.
कहानी का मोरल : Moral of the story
आज उस लड़के को समझ आया था, वह आज तक काम छोड़कर ही आता था,जबकि उसे अपने काम के बारे में ही चाहिए था, जीवन में काम पर ध्यान दो. वही तुम्हे आगे बढ़ा सकता है, अगर आपको यह सभी hindi stories on moral values पसंद है, शेयर करे,
Read More motivational story in hindi :-
में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी