tourist places in india
ओरछा
tourist places in india, आज हम ओरछा के बारे में बताने जा रहे है. घूमने के परपस से ये जगह बहुत ही अच्छी है एकदम शांत मन को भी सुकून मिल जाता है यहाँ आये पर्यटक बहुत सी कलाकर्ती को देख सकते है जिसमे राजा और रानी का महल लक्ष्मी नारयण मंदिर है. ओरछा में रिवर राफ्टिंग का भी आनंद लिया जा सकता है.
ओरछा अपनी पुरानी संस्कृति के लिए भी जाना जाता है. यहाँ का शहर ज्यादा बड़ा तो नहीं है पर यहाँ होने वाले त्योहारो का पूरा आनंद लिया जा सकता है. ओरछा जगह उन लोगो को काफी पसंद आएगी जो लोग भीड़ भाड़ से बचे रहना चाहते है. यहाँ का शांत जीवन मन को मोह लेता है.
इसके पास यानी के शहर के पास बहुत से महल भी है और सूंदर कलाएं की संरचना भी उपलब्ध है. जिन्हें देखने से आनंद प्राप्त होता है. अगर आप यहाँ पर आने चाहते है तो कम से कम तीन से चार दिन गुजारिये ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी और आपका मन मोह लेगी. ओरछा का मौसम हमेशा अच्छा ही रहता है यानि आप कैसे भी आ सकते है. आने के लिए ओरछा और झांसी की दुरी सोलह किलोमीटर है.
tourist places in india, आप अपने साधन या यातायात से भी आ सकते है. तो आप भी जरूर देखे इस करिश्मे को और अपने मन को प्रसन्न करे …..
इन्हे भी जरूर जानें
• परफ्यूम के बारे में जरुरी बातें