Tenali stories in hindi
Tenali stories in hindi, एक बार की बात है कि राजा कृष्णदेव राय अपने नगर में घूमने के लिए निकले जब राजा नगर में घूम रहे थे तो उन्होंने देखा कि यहां पर पानी की बहुत बड़ी समस्या है तो उन्होंने आदेश दिया कि हर एक नगर में बहुत सारे कुएं बनवाएं जाएं
तेनाली रमन कुआँ और बिल्ली की कहानी : tenali stories in hindi
राजा कृष्णदेवराय जी ने जल्दी आदेश दिया कि जल्द से जल्द सारी जगह पर कुएं बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी जाए जैसी आदेश गृह मंत्री को मिला तो उसने बहुत सारा धन कुए बनाने के लिए अपने राजकोष निकाल लिया और जैसा की राजा कृष्ण देव राय ने जो कहा था कि कुएं जल्द से जल्द बनाए जाएं
गृहमंत्री की शिकायत :-
वह कार्य शुरू हो गया जब कार्य पूरा हुआ तो गृह मंत्री ने कहा कि महाराज जी कार्य पूरा हो गया है आकर देख लीजिए तभी कृष्णदेवराय भ्रमण करने के लिए और कुएं का काम कैसा चल रहा है देखने के लिए अपने नगर में गए उधर जब राजा नगर में निकले तो सभी को कुएं बन चुके थे राजा बड़े खुश हुए और वापस चले गए बहुत से गांव के लोग तेनाली रमन के पास पहुंचे और गृहमंत्री की शिकायत की कि वो मनमानी कर रहे हैं तेनाली रमन राजा से अगले दिन मिले और कहा कि कुछ चोर विजयनगर राज्य में घुस गए हैं और वह हमारे कुए चुरा रहे हैं इस पर राजा बोले कि ऐसा नहीं हो सकता कोई कुए को कैसे चुरा सकता है
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
यह आप क्या कह रहे हैं तेनाली रामन ने कहा कि अगर आपने जल्दी कुछ नहीं किया तो सारे कुंवारे चुरा लिए जाएंगे वह हमें बहुत भारी नुकसान होगा यही बात सुनकर सभी दरबारी हंसने लगे ऐसे कोई चुरा सकता हैराजा ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई कुआं को कैसे चुरा सकता है फिर भी राजा को तेनालीरामन पर विश्वास नहीं हो रहा था तेनाली रामन ने कहा कि मैं अपने साथ कुछ गांव वालों को लेकर आया हूं आप हम सभी से पूछ लीजिए सभी तेनालीरामन नाम गांव वालों को बुलाया और राजा ने उनसे पूछा कि क्या यह बात सच है तो
एक भी कुआँ नहीं है :-
सभी गांव वालों ने कहा कि हां महाराज जी सच है आप स्वयं देख सकते हैं जाकर की सारे कुएं खत्म हो रहे हैं फिर राजा ने गांव वालों की बात मानी और देखने के लिए निकल गए हो राजा ने देखा कि बहुत से पूरे नगर में बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर एक भी कुआँ नहीं है राजा को पता लगा कि गृह मंत्री ने कही बहुत सी जगह कुआँ नहीं बनवाया है तो गृहमंत्री को भी डर लगा और उसने कहा कि महाराज मुझे माफ कर दीजिए यह धन मैंने अपनी सुख सुविधाओं के लिए लिया है राजा बहुत ही गुस्सा हुए और उन्होंने तेनालीरामन की बात को पूरी तरह समझ लिया कि उन्होंने ही जैसा समझाने के लिए यह बात कही थी
राजा ने गृहमंत्री को बहुत डांटा और कहा कि यह काम तो सही तरीके से किया जाए और फिर सारे कुआँ दुबारा से बनने शुरू हो गए राजा ने तेनाली रमन को बुलाया और कहा कि आपकी बुद्धिमानी की तारीफ करते हैं कि आपने हमें सही तरीके से समझाया और तेनाली रमन को बहुत सारे उपहार दे दिया. इस कहानी में तेनाली ने बहुत अच्छा काम किया था जिससे राजा को सब कुछ पता चल गया था,
जब यह बता राजा को पता चली तो उन्हें सब कुछ समझ आ गया था यह सब कुछ तेनाली की वजह से ही हुआ था अगर तेनाली ने यह नहीं किया होता तो राजा को कभी भी कुछ पता नहीं चलता, तेनाली रमन और कुआँ, tenali stories in hindi ,अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे,
तेनाली रमन और बिल्ली की हिंदी कहानी :- Tenali raman new cat story in hindi
जब राजा ने देखा की नगर में बहुत अधिक चूहे हो गए है
तो उन्हें उन चूहों को कम करने की योजना पर ध्यान देना था
जिससे नगर में यह समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाये,
इसलिए राजा ने अगले दिन सभी नगर के वासी से यह कहा की
आपको चूहे कम करने के लिए बिल्ली को पालना होगा यह बात ठीक नज़र आती है
अकबर और बीरबल की सात नयी कहानी
मगर यह बिल्ली को पालने आसान नहीं था क्योकि बिल्ली तो दूध पीती है सभी नगरवासी
यह कहने लगे की बिल्ली को हर रोज दूध कहा से देंगे
जब यह बात राजा ने सुनी तो कहा की ठीक है यह समस्या भी कम की जायेगी
सभी नगर के वासी को एक एक गाय दी जायेगी,
जिसका प्रयोग सिर्फ बिल्ली को दूध देने के लिए किया जाये,
सभी नगर के वासी को अब कोई समस्या नहीं थी
मगर एक इंसान को समस्या थी वह तेनाली रमन थे,
तेनाली रमन की योजना :-
वह तेनाली रमन हर रोज यही सोचा करते थे की यह बिल्ली हर रोज गाय का दूध पीती है
मगर मुझे गाय का दूध नहीं मिल रहा है, इसलिए कोई योजना बनाई जाना चाहिए
जिससे गाय का दूध मिल सके इस तरफ बहुत सोचने पर तेनाली रमन को एक योजना नज़र आती है
वह दूध को गर्म करते है उसके बाद बिल्ली के सामने प्याला रख देते है जब बिल्ली दूध पीती है
तो उसकी जीभ पर गर्म दूध लगता है वह दूध से दूर जाती है.
अब यह योजना काम कर गयी थी हर रोज तेनाली रमन यही करते थे उस बिल्ली के हिस्से का दूध पीते थे. एक दिन की बात है राजा ने सोचा की अब समस्या बहुत कम होने लगी है इसलिए यह भी देखा जाये की बिल्ली को नगरवासी कैसे रखते है इसलिए राजा ने सभी को दरबार में बिल्ली को लेकर आने को कहा था. तेनाली रमन भी बिल्ली को लेकर जाते है सभी की बिल्ली बहुत मोटी थी, लेकिन तेनाली रमन की बिल्ली बहुत सुख गयी थी
तेनाली रमन बिल्ली को दूध नहीं देते :-
राजा को शक हो रहा था की तेनाली रमन बिल्ली को दूध नहीं देते है मगर तेनाली रमन कहते है की बिल्ली दूध पीती ही नहीं है में क्या कर सकता हु यह सुनकर राजा को यकीन नहीं होता है, जब सभी की बिल्ली दूध पीती है तो यह क्यों नहीं. राजा ने कहा की तुम्हे सच बताना होगा नहीं तो सजा मिल सकती है तेनाली रमन कहते है की में सच कह रहा हु. राजा ने बिल्ली के लिए दूध मंगवाया था
लेकिन बिल्ली दूध को देखकर डर जाती है अब राजा को यकीन हो गया था तेनाली रमन सच कह रहे है इस तरह तेनाली रमन को हर रोज दूध मिलता रहता है क्योकि तेनाली रमन को दूध बहुत पसंद था. अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है शेयर करे,
Read More Tenaliram ki kahani :-
तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी