student short moral stories in hindi, ज्ञान की दो अनोखी मोरल हिंदी कहानी

Author:

student short moral stories in hindi | ज्ञान की दो अनोखी मोरल हिंदी कहानी  

Student short moral stories in hindi, ज्ञान की दो अनोखी मोरल हिंदी कहानी, एक लड़का ज्ञान प्राप्त करने के लिए साधू जी के पास आता है, साधु जी उससे पूछते है की तुम बहुत दूर से यहां पर क्यों आये हो, वह लड़का कहता है की मुझे आपसे ज्ञान सीखना है, जिससे मुझे जीवन में कोई भी परेशानी न आये, में अपने जीवन में सभी समस्या को आसानी से दूर कर सकता हु, साधु जी ने उससे पूछा की क्या तुम सब्र के बारे में जानते हो, वह लड़का कहता है, मुझे पता है, की सब्र का फल मीठा होता है,

 ज्ञान की दो अनोखी मोरल हिंदी कहानी :- Student short moral stories in hindi

साधु जी कहते है, की जीवन में बहुत बाते ऐसी होती है, जिन्हे कोई सीखा नहीं सकता है मगर वह अपने आप सीखी जाती है, अगर तुम ज्ञान सिखाना चाहते हो तो सब्र करना सीखना है, जीवन में मुश्किल बहुत है, शिकायत नहीं करनी है, उसके बाद वह लड़का कहता है की आप मुझे ज्ञान सीखा दीजिये, मुझे ज्ञानी बनना है, साधु जी जानते थे की इसे बहुत वक़्त लगेगा लेकिन यह सिख सकता है, अगर इसका मन सिखाने में लग जाता है, साधु जी कहते है, की ठीक है तुम यहां पर रह सकते हो, वह लड़का साधु के आश्रम में रहता है

एक मदद से जीवन सफल कहानी

हमारा भोजन साधा होना चाहिए :-

उसके बाद वह ज्ञान की बातें सीखता है. कुछ दीं बीतने के बाद वह लड़का कहता है की साधु जी में आपसे एक बता पूछना चाहता हु साधु जी कहते है की तुम पूछ सकते हो, वह लड़का कहता है की यहां पर भोजन अच्छा नहीं बनता है मुझे उसमे कोई भी स्वाद नहीं आता है, साधु जी कहते है जब हम ज्ञान की बातें सीखना चाहते है तो हमारा भोजन साधा होना चाहिए वह लड़का चला जाता है कुछ दिन बीतने पर वह फिर से आता है वह कहता है की मुझे आपसे कुछ और भी पूछना था साधु जी कहते है की हमे कुछ दिनों से नींद नहीं आ रही है क्योकि यहां की बिस्तर बहुत कठोर है,

समय-समय की हिंदी कहानी

Student short moral stories in hindi, साधु जी कहते है हम समझ रहे है आप यहां पर ज्ञान प्राप्त करने नहीं आये है क्योकि अगर आप ज्ञान प्राप्त करने एते तो आप शिकायत कभी भी नहीं करते, मगर आप बारबार शिकायत कर रहे है, इसका मतलब है की आप जीवन में कभी भी ज्ञान की प्राप्ति नहीं कर सकते है ज्ञान उन लोगो को मिलता है जो बिना शिकायत के अपने काम पर ध्यान देते है उस दिन वह लड़का सच में ज्ञान प्राप्त कर चूका था जीवन में समस्या का आना लगा रहता है इसलिए उन पर ध्यान न दे आगे बढ़ते रहिये जीवन में सफलता आपके पास होगी,

 

एक अनोखी मोरल हिंदी कहानी

hindi story.jpg
short moral stories in hindi

एक अनोखी कहानी, student short moral stories in hindi, यह कहानी एक विद्यार्थी की जो सभी के काम आता था उसको किसी को भी परेशानी में देखना पसंद नहीं था. वह जब भी किसी को परेशानी में देखता उसकी मदद करने के लिए पहुंच जाता, एक दिन उस लड़के ने एक बूढ़े आदमी को देखा वह बूढ़ा आदमी सड़क पर सफाई कर रहा था. ऐसा लग रहा था की सूए सफाई का काम दिया गया था वह बूढ़ा आदमी सफाई कर रहा था और साथ ही थोड़ी देर आराम भी कर रहा था उस बूढ़े आदमी की शायद तबियत खराब होगी इसलिए वह आराम करता था वह लड़का उसके पास गया और बोला की आपकी में कुछ मदद कर देता हू, आप थोड़ा आराम कर ले,

क्रोध से दूर रहे कहानी

तुम सबकी मदद करते हो :-

वह बूढ़ा आदमी उस लड़के की और देख रहा था की वो उसकी मदद क्यों कर रहा है पर वो कुछ बोला नहीं, उस लड़के ने सड़क पर सफाई  की और जब काम हो गया तो वह चला गया बुध आदमी उसकी और देखता ही रह गया, अगले दिन भी ऐसा ही हुआ और फिर से उसने सफाई की, इस बार बूढ़े आदमी ने पूछा की तुम मेरी रोज मदद क्यों करते हो, में तो तुम्हे जानता भी नहीं हू,

सच्ची बात की कहानी

उस लड़के ने कहा की क्या जब जान-पहचान होगी तभी हम एक दूसरे के काम करेंगे, क्या आपको ऐसा लगता है बूढ़ा आदमी कहता है की मेने तो जीवन भर ऐसा ही होता देखा है but तुम ऐसे नहीं हो तुम कुछ अलग हो, उस लड़के ने कहा की मुझे दुरो की मदद करना अच्छा लगता है, बूढ़े आदमी ने कहा की तुम स्कूल में पढ़ते हो, लड़के ने जवाब दिया हां में अभी पढ़ रहा हू, बूढ़ा आदमी बोला की तुम्हारा दिल साफ़ है इसलिए तुम सबकी मदद करते हो कुछ देर बाद वह लड़का अपने घर चला गया और अगले दिन भी उस आदमी से मिला और उस बूढ़े आदमी के लिए कुछ खाने के लिए भी लेकर आया था.

प्रेरक हिंदी कहानी

कोई भी किसी के काम नहीं आ रहा है :-

जब बात करने पर पता चला की बूढ़े आदमी घर में अकेला है तो वह लड़का उस बूढ़े आदमी के घर भी जाता था और उनके खाने के लिए भी लेकर आता था लड़के और उस बूढ़े आदमी में काफी अच्छी दोस्ती हो गयी थी वह लड़का उस बूढ़े आदमी में अपने दादा जी को देख रहा था इसलिए वह उनके लिए बहुत कुछ कर रहा था. आज हम सब लोग अपने लिए ही जी रहे है कोई भी किसी के काम नहीं आ रहा है

यकीन नहीं होता हिंदी कहानी

Student short moral stories in hindi, ऐसे में हम लोग अपनी ज़िम्मेदारी को भूल रहे है हम किसी की भी मदद नहीं कर पा रहे हमे ऐसा नहीं करना चाहिए हमे सबका ध्यान रखना चाहिए हम सभी एक दूसरे के लिए बने है अगर आपके पास ऐसी कहानी है तो आप हमे भेज सकते है हम आपकी भेजी हुई कहानी यहां पर प्रकाशित करेंगे, एक अनोखी कहानी, student short moral stories in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.

Read More Hindi story :- 

एक गांव का पेड़ कहानी

अधूरी बात की कहानी

ज्योतिष की कहानी

लकीर का फकीर हिंदी कहानी

जब वक़्त मिले हिंदी कहानी

दादा जी की बातें हिंदी कहानी

सोने के सिक्के की कहानी

अच्छी मुलाकात की कहानी

जरूर सोचिये हिंदी कहानी

बढ़ई की नयी सीख कहानी

समय का सही उपयोग कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी

आज का दिन हिंदी कहानी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

ये दूरियां हिंदी कहानी

कल क्या होगा कहानी

मन की जीत एक कहानी

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

 

2 thoughts on “student short moral stories in hindi, ज्ञान की दो अनोखी मोरल हिंदी कहानी”

  1. Student par story in hindi language

    1. thanks Siddhi ji

Comments are closed.