Story in hindi | Motivational story in hindi
Story in hindi, एक गांव में एक साधू जी महाराज घूमते हुए आ गए और उन्होंने ने देखा की गांव तो बहुत ही अच्छा लग रहा है, वह घूम रहे थे, तभी एक आदमी उनसे मिला और कहा की आप महाराज जी कहा से आये है, साधू जी ने जवाब दिया की में बहुत दूर से आया हु, और हर गांव में भृमण कर रहा हु, उस आदमी ने कहा की आप आज का भोजन हमारे साथ करेंगे,
एक मोरल हिंदी कहानी आदर :- Story in hindi for Respect
वह आदमी उन साधू जी को अपने घर पर ले आया और अपनी पत्नी से कहा की आज साधू जी हमारे यहां पर भोजन करेंगे, साधू जी ने उनके घर को देखा, घर का वातावरण भी बहुत अच्छा था, घर में सभी लोग एक दूसरे की मदद कर रहे थे, साधू जी ने देखा की घर में दो छोटे बच्चे भी थे, जो खेल रहे थे,
राजा और मंत्री की कहानी
जब भोजन तैयार हो गया तो साधू जी ने भोजन किया, साधू जी बहुत गांव से होकर आये थे, उन्होंने ने पहले भी भोजन किया था, लेकिन भोजन में जो आज आनंद आ रहा था पहले वो कभी नहीं था, ऐसा इसलिए हो रहा था, क्योकि घर में शांति थी, जिस घर में शांति का वातावरण होता है, उस घर का पानी भी मीठा लगता है,
जब साधू जी ने भोजन कर लिया तो, साधू ने उस आदमी को बुलाया और कहा की तुम्हारे भोजन में मुझे बहुत आनंद आया, तुम बहुत ही अच्छे लोग हो, जो साथ मिलकर रहते हो, तभी तुम्हारे पास जो आएगा वह बहुत खुश होगा, साधू जी ने कहा की तुम मुझसे जो चाहो वो मांग सकते है, उस आदमी ने कहा की मुझे कुछ नहीं चाहिए,
एक नाटक से सीख
Story in hindi, motivational story in hindi, आप हमारे कहने पर आये और हमारा भोजन खाया, इससे बढ़कर और कुछ नहीं है, आपका आशीर्वाद हमे मिले, इसके अलावा और कुछ नहीं चाहिए, साधू जी उसकी और देखते रहे और उन सबको आशीर्वाद देकर चले गए, हममे से कोई भी नहीं जानता है की भगवान् कब हमारे यहां आये और चले गए, इसलिए हमे सभी का आदर करना चाहिए,
राजा को मिली सीख की मोरल कहानी :- Motivational story in hindi
वह राजा किसी का भी आदर नहीं करता था. क्योकि उसे लगता था. वह बहुत बलवान है. वह धनवान है. उससे सभी लोग डरते है. मगर यह होना काफी नहीं है. जब तक आप किसी का आदर नहीं करते है. आप कुछ भी नहीं है. एक दिन यह बात राजा को पता चल जाती है. राजा अपने वन में टहल रहे थे. उनके पास एक सैनिक आता है. वह कहता है. आपसे मिलने एक साधु आये है.
सच्चे भरोसे की एक कहानी
राजा कहते है. उन्हें कह दो हमारे पास समय नहीं है. लेकिन सैनिक कहता है. वह किसी जरुरी काम से आये है. यह सुनकर राजा कहते है. शायद उस साधु को हमारे बारे में पता नहीं है. इसलिए हम उन्हें आज ही अपने बारे में बता आदते है. राजा साधु के पास जाते है. राजा बहुत गुस्से में थे. क्योकि वह वन में टहल रहे थे. राजा साधु जी से गुस्से में बात करते है. वह कहते है आपको कोई काम नहीं है.
इसका मतलब यह नहीं है. की हमारे पास भी काम नहीं है. साधु जी कहते है में आपके पास किसी काम से आया था. इसलिए मुझे लगता है. आपको हमारी बात पर विचार करना चाहिए यह सुनकर राजा और भी गुस्से में आते है. वह कहते है की आपको लगता है की आप हमे बताएंगे की हमे किस पर विचार करना और किस बात पर नहीं. यह सुनकर साधु जी कहते है. आप मुझसे बेहतर जानते है. राजा कहते है. यही बात में कहना चाहता हु. आपकी कोई भी समस्या अभी सुनी नहीं जा सकती है. आप जा सकते है.
महात्मा और शेर की कहानी
जब हमारे पास समय होगा. हम आपकी बात को सुन लेंगे. यह सुनकर साधु जी कहते है की आप राजा हो सकते है मगर राजा के गुण आपके अंदर नहीं है. आपको आदर से बात करना भी नहीं आता है. यह सुनकर राजा गुस्सा हो जाते है. वह सैनिक से कहते है. साधु को पकड़ लिया जाये. सैनिक साधु के पास जाता है. मगर पकड़ नहीं सकता था. क्योकि साधु के पास अन्य शक्तिया थी. जिसके बारे में राजा भी नहीं जानते थे. साधु को देखकर आज राजा को लगता है. वह साधु बहुत कुछ जानता है.
महात्मा बुद्ध और भिखारी की कहानी
Story in hindi, motivational story in hindi, शायद वह साधु सही कह रहे है. मुझे आदर से बात करना नहीं आता है. साधु से राजा माफ़ी मांगते है. साधु राजा को माफ़ कर देते है. क्योकि शायद उन्हें गुस्सा नहीं आता है. उस दिन के बाद राजा बदल जाते है. सभी का आदर करते है. यह जीवन हमारा अनमोल है सभी से आदर से बात करे. हमारे लिए यह बहुत जरुरी है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर करे.
Read More Story in hindi :-