Story in hindi
Story in hindi, मोटू पतलू और जादुई टापू की हिंदी कहानी, एक बार मोटू अपने घर में सो रहा था रात अभी आधी ही हुई थी तभी मोटू को सपने में एक बाबा ने दर्शन दिए और कहा की अगर तुम उस आदमी की मदद करोगे तो तुम एक अच्छे इंसान कहलाओगे उस आदमी को तुम्हारी बहुत जरुरत है Because वह मदद के लिए किसिस को बुला रहा है
story in hindi : मोटू पतलू और जादुई टापू की हिंदी कहानी
Story in hindi for motu patlu, तभी motu की आँखे खुल गयी और ये सपना मोटू ने पतलू को बता दिया पर पतलू को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की यह सपना है या कोई संकेत है पतलू ने कहा की ये बताओ की सपना भी कभी सच होता है और तुम पता नहीं क्यों सपने की बात पर यकीन कर रहे हो अगले दिन जब मोटू सो रहा था फिर motu को वही सपना दोबारा आया है और मदद के लिए मोटू को कोई बुला रहा था इस बार मोटू को सपने में उसने पहाड़ी के पीछे एक गुफा है जिसमे उस जादुई टापू पर जाने का रास्ता है
तभी फिर मोटू की आँखे खुल गयी और पतलू को मोटू ने बताया की उस सपने में उस आदमी ने रस्ते के बारे में बताया है दोनों सुबह होते ही चल दिएऔर उस गुफा में पहुंचने पर देखा की उस जगह एक पेड़ लगा हुआ है ये पेड़ जयादा बड़ा नहीं था उस पेड़ की एक जड़ हिल रही है थी उसी जड़ को जब motu ने हिलाया तो गुफा में एक दरवाजा खुल गया और उस दरवाजे में दोनों अंदर चले गए जब दोनों अंदर गए तो देखा की एक टापू जो बहुत ही सुंदर है हरे भरे पेड़ चारो और लगे हुए और सूंदर-सूंदर पक्षी भी उड़ रहे है ऐसे पक्षी कभी भी नहीं देखे थे पतलू ने कहा की तुम्हारी बात सच थी और वो सपना भी सच था पर वो आदमी कही दिखायी नहीं दे रहा है
motu ने कहा की आगे चलते है शायद आगे हमे कोई मिल जाए दोनों टापू की और बढे तभी उनकी नज़र एक झोपडी पर पड़ी उसके अंदर जाने पर देखा की एक आदमी आदर बंधा हुआ था ये वही आदमी था जो मदद के लिए बुला रहा था मोटू और पतलू ने पूछा की ऐसा कैसे हुआ और तुम कौन हो और हमे यहां पर क्यों बुलाया है, उस आदमी ने बताया की में तुम्हारे ही नगर में रहता हू और गलती से मुझ से वो दरवाजा खुल गया जिससे तुम अंदर आये हो और जब में यहां पर आया तो मुझे पकड़ लिया गया यह एक जादुई टापू है यहां पर छोटे आदमी रहते है और वो मुझसे पूछ रहे थे की तुम यहां पर कैसे आये हो
मेने उन्हें नहीं बताया इसलिए उन्होंने मुझे पकड़ लिया और यही सब हुआ अब पतलू की समझ में साड़ी बात आ गयी थी की वो हमारी दुनिया में आकर सभी को बंदी बनाना चाहते है पतलू ने कहा की अब हमे यहां से जल्दी निकल जाना चाहिए नहीं तो हमे यह पकड़ लेंगे और हमे भी जाने नहीं देंगे, जैसे ही मोटू पतलू बाहर जाने लगे तो एक छोटा आदमी उनके सामने खड़ा हो गया और कहने लगा की में तुम्हे जाने नहीं दूंगा और एक सिटी बहुत तेज बजायी और हज़ारो बोन वही आ कर खड़े हो गए इतने सारे बोन आदमी देखकर मोटू ने उन्हें डराना शुरू किया
जैसे बोन आदमी उनके सामने आये तो मोटू और पतलू साथ में वो आदमी सभी वहा से भागे और उस रास्ते से बाहर आ गए जिससे वो अंदर आये थे जैसे तीनो बाहर आये तो गुफा अपने आप ही सारी टूट गयी और वो रास्ता भी बंद हो गया जिससे वो अंदर गए थे
Story in hindi for motu patlu, इस प्रकार सभी लोग सही सलामत आ गए और उस आदमी को भी बचा लाये दोस्तों हमे उस जगह पर बिलकुल भी नहीं जाना चाहिए जिसका हमे ज्ञान नहीं है अगर आपको मोटू पतलू की कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये
मोटू का मेहमान हिंदी कहानी : Story in hindi
Story in hindi for motu patlu, मोटू का आज मेहमान आता है मगर पतलू को पता नहीं होता है वह घर आता है और उसके बाद पतलू उसे देखता है पूछता है की तुम कौन हो वह कहता है की में मोटू से मिलने आया हु but अभी यहां पर मोटू नहीं है वह मोटू का इंतज़ार करता है कुछ देर बाद मोटू आता है और उसे पतलू सब कुछ बताता है शाम हो जाती है मोटू कहता है की यह मेरा पुराना दोस्त है मिलने आया है पतलू को भी अच्छा लगता है
शाम को जब खाना होता है तो मोटू का मेहमान बहुत सारा खाना खाता है किसी के लिए भी कुछ नहीं बचता है मोटू पतलू दोनों ही भूखे रह जाते है पतलू कहता है की यह क्या है यह तो बहुत सारा खाना खाता है अगर यह कुछ दिन यहां पर रुक गया तो यह हमे भी खा जाएगा मोटू कहता है की कोई बात नहीं है उसे बहुत भूख लगी होगी, अगले दिन भी ऐसा ही होता है वह मेहमान बहुत तेजी से खाता है और वह दोनों फिर से भूखे रह जाते है इस बार पतलू कहता है की इसे यह अपर हम नहीं रख सकते है
Story in hindi for motu patlu, मोटू और पतलू अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर चले जाते है क्योकि जब तक वह उस जगह पर रहेगा तब तक वह कुछ भी नहीं खा सकते है इस तरह दोनों ने उस मेहमान से अपना पीछा छुड़ाया था वह मेहमान भी चला जाता है अगर आपको मोटू पतलू की कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
मच्छर और मोटू की नींद हिंदी कहानी :- Story in hindi for motu patlu
मोटू ने देखा की आज उसे नींद नहीं आ रही है, क्योकि उसे एक मच्छर परेशान कर रहा था, मोटू को बहुत गुस्सा आ रहा था, वह कहता है, अगर तुम मुझे सोने नहीं देते हो, में तुम्हे नहीं छोड़ने वाला हु, यह सुनकर मच्छर को कोई भी परेशानी नहीं थी, Because वह सोचता था यह मोटू मुझे नहीं पकड़ सकता है, मोटू पतलू को देखता है वह तो बहुत आराम से सो रहा है, जबकि यह मच्छर मुझे ही परेशान क्यों कर रहा है
मोटू बहुत सोने की कोशिश करता है मगर वह सो नहीं पाता है, वह मच्छर बार बार उसे परेशान करने आ जाता है अब मोटू को लग रहा था की अब कुछ नहीं होने वाला है, इसे सबक सिखाना चाहिए मगर मोटू के हाथ वह मच्छर नहीं आ रहा था, वह मोटू उसे पकड़ने की कोशिश करता है but वह काम हो जाता है अब मोटू को बहुत गुस्सा आता है वह पतलू को भी उठा देता है वह पतलू से कहता है की मुझे परेशान क्यों कर रहे हो, मोटू कहता है की मुझे एक मच्छर सोने नहीं दे रहा है तुम बहुत आराम से सो रहे हो, अब पतलू को भी नींद नहीं आती है,
Because वह मोटू उस मच्छर को पकड़ने में सभी जगह पर उछलता है जिससे घर के सामान भी गिर जाते है पतलू कहता है की यह सब क्या कर रहे हो, यह अच्छा नहीं है वह मच्छर पकड़ में नहीं आने वाला है, मोटू कहता है की तो मुझे क्या करना है मुझे नींद नहीं आ रही है, जब भी सोने जाता हु यह मच्छर मुझे परेशान करने लगता है, मुझे लगता है, यह मुझे सोने नहीं देगा एक मच्छर की वजह से पतलू को समझ नहीं आ रहा था, की यह मोटू क्या कर रहा है,
Story in hindi for motu patlu, मोटू ने पूरे घर का सामान गिरा दिया था, but वह मच्छर अभी तक पकड़ा नहीं गया था, पतलू ने देखा की एक मच्छर की वजह से इतना नुकसान हो गया है, यह सब कुछ मोटू ने किया है, यह मोटू कुछ नहीं समझता है, उसके बाद वह मच्छर घर से बाहर चला जाता है but अब घर सोने के लिए नहीं बच पाया था, सभी जगह पर सारा सामान गिरा हुआ हैं, पतलू ने कहा की कभी तो दिमाग से काम लेना चाहिए एक मच्छर की वजह से देखो तुमने क्या कर दिया है, but पतलू देखता है की मोटू तो आराम से सो रहा है, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है अब पतलू को नींद नहीं आती है,
Read More story in hindi :-
Are you right. Sahi kha aap ne.