कामयाबी का सफर हिंदी कहानी

Author:

Story in hindi | Moral stories in hindi

Story in hindi, moral stories in hindi, कामयाबी का सफर हिंदी कहानी, यह कहानी आपको पसंद आएगी, क्योकि कामयबी एक दिन में नहीं मिलती है, यह सभी बाते हमे अपनी कहानी में पढ़ने को मिलेंगी, एक आदमी अपने घर में दुखी बैठा था वह अपने दुखों को दूर नहीं कर पा रहा था उस आदमी की सोच थी कि सभी आदमी दुनिया में बहुत सुखी हैं

कामयाबी का सफर हिंदी कहानी :- story in hindi

hindi story.jpg
story in hindi

Moral stories in hindi, story in hindi, मेरे जीवन में हमेशा ही परेशानी आती है, इसलिए मैं दुखी रहता हूं उस आदमी का एक लड़का था जो उसी के साथ रहता था पिता और पुत्र दोनों ही साथ में रहते थे उस आदमी का लड़का बड़ा हो चुका था

टूटी झोपडी की हिंदी कहानी

 इसलिए वह उसकी शादी करने के लिए सोच रहा था लेकिन उसे अब यह समझ में नहीं आ रहा था कि उसका लड़का आगे जीवन में क्या कर पाएगा क्योंकि वह अपने लड़के को हर बार काम के बारे में बताता था लेकिन लड़का हमेशा यही सोचा करता था कि मुझे कोई जरूरत नहीं है काम करने की जब यह बात पिता को पता चलती थी तभी तो उसी से हमेशा दुखी रहते थे और कहते थे कि अगर जीवन में तुम कुछ नहीं करोगे तो जीवन तुम्हारा हमेशा दुख में ही बीतेगा जैसा कि हमारा जीवन चल रहा है

 

1 दिन में आदमी अपने खेत में काम कर रहा था तभी उस आदमी ने देखा कि एक खरगोश जो कि उसके खेत में बिल बना रहा है वह आदमी खरगोश के लिए कुछ खाने के लिए लेकर आया खरगोश को गाजर पसंद थी इसलिए वह आदमी उसके लिए हर रोज गाजर लेकर आया करता था और उसे खिलाया करता था जब ऐसा करते हुए एक महीना हो गया तो उस आदमी ने देखा कि उस बिल के पास हमेशा एक सोने का सिक्का मिला करता था वह आदमी सोचने लगा कि,

कबीले के सरदार की हिंन्दी कहानी

यह सोने का सिक्का मुझे इसलिए प्राप्त होता है क्योंकि मैं हर रोज खरगोश को गाजर देता हूं और भगवान की यही इच्छा है कि जो कोई किसी की मदद करता है तो वह भी हमारी मदद जरूर करते हैं ऐसा करने से एक किसान की सारी समस्या धीरे-धीरे समाप्त होने लगी थी जब से वह खरगोश को खाना खिलाने लगा था तब से उसके जीवन में बहुत सारी खुशियां आने लगी थी उस किसान को यह भी पता चला कि आज उसके लड़के का एक रिश्ता आया है जिसे हां कर चुका है इसका मतलब यह है कि कुछ महीनों में उसके लड़के की शादी हो जाएगी

 

अब किसान बहुत ही अच्छा महसूस करने लगा था क्यों कि सारी परेशानी है धीरे-धीरे खत्म होने लगी है कुछ महीनों बाद ही किसान के लड़के की शादी हो गई अब किसान कहने लगा कि तुम्हारी शादी हो चुकी है तुम्हें भी अब खेत में थोड़ा काम संभाल लेना चाहिए 1 दिन के किसान किसी काम से शहर गया हुआ था वह कहने लगा कि आज तुम खेत में जाकर क्यों काम को देखो, वह लड़का खेत में गया तो उसने देखा कि खरगोश ने बिल बना रखा है और उसकी नजर उस बिल पर गई, लड़का सोचने लगा कि खरगोश हमारी फसल को खराब कर सकता है

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

इसलिए उसने उस बिल को वहां से हटा दिया जैसे ही वह बिल को हटा रहा था तभी उसकी नजर सोने के सिक्के पर गए और समझ गया कि खरगोश की हर रोज सोने के सिक्के देता है जिससे कि हमारे पास धन आ रहा है यह बात उसके पिता जी ने उसे नहीं बताई थी अब वह लड़का सोचने लगा कि इस खरगोश में ही वह शक्ति है जिससे हमें सोने का सिक्का मिलता है इसलिए उसने खरगोश को पकड़ लिया और एक पिंजरे में बंद कर दिया लड़का उस पिंजरे को बंद करके घर जा रहा था तभी पिंजरे का दरवाजा खुल गया और खरगोश निकल कर भाग गया

 

जब लड़का घर पहुंचा तो देखा कि पिंजरे में खरगोश नहीं था यह बात उसने अपने पिताजी को बताइए उसके पिताजी ने उस पर गुस्सा किया और कहने लगा कि तुम्हें उस का बिल वहां से नहीं हटाना चाहिए तो तुम लालची हो गए तुम जीवन में कुछ नहीं करना चाहते थे इसलिए तुम थोड़े समय में ही कामयाबी पाना चाहते हैं इसलिए तुम्हारे साथ ऐसा हुआ तभी जीवन में कभी भी कामयाबी पाने के लिए आपको 1 दिन की जरूरत नहीं होती हैं आपको बहुत समय बिताना पड़ता है तब जाकर कामयाबी प्राप्त होती है इस कहानी से हमें यह पता चलता है कि हमें कभी भी जीवन में लालच नहीं करना चाहिए और हम कामयाबी 1 दिन में प्राप्त नहीं कर सकते,

आप कैसे हो एक कहानी

अब हम कहानी की एक झलक पढ़ते है, अगर किसान का लड़का उस बिल को वही पर रहने देता तो ऐसा बिलकुल भी नहीं होता, यह बात जरुरी नहीं है, क्योकि जीवन के बहुत से एक साथ में नहीं होते है, इसलिए जो सोचते है वैसा नहीं होता है, क्योकि किसान का लड़का कुछ भी नहीं  कर पा रहा था, यह बात आप सभी जानते है, अगर कोई भी कुछ नहीं करता है, तो उसके जीवन में सफलता कैसे आ सकती है, काम करणमे के बाद ही सफलता मिलती है, इसलिए ऐसा सोचना की वह बिल को नहीं हटाता तो सब अच्छा होता यह गलत है,

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

ऐसा नहीं हो सकता था. उसे बिल तो हटाना ही था,

तभी उस लड़के को काम की अहमियत पता चलती है,

उसके बाद जब वह घर पर आता है तो पता चलता है, की खरगोश वहा नहीं है, वह भाग जाता है, किसान को उस पर गुस्सा आता है, क्योकि जो धन प्राप्त हो रहा है. वह भी अब नहीं आएगा, किसान यह भी जानता है की उसका लड़का काम नहीं करना चाहता है, मगर इसके बाद उसे काम करना ही होगा, क्योकि अब धन नहीं आयेगा,

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

इसलिए अगर आप भी धन को पाना चाहते है, तो जीवन में अच्छे करए करे और जीवन में मेहनत जरूर करे, मेहनत करने से आपको फल प्राप्त होता है, जिससे जीवन में कामयाबी आती है, कामयाबी के लिए कठिन परिश्रम ही जरुरी होता है, जो लोग काम नहीं करते है, उनके जीवन में परेशानी आती रहती है, इसलिए जीवन को कामयाब बनाने के लिए कार्यो को करते रहना चाहिए, कामयाबी का सफर हिंदी कहानी, story in hindi, moral stories in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे, आप अगर कोई भी कमेंट करना चाहते है तो हमे कमेंट कर सकते है, हमे इंतज़ार रहेगा,  

 

रास्ते नज़र नहीं आते है मोरल हिंदी कहानी :- Story in hindi

moral stories in hindi, मुझे फैसला लेने में बहुत परेशानी हो गयी थी, क्योकि मुझे कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा था, मेरा दोस्त मेरे पास आया था, उसने मुझे एक मोरल कहानी सुनाई थी, जिसके बाद मुझे लगता था की जब भी आपके सामने कोई रास्ता नज़र नहीं आता है तो आप चलते रहे क्योकि चलने से आपका रास्ता तय हो सकता है, भले ही आप यह नहीं जानते है की आपको रास्ता नज़र नहीं आ रहा है, लेकिन जैसे ही आप रुकते है आप जीवन में कुछ नहीं कर पाते है,

घर बेचने की हिंदी कहानी

में भी आपको वह मोरल कहानी सुनाता हु एक गांव में लड़का रहता है,

वह लडक यही सोचता था जब मुझे काम करना होगा तो में कोई बड़ा काम करूँगा

उसके बाद बहुत अधिक धन मेरे पास आएगा

मगर जब भी पिताजी उससे खेत में मेहनत करने की बात कहते थे

वह कुछ नहीं करता था शायद उसे मेहनत करना पसंद नहीं था,

इसलिए वह जीवन में बड़ा काम करना चाहता था

मगर पिताजी कहते थे

कोई भी बड़ा काम करने से पहले छोटा काम आना जरुरी होता है,

तभी हम बड़े काम कर सकते है

मगर वह लड़का कुछ नहीं समझाता है

धीरे धीरे समय बीत रहा था

खाली हुआ एक गांव की कहानी

मगर लड़के को अपने काम पर कोई ध्यान नहीं था,

वह कुछ बड़ा करना चाहता था

लेकिन एक दिन पिताजी की तबियत खराब हो गयी थी,

वह अपने खेत में भी नहीं जा पा रहे थे अब सब कुछ बदल रहा था

कोई भी रास्ता नज़र नहीं आ रहा था उसे लग रहा था की

उसका कोई काम नहीं हो पायेगा वह अपने खेत में जाता था

मगर उससे कुछ नहीं होता था

क्योकि वह कुछ बड़ा करना चाहता था,

मगर वह उस छोटे काम को भी नहीं कर पा रहा था

वह समझ रहा था की कोई भी बड़ा काम आसानी से नहीं होता है

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

जब आप उस काम को करते है तो पता चलता है की बड़े काम की और जाने से पहले आपको अनेक छोटे काम करने होते है शायद इससे आपके काम करने के तरिके आ जाते है वह तरिके आपको बड़ा काम करने में मदद करते है जिस तरह नदी में पानी एक साथ नहीं आता है वह धीरे धीरे उसमे बहता है उसके बाद वह नदी भर जाती है, इस कहानी का मोरल यही है, आपको रास्ता तभी नज़र आता है जब आप चलते है अगर आप चलते रहते है आपके रस्ते खुलते जाते है अगर आपको यह मोरल कहानी पसंद  (moral stories in hindi), (story in hindi) आयी है, शेयर करे,

Read More Moral stories in hindi :-

विचित्र हिंदी कहानियां

सब-कुछ संभव है कहानी

राजा और चोर की कहानी