सेल्फ कॉन्फिडेंस कैसे बढ़ाये, stories in hindi self confidence

Author:

Stories in hindi self confidence

stories in hindi self confidence, आप अपना “आत्मविश्वास कैसे बढ़ाये” हमे अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अपने जीवन मैं कुछ नए बदलाव लाने होंगे तभी हम अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते है हमे कुछ नियमो का पालन भी करना पड़ेगा यह पर हम कुछ तरीको का इस्तमाल बता रहे है जिससे की आप सबको यह करने मैं मदद मिल सके :

 

सेल्फ कॉन्फिडेंस कैसे बढ़ाये : stories in hindi self confidence

stories in hindi self confidence
stories in hindi self confidence
  •  स्वंय पर विश्वास रखें लक्ष्य बनायें एंव उन्हें पूरा करने के लिए वचनबद्ध रहें जब आप अपने द्वारा बनाये गए लक्ष्य  को पूरा करते है तो यह आपके self confidence  को कई गुना बढ़ा देता है
  •  टालना बंद कीजिए, अभी शुरुआत किजिए –बनाएँ जिसे आप प्राप्त कर सकें  Because जब आप ऐसे लक्ष्य बनाते है जिसे आप पूरा नहीं कर सकते तो यह आपके  को गिरा देते है और आपका स्वंय पर विश्वास कम हो जाता है 

 

  •  लक्ष्य होना चाहिए-  निर्धारित समय सीमा में पूरा होने 

 

  • खुश रहें खुद को प्रेरित करें  असफलता  से दुखी न होकर उससे सीख लें Because  हमेशा  से ही आता है

 

  •  हमेशा आसान काम पहले करें और मुश्किल काम बाद में Because जब आप पहले आसान कार्य अच्छे से कर लेते है तो दबाव कम हो जाता है और बढ़ता है जिससे मुश्किल कार्य भी आसान बन जाता है

 

  • सकारात्मक सोचें  विनम्र रहें एंव दिन की शुरुआत किसी अच्छे कार्य से करें 

 

  • इस दुनिया में नामुनकिन कुछ भी नहीं है – आत्मविश्वास का सबसे बड़ा दुशमन किसी भी कार्य को करने में असफलता होने का डर है एंव डर को हटाना है तो वह कार्य अवश्य करें जिसमें आपको डर लगता है| –

 

  • आप यह मत सोचिये कि लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे :- सबसे बड़ा यही रोग क्या कहेंगे लोग ज्यादातर लोग कोई भी कार्य करने से पहले कई बार यह सोचते है की वह कार्य करने से लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे या क्या कहेंगे और इसलिए वे कोई निर्णय ले ही नहीं पाते एंव सोचते ही रह जाते है
  • समय उनके हाथ से पानी की तरह निकल जाता है ऐसे लोग हमेशा डर-डर के जीते है और बाद में पछताते हैं इसलिए दोस्तों ज्यादा मत सोचिये जो आपको सही लगे वह कीजिये Because शायद ही कोई ऐसा कार्य होगा जो सभी लोगों को एक साथ पसंद आये 

 

  • सच बोलें, ईमानदार रहें, धूम्रपान न करें, प्रकृति से जुड़े, अच्छे कार्य करें , जरुरतमंद की मदद करें  Because ऐसे कार्य आपको सकारात्मक शक्ति देते हैं वही दूसरी ओर गलत कार्य एंव बुरी आदतें हमारे आत्मविश्वास को गिरा देते हैं

 

  • वह कार्य करें जिसमें आपकी रुचि हो एंव कोशिश करें कि अपने करियर को उसी दिशा में आगे ले जिसमें आपकी रुचि हो

 

  •  अच्छे दिखिए और अपना कीजिये| दूसरों की देखा-देखी मत कीजिए, वह पहनिए जो आपको  लगे कपड़े कम खरीदिये but अच्छे खरीदिये

 

  •  व्यवहारकुशल बनें और हमेशा नम्रता व मुस्कराहट के साथ व्यवहार करें  इससे न केवल आपका आत्मविश्वास बढेगा बल्कि इससे आपके अच्छे मित्रों की संख्या भी बढ़ेगी अच्छे मित्र हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते है और आपके सुख दुःख में हमेशा आपके साथ होते है

 

  • सकारात्मक सोचें  अच्छे मित्र बनायें  बच्चों से दोस्तीं करें और आत्मचिंतन करें 

 

  • ध्यानयोग एंव प्राणायाम  करें| अपने लिए समय निकालें और कुछ समय एकांत में बिताएं  स्वंय से बात करें  और यह महसूस करें कि आप एक बेहतर इन्सान है

 

  •  अपनी सफलताओं को याद करें और कल्पना करें कि आप कुछ भी कर सकते है और आपके लिए नामुकिन कुछ भी नहीं 

 

  •  हमेशा चिंतामुक्त  रहने की आदत बनायें, रचनात्मक तरीके से सोचें  और कुछ न कुछ नया करते रहें  दिन में कुछ समय संगीत सुनने, खेलने अथवा रचनात्मक कार्यों के लिए जरूर निकालें 

 

  • आत्मनिर्भर बनें एंव जितना हो सके अपने कार्य स्वंय करने की कोशिश करें 

Read More :-

समय-समय की हिंदी कहानी

हार की जीत की कहानी

प्रेरक हिंदी कथा

एक गांव का पेड़ कहानी

दादा जी का पेड़

पछतावे की हिंदी कहानी

चाणक्य नीति

चाणक्य वचन

चाणक्य सुविचार

चाणक्य के विचार

चाणक्य की नीति

प्रेणादायक विचार-2

विद्यार्थी जीवन के विचार

ज्ञान के विचार

प्रेणादायक विचार

नये अनमोल वचन

सफल परिवार के विचार

मेहनत के विचार

सफल जीवन के विचार

कामयाब ज़िन्दगी के विचार

जीवन की अनमोल बातें

एक सुन्दर विचार

जीवन की ख़ुशी

विचारों से सीखे

अनमोल वचन का सार

अनमोल वचन-2

अनमोल वचन हिंदी में

हिंदी सुविचार

अनमोल वचन

एक बार जरूर पढ़े

आज ही सोचिये

सत्य अनमोल वचन

विचारों का महत्व

सही राह अपनाये

आज का सुविचार

जीवन के सुविचार

छोटा मगर अच्छा विचार

नए विचार जो बदले ज़िन्दगी

जीवन में सफल बने

हमेशा खुश रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.