Smartphone Backup
स्मार्ट फ़ोन का बैकअप कैसे ले
smartphone backup, backup android phone, स्मार्ट फ़ोन आज सबकी ज़रूरत बन गया है इसमें भूत सी जरुरी जानकरी सेव होती है क्योकि हमारी बहूत सी ज़रूरत स्मार्ट फ़ोन पूरी करता है इसलिए हम इसमें अपनी पूरी जानकारी सेव करके रखते है अगर आप अपनी जानकारी का बैकअप लेना चाहते है तो इसके लिए भी आपके फ़ोन में आपकी जानकरी बैक के रूप में सेव करके रख सकते है
कुछ स्मार्ट फ़ोन में अपने आप ही बैक लेने की सुविधा होती है और कुछ में हम स्वयं ही इसकी जानकरी स्टोर करके रख सकते है इसके लिए आपको यह करना होगा सबसे पहले जब भी आप अपना स्मार्ट फ़ोन स्टार्ट करते है तो इसे जीमेल अकाउंट से कनेक्ट करे एक बार आपका जीमेल अकाउंट कँनेट हो गया तो आप किसी भी एप्स का बैकअप ले सकते है इसमें आप अपनी कॉल हिस्ट्री, अपनी फाइल किसी का भी बैकअप ले कर रख सकते है
अगर आपका फ़ोन खो भी जाए तो भी आप अपने स्मार्ट फ़ोन का बैकअप अपने पास सुरक्षित रख सकते है जब भी आप स्मार्ट फ़ोन चेंज भी करते है तो आप जब भी उसमे जीमेल अकाउंट ओपन करेंगे तो आप से बैकअप के लिए पूछा जाएगा आप अपना पूरा बैकअप आसानी से ले सकते है इससे आपके फ़ोन की सारी जानकारी स्वयं ही मिल जायेगी और आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा
Read More-फोन की स्पीड कैसे बढ़ाये
Read more-मोबाइल नेटवर्क ठीक करे
smartphone backup, backup android phone, अगर आपने प्ले स्टोर से कुछ भी डाउनलोड किया है तो आप उसे भी बैकअप बना कर रख सकते है इसके लिए आपको सिर्फ उसका बैकअप लेना होगा अपने स्म्रत फ़ोन की सेटिंग में जाकर आप आसानी से बैकअप ले सकते है अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.