फोन की स्पीड कैसे बढ़ाये, mobile hang solution

Author:

mobile hang solution

फोन की स्पीड कैसे बढ़ाये

mobile hang.jpg
mobile hang solution

mobile hang solution, phone ki speed, अगर आपका भी फ़ोन धीमा चल रहा है या फिर फ़ोन की बहुत सी एप्स खोलने पर भी फ़ोन धीमा चलता है बहुत बार देखा गया है की जब भी फोन नया होता है तो वह बहुत अच्छी तरह से वर्क करता है लेकिन शुरू में फ़ोन की स्पीड बहुत तेज होती है और बाद में स्पीड स्लो हो जाती है

 

कई बार फ़ोन धीमा चलता है और कभी कभी फोन हैंग हो जाता है और बहुत बार फ़ोन रीस्टार्ट भी होता रहता है ऐसी ही फ़ोन की समस्या चलती रहती है और फ़ोन को ऑपरेट करने में परेशानी होती है हम यह पर ऐसी ही जानकारी देने जा रहे है जिससे आपके फ़ोन को कुछ हद तक स्पीड मिल जाती है

 

इसके लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा और अंत में आपको about device का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक कर दे और क्लिक करने पर अंत में आपको बिल्ड नंबर का ऑप्शन मिलेगा उसे आप छ से    सात  बार क्लिक करे अगर आपके फ़ोन में डेवेलपर ऑप्शन पहले से ही ओन है तो आपको डिस्प्ले पर नज़र आएगा नहीं है तो आपके फ़ोन पर मश्ग आ जायेगा की आपकी सेवा को ओन कर दिया गया है

 

mobile hang solution, जब यह सेवा ओन हो जायेगी तब आपको डेवलपर ऑप्शन में जाना होगा फिर अपने एनीमेशन दरशन ऑप्शन को ऑफ कर देना है और बस हो गया अब आपका फोन अच्छी स्पीड देने लगेगा और हैंग होने की समस्या से बचा जा सकता है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर जरूर करे.

Read More-बिजली पैदा करने वाला कपडा

Read More-टाइम मशीन स्टोरी

Read More-आसानी से ढूंढे अपनी कार

Read More-सारत मोबाइल ऐप

Read More-आसानी से ढूंढे अपनी कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.