Short story in hindi with moral values
एक लघु मोरल हिंदी कहानी, Short story in hindi with moral values, यह जिंदगी बहुत मुश्किल से चल रही है, मुझे ऐसा लगता है की अगर कुछ समय बाद हमारे नसीब नहीं बदलते है तो हमारा जीवन भी बहुत मुश्किल में आ जायेगा, आज भी सेठ के पास गया था but अभी तक कोई काम नहीं मिल पाया है वह कहते है की जल्द ही काम मिल जायेगा but मुझे नहीं लगता है की ऐसा कुछ होने वाला है because घर के हालात अभी बिगड़ने वाले है में कोशिश भी कर रहा हु but पिताजी अभी कुछ भी समझ नहीं आता है, की क्या किया जाए,
Short story in hindi with moral values : एक लघु मोरल हिंदी कहानी
पिताजी जानते है की अभी कुछ नहीं हो रहा है मगर समय बदलेगा और सब अच्छा होगा उन्हें तो विश्वाश है but उनका लड़का अभी बहुत थक चूका है, वह क्या करे कुछ भी समझ नहीं आता है वह सेठ के पास रोज जाता है जिससे उसे काम मिल सके but अभी तक कोई भी काम नहीं मिल पाया है वह चाहता है की जल्दी ही उसे काम मिल जाए जिससे सब कुछ ठीक हो जाये but अभी सेठ के पास कोई भी काम नहीं था, सेठ इस बात को भी जानता है की यह लड़का बहुत मेहनत कर सकता है but अभी कोई काम नहीं है, story in hindi with moral
एक दिन सेठ के पास वह लड़का आता है और कहता है की में हर रोज यहां पर आता हु but अभी तक मुझे कोई काम नहीं मिला है but कुछ समय बाद ही सेठ की तबियत अचानक खराब हो जाती है उसके घर में कोई नहीं था वह लड़का उनके लिए सभी तरह की मदद करता है वह सेठ देखता है की लड़का उसकी मदद कर रहा है but घर पर कोई भी नहीं है कुछ समय बाद ही सभी लोग आते है वह लड़का चला जाता है सेठ कुछ सोचता है, story in hindi with moral
सेठ अगले दिन उनके पास जाता है और बात करता है, because सेठ को वह लड़का बहुत अच्छा लगता है वह उसके पिताजी से बात करता है की अगर यह हमारे यह पर काम करे तो बहुत अच्छा होगा इसलिए मेने यह सोचा है की अगले महीने से यह काम पर आ सकता है, अब लड़के को काम मिल सकता है यह सुनकर लड़का बहुत खुश हो जाता है अगला महीना भी आ जाता है वह लड़का काम पर चला जाता है सेठ उसे गोदाम के काम पर रख लेता है
भगवान पर विश्वास करे हिंदी कहानी
अब से वह सेठ के गोदाम के नादर काम देख रहा था अब सेठ को अच्छा लग रहा था because सेठ इस काम के लिए किसी को भी नहीं रख पाया था यहां का काम बहुत जिम्मेदारी का था but वही पर काम करने वाला एक आदमी कुछ भी ठीक नहीं कर रहा था वह कुछ बोरिया बेच रहा था जब भी सेठ नहीं होता था तो वह ऐसा ही करता था आज उस लड़के ने देख लिया था वह कहता है की तुम्हे ऐसा नहीं करना चाहिए because सेठ ने तुम्हे काम पर रखा है और तुम यह सब कुछ कर रहे हो, story in hindi with moral
वह आदमी डर जाता है because अब उन्हें भी पता चल गया था, कुछ समय बाद सेठ आते है और उन्हें वह सब कुछ बता देता है और कहता है की यह आदमी सब कुछ कर रहा था, सेठ बहुत गुस्सा करता है because वह आदमी बहुत समय से ऐसा कर रहा था but उस लड़के की वजह से सब ठीक हो गया था, because उसने उस आदमी को पकड़ लिया था सेठ को अब लग रहा था की यह लड़का बहुत अच्छा है और ईमानदार भी है,
Short story in hindi with moral values
सेठ ने यह भी सोचा की मेरी एक ही लकड़ी है उसका विवाह भी मुझे करना है अगर में इस ईमानदार लड़के से करता हु तो सब अच्छा हो जाएगा, वह अपनी लकड़ी का विवाह कर देता है इस तरह वह लड़के का नसीब बदल गया था सब कुछ अच्छा हो गया था, हमे अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए जिससे आने वाला समय भी बदल सकता है अगर आपको यह लघु मोरल हिंदी कहानी (Short story in hindi with moral values) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
Read More motivational story in hindi :-
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी
समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी
में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी