seo search engine optimisation
वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है seo का काम ब्लॉग को सर्च इंजन मैं लाना होता है.इसमे वेबसाइट को डिजाईन करना होता है जिससे वेबसाइट को इंजन मैं अच्छा रिजल्ट मिल सके और हमारी वेबसाइट को सर्च इंजन सर्च कर सके.
आइये जानते है की seo क्या होता है और इसका काम क्या है.
ब्लॉग पर जितने पेज होते है उन्हें फेच करना इसे “crawling” करना भी कहते है. इससे वेबसाइट को इंडेक्स होने मैं मदद मिलती हैं, और हमारे सभी पेज सर्च इंजन मैं आ जाते है. seo मैं कीवर्ड का भी एक महत्वपूर्ण कार्य है जब भी कोई कंटेंट सर्च इंजन मैं सर्च किया जाता है तो उसे सर्च इंजन बहुत सरे डाटा मैं सर्च करके आपके सामने प्रस्तुत करता है. इसमे सभी टेक्स्ट , टाइटल, कीवर्ड्स , डिस्क्रिप्शन, हैडलाइन एंड अल्टरनेटिव टेक्स्ट आदि का प्रयोग होते है,
जब भी सर्च इंजन मैं कोई वर्ड्स सर्च किया जाता है उसमे से आपको बहुत सरे रिजल्ट मैं से आपको बेस्ट रिजल्ट दिखाते है.
seo page दो प्रकार के होते है.
on page seo :-on page seo मैं अच्छे कंटेंट, बेस्ट कीवर्ड, और सही तरह से पेज पर कीवर्ड लगाना होते है.
off page seo :-
इसमे लिंक ब्लिडिंग , सर्च इंजन , लिंक एक्सचेंज आदि करना होते है.
“white hat seo”वाइट हैट सेव के फीचर्स :-
हमेशा सर्च इंजन की गाइडलाइन्स का ही इस्तमाल करे. इससे यूजर को हेल्प मिलती है और वही कंटेंट डाले जो आप यूजर को दिखाना चाहते है और हमारा पेज भी वही होना चाहिए जिसके बारे मैं यूजर सर्च कर रहा है. वेब पेज को अच्छी क्वालिटी से तैयार जरूर करे.
Black hat :-इसमे रैंक को गलत तरीके से इम्प्रूव करना आता है यूज़र्स को उस पेज पर भेजना जोकि यूजर फ्रेंडली नहीं है. और ऐसे पेज पर रेडिरेक्ट करना डिफरेंट पेज है. पेज के बैकग्राउंड मैं हिडन टेक्स्ट उसे करना और छोटे फॉण्ट को उसे करना.
अपने मेटा टैग्स मैं एक ही कीवर्ड को यूज़ करना ऐसे करने से वेबसाइट की रैंकिंग गिरती है ऐसे यूज़ न करे
किसी भी ब्लॉग वेबसाइट से कॉपी न करे ओरिजनल कंटेंट का ही प्रयोग करे. इसे पेज हाईजैकिंग कहते है.
अपनी वेबसाइट को गुड कंटेंट का ही प्रयोग करे और गलत तरीको से बचे तभी हम अपने ब्लॉग को टॉप रैंकिंग मैं ले जा सकते है.
अन्य Seo से सम्बंधित जानकारी
seo search engine optimisation