Seo in hindi
Seo क्या है और यह क्यों जरुरी है
आज हम बात करने जा रहे हैं Seo हो क्या है और यह हमारे लिए क्यों जरूरी होता है बहुत ही कम लोग Seo के बारे में जानते हैं जब कोई ब्लॉगर नया-नया अपनी ब्लॉगिंग शुरू करता है तो उसके सामने Seo जैसी दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं अगर हमने अपनी वेबसाइट का Seo नहीं किया है तो इससे हमारी वेबसाइट की रैंकिंग पर बहुत भारी असर पड़ता है
क्योंकि गूगल सर्च इंजन में Seo की मदद से ही हम अपनी वेबसाइट को रैंकिंग करा सकते हैं हमें अगर हमने अपनी वेबसाइट का Seo ठीक कर लिया है तो इसे हमारी वेबसाइट की रैंकिंग भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी अब हम आगे जानते हैं कि Seo हमें क्यों करना चाहिए जब भी शुरू शुरू में वेबसाइट कोई भी ओपन करता है या कोई भी नया ब्लॉगर अपनी ब्लॉगिंग शुरू करता है तो उसको सही मायने में Seo का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है
मान लीजिए आप ने बहुत ही अच्छे कंटेंट लिखे, लेकिन हमने Seo उसका किया नहीं है तो इससे हमारी वेबसाइट रैंकिंग नहीं करेगी कहने का मतलब यह है कि आपने अच्छे कंटेंट तो लिख लिए हैं लेकिन उसे सर्च इंजन में आने में दिक्कत हो रही है इसका मुख्य कारण है कि हमने seo नहीं किया है अगर हम Seo की बात करें तो Seo को समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है
अगर आपने अपनी वेबसाइट के लिए seo कर लिया है तो इसके बाद आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा और आपका कंटेंट रैंकिंग होने लगेगा अब हम Seo के बारे में जानते हैं इसमें Seo दो प्रकार के होते हैं एक तो on page Seo हो और एक होता है Off Page Seo
On page Seo की बात करते है, हम वेबसाइट की स्पीड की बात करते हैं अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड 6 सेकंड से नीचे खुलती है तो यह आपके लिए अच्छी बात है लेकिन अगर इससे ऊपर समय लगता है तो यह आपकी वेबसाइट के लिए अच्छी बात नहीं है इसलिए अपनी वेबसाइट की स्पीड को मेंटेन करें
अगर आपने ऐसा नहीं किया तो यह आपकी वेबसाइट के लिए अच्छी बात नहीं है इससे आपकी वेबसाइट रैंकिंग होने में मुश्किलें पैदा होगी हम वेबसाइट की स्पीड को किस तरह से अच्छे से कर सकते हैं इसके लिए हमें यह बात याद रखनी होगी कि हमें कम से कम प्लगइन का यूज़ करना होगा
दूसरी बात यह है याद रखनी होगी क्या आपको इमेज का साइज भी बहुत कम रखना होगा और आपकी Theme भी बहुत ही सिंपल होनी चाहिए अपनी वेबसाइट में नेविगेशन बहुत अच्छी तरह से होना चाहिए आपके सारे कंटेंट विजिटर को दिखनी चाहिए जिससे उसे ढूंढने में कोई परेशानी ना हो,
आपको अपनी वेबसाइट के अंदर टाइटल बहुत अच्छी तरह लिखना चाहिए जिससे विजिटर उस पर जल्द से जल्द क्लिक करें और उसे आसानी से वह ढूंढ पाए आपकी वेबसाइट के अंदर इंटरनल लिंक भी होना जरूरी है आप जब भी कोई पोस्ट लिखते हैं उसके साथ इंटरनल लिंक जरूर बनाएं
Seo in hindi, अब हम Off Page Seo के बारे में बात करने जा रहे हैं इसमें आपको ज्यादा कुछ समझने की जरूरत नहीं है इसमें आपको जो भी पोस्ट लिखते हैं वह है सोशल नेटवर्किंग साइट पर आप शेयर करें जिससे विजिटर आपकी वेबसाइट पर आएंगे और आपकी पोस्ट को अच्छे से पड़ेंगे इसमें आप Facebook, Google plus आदि पर अपनी पोस्ट को शेयर कर सकते हैं और साथ ही साथ आप गेस्ट पोस्टिंग भी करते रहे, हम आशा करते हैं आपको Seo हो के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आगे भी शेयर करें और अगर इससे जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.