seo in hindi
SEO हिंदी मैं
seo in hindi, आप सभी को पता होगा अस इ ओ के बारे मैं इसमे बैकलिंक्स का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है अगर आप नए ब्लोगेर है तो आपको यह जानना बहुत जरुरी है की यह बैकलिंक क्या होता है और यह जरुरी क्यों है ? seo के लिए ये बहुत जरुरी है इससे हमारी वेबसाइट की रैंकिंग मैं भी बहुत फायदा होता है और हमारी साइट की रैंकिंग बहुत अच्छी होगी
बैकलिंक्स बहुत जरुरी होता है इससे सर्च इंजन को आपकी साइट सर्च होने मैं मद्दद मिलती है और इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी अच्छी हो जाती है बैकलिनक्स हमारी वेबसाइट मैं इंटरनल और एक्सटर्नल होते है इंटरनल लिंक्स मैं हमारी वेबसाइट के अन्य पेज के साथ जुड़े होते है. पेज को क्लिक करके अन्य पेज पर ले जाया जाता है
एक्सटर्नल बैकलिंक्स वो होते है जो अन्य वेबसाइट से हमारी साइट पर आते है. अलग वेबसाइट से जो ट्रैफिक हमारी साइट पर आता है उसे ही एक्सटर्नल बैकलिंक्स कहते है. ये बेहद जरुरी होता है. इसे अच्छी तरह से समझने के लिए हम एक उद्धरण लेते है मान लीजिये आपकी वेबसाइट एजुकेशन वेबसाइट है और आपका बैकलिंक्स किसी स्पोर्ट्स की साइट पर है तो ये आपके लिए इतना जरुरी नहीं है. जितना की ये बैकलिंक्स अगर आप को किसी हाई रैंकिंग एजुकेशन वेबसाइट से पर्याप्त हो ये ही आपके लिए बहुत जरुरी है.
seo in hindi, ये बैकलिंक्स प्राप्त करने के लिए आपको अन्य वेबसाइट पर ब्लॉग्गिंग करके पयार्प्त किया जा सकते है जब ये बैकलिंक्स आपकी वेबसाइट पर होंगे तभी आप अस इ ओ का लाभ प्राप्त होगा तो बैकलिंक्स प्राप्त करने के लिए कीजिये स्टार्ट ब्लॉगिंग और बढ़ाये अपने बैकलिंक्स.
अन्य Seo से सम्बंधित जानकारी