sawal aur jawab
आपके सवालों के जवाब, sawal aur jawab, सर मेरा नाम हिमांशु है, मेरा सवाल है की में जब भी कोई काम करता हु तो मुझे बहुत ज्यादा डर लगता है कभी कभी ऐसा भी लगता है की मुझसे कोई काम नहीं होगा.
आपके सवालों के जवाब : sawal aur jawab
पहला सवाल :- नये काम से डर लगता है
में किसी भी काम की शुरुवात नहीं कर सकता हु मुझे ऐसा लगता है की अगर में काम करूँगा तो वह काम बिगड़ जाएगा अगर काम नहीं होगा तो मुझे बहुत ज्यादा डर लगने लगता है मुझे कुछ भी समझ नहीं आता है में क्या करू, में जो काम कर रहा था उसमे मुझे कोई भी फायदा नहीं हो रहा है में कमा को बदलना चाह रहा हु मगर मुझे नया काम करने में डर लगता है
अगर मेने काम नहीं बदला तो मेरा जीवन बहुत परेशानी में आ सकता है उसके बाद शायद मुझे अनेक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है मुझे आप यह बताये की में क्या कर सकता हु मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, हर बार सोचता हु की में इस तरफ ध्यान न दू मगर कुछ भी नहीं होता है मेरा डर बढ़ता जाता है कुछ समझ नहीं आ रहा है मुझे आप कोई रास्ता बताये
समाधान :- हिमांशु जी मुझे लगता है की आपके अंदर काम के प्रति डर बैठ गया है ऐसा लगता है की आप यह सोचते है की अगर में कोई भी नया काम करता हु तो उसमे मुझे कोई भी कामयाबी नहीं मिलेगी अगर वह काम सफल नहीं हुआ था मेरे जीवन पर उसका गलत प्रभाव पड़ेगा यही सोच आपकी काम करने से रोक रही है अगर आप इस सोच के साथ कुछ भी करते है तो वह सफल नहीं होगा सबसे पहले आप अपने डर को बाहर करो, क्योकि यह डर आपका काम नहीं होने देगा, डर हमेशा आपको रोकता रहेगा, यह आगे बढ़ने में परेशानी पैदा करता रहेगा,
आपको यह भी लग रहा होगा की जब आप नया काम शरू करते है तो वह काम कितना फायदा देगा या आपको कोई फायदा नहीं होगा यह सोचना भी जरुरी होता है मगर सबसे ज्यादा जरुरी बात है की आपको वह काम कितना पसंद है आप उसे कितने अच्छे से कर सकते है यह बात भी जरुरी होती है, लेकिन सबसे जरुरी बात है की आप अपने डर को बाहर करे आपको यह यकीन करना होगा की जो काम आप कर रहे है वह अच्छा होगा आपको उम्मीद रखनी होगी तभी आप कुछ कर सकते है हमे लगता है की आप इसी उम्मीद से अपने काम की और ध्यान देंगे
दूसरा सवाल :- मेरी अपनी परेशानी
सर मेरा नाम विनोद है मेरे सामने बहुत बड़ी समस्या आ गयी है शायद आप मुझे इस सवाल को जवाब अच्छे से दे सकते है मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है में अपने रिश्तेदार के यहां पर रह रहा हु मेरी अब शादी भी हो गयी है और एक छोटा बच्चा है जिनके यहां पर में रहता हु उनका व्यवहार अब अच्छा नहीं है जबकि में उनके सभी काम करता हु मगर मेरे पास आय के साधन नहीं है शायद यही वजह है की अब वह मुझसे अच्छा व्यवहार नहीं करते है
वह हम दोनों को बात बात पर सुनाते है और अब वहा पर रहना सही नहीं लग रहा है इसलिए एक दिन हम तीनो वहा से चले गए थे, क्योकि अब उस जगह पर रुकना सही नहीं था हम दोनों और हमारा छोटा बच्चा बहुत परेशानी से अपना जीवन बिता रहे थे एक दिन मुझे एक काम भी मिल गया था उस काम को मेने अच्छे से किया था और अब शायद हमारा जीवन पहले से अच्छा चल रहा है वह दिन बहुत याद आते है जब हम परेशानी में थे मगर अब वहा से निकल चुके है कुछ दिन बाद उनका फोन आया था जिसमे उन्होंने कहा था की हम एक नया काम करने जा रहे है
इसलिए तुम्हारी जरूरत है तुम यहां पर आकर रह सकते हो और हमारे काम में अपना हाथ बढ़ा सकते हो अब मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है क्योकि हम वहा से आना नहीं चाहते थे लेकिन हर रोज की बाते हमे अच्छी नहीं लग रही थी अब उन्होंने कोई काम शरू किया है अब हम दोनों क्या करे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है शायद आप हमारी मदद कर सकते है हम क्या करे हमे जरूर बताये
समाधान :- विनोद जी आपकी बात को हमने समझ है हम यह भी समझ सकते है की जब कोई किसी को बहुत ज्यादा परेशान करता है और उसके बाद घर छोड़न पड़ता है तो बहुत दुःख होता है क्योकि अचानक ही सब कुछ आपके सामने आ जाता है आप कुछ भी सोच नहीं पाते है कोई रास्ता भी नज़र नहीं आता है ऐसी हालत में आप वहा से गए थे की आपके पास कोई काम नहीं था आपने बहुत मुश्किल से काम को खोजा और अपना जीवन चलाया,
यहां पर आपको यह बात सोचनी होगी की वह आपके साथ जैसा पहले कर चुके है वह अब भी कर सकते है क्योकि उन्हें कोई चिंता नहीं थी जब आप घर से जा रहे थे जबकि वह जानते थे की आप के पास कोई जरिया नहीं था जिससे आप अपने परिवार को रख पाए अब उन्हें काम पड़ रहा है तो आपको बुलाया जा रहा है अब आपको यह बात सोचनी है की आपको उनके पास जाना है या नहीं, अगर आपका काम अच्छा नहीं चल रहा है तो आप उनसे बात कर सकते है मगर समस्या फिर भी दुबारा आ सकती है यह बात भी आपको सोचनी है हमारा तो यही कहना है की आपको यहां पर अपने आप ही निर्णय लेना होगा
क्योकि आप सही निर्णय ले सकते है जिससे आपका भविष्य पर कोई भी असर न पड़े, क्योकि एक बार आपने गलत फैसला लिया तो बहुत कुछ बदल सकता है इसलिए आपको सही समझ से काम लेना होगा क्योकि आके सामने ही परेशानी आयी थी और आपने ही उनका सामना किया था यह बात आप अच्छे से जान सकते है
आपके सवालों के जवाब, sawal aur jawab, अगर आप भी किसी परेशानी में चल रहे है तो आप हमसे सवाल पूछ सकते है शायद आपके सवाल का सही जवाब आपको मिल जाए.
Read Reader Problems :-
Read More :- घर में कोई बात नहीं करता है क्या करे
Read More-मुझे परेशान किया जाता है क्या करे