Rochak jankari hindi | time travel | दूसरे वक़्त की घटना

Author:

rochak jankari hindi | Time travel

दूसरे वक़्त की घटना, rochak jankari hindi, time travel, दूसरे वक़्त की बहुत सी घटनाये है जोकि यह बताती है की दूसरे वक़्त में जाया जा सकता है मगर वह कितनी सत्य है इस बात को लेकर बहुत से मतभेद नहीं है यहां पर हमने एक कहानी के जरिये एक घटना के बारे में बताया है 

दूसरे वक़्त की घटना : rochak jankari hindi | Time travel

rochak jankari hindi.jpg
rochak jankari hindi

वह दूसरे वक़्त (time travel) की बातें कर रहा था, उसे लगता था की पहला time बहुत अच्छा था आज का time उसे पसंद नहीं आ रहा था, because आज वह बहुत बूढ़ा हो गया था उसे अपना समय ही अच्छा लगता था, but अब कुछ नहीं बदला जा सकता था, जो हो रहा था, वह बहुत पहले से ही शुरू हो गया था, अब change नहीं होगा यह बात सभी जानते थे but उसे पता नहीं क्यों यह जमाना पसंद नहीं था वह अपने घर के सामने बैठा हुआ था,

 

उसके घर के सामने से कोई जाता है, वह उसे रोकता है और पूछता है की आज तुम कुछ काम कर रहे हो वह कहने लगा की कोई ख़ास काम नहीं है अगर तुम चाहते हो की कही जाना है तो में तुम्हारे साथ चल सकता हु, वह बूढ़ा आदमी कहने लगा की तुम्हे कुछ देर बाद में मेरे पास आना है में चलने के लिए तैयार हो जाता हु, वह आदमी चल गया था कुछ देर बाद वह आ गया था उसके बाद दोनों साथ में कही चले गए थे, एक place पर जाकर वह रुक गया था और कहने लगा की मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता है,

याददाश्त को बढ़ाने की जानकारी

पता नहीं है आजकल मुझे अपना जमाना याद आता है और उसी वक़्त में जाने का मन करता है मगर ऐसा होना जरुरी नहीं है यह बात में जानता हु but कोई बता रहा था की ऐसा हुआ था वह आदमी कहने लगा की तुम क्या कहना चाहते हो मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तभी बूढ़ा आदमी कहने लगा की कल हमारे यहां पर दूसरे village से कुछ guest आये थे उन्ही में एक आदमी ऐसा भी आया था जिसने कुछ ऐसा बताया था जो मुझे कुछ अजीब लग रहा था

 

उसकी के बारे में बात करने आया था तभी तुम्हे यहां पर बुलाया है मुझे यह बात पता नहीं है की वह सच कह रहा था या उसकी बातें कुछ हद तक सही है कुछ भी समझ नहीं आ रहा था but उसकी बातें कुछ अजीब लग रही थी जो किस्सा उसने बताया था वह काफी साल पुराना है में तुम्हे बताता हु शायद तुम कुछ हद तक इस बात को समझ पाओ, वह आदमी कहने लगा की ठीक है तुम मुझे बता सकते हो, दोनों लगभग एक सी age के थे सहायद उन्हें अजा कोई और काम नहीं था जो इस बात को लेकर बैठ गए थे,

टाइम ट्रेवल क्या है

वह बूढ़ा आदमी कहने लगा की वह आदमी मेरे पास बैठा था तभी उसने बताया था की बहुत साल पहले एक लड़के के साथ कुछ हुआ था उसने बताया की वह लड़का city में काम करता था और अपने चाचा के पास रहता था मगर जब काम बहुत अच्छा चलने लगा तो वह शहर में ही रहने लगा था बहुत ही कम वह village में जाता था मगर जब भी उसे समय मिलता था वह गांव में रह रहे अपने चाचा के पास चल जाता था चाचा उसे बहुत प्यार भी करते थे क्योकि वह अकेला ही उनका लड़का था

 

जबकि चाचा जानते थे की उसे काम करने की जरूरत नहीं है मगर फिर भी वह लड़का काम करने की जिद्द कर रहा था इसलिए उसके चाचा ने कहा की तुम काम कर सकते हो, वह काम करने शहर चला जाता है मगर जब भी उसे महीने में समय मिलता था वह अपने चाचा के पास जरूर आता था एक दिन वह लड़का काम जल्दी ही पूरा कर चूका था उसका मन हो रहा था की अपने चाचा के पास village में चला जाए वह गांव की और आ रहा था उनके village में एक नदी बहती थी  

टाइम ट्रेवल की अद्भुत घटनाएं

but जब वह आ रहा था तभी उसने देखा की वह आदि तो अब बह नहीं रही है, जबकि यहां पर तो कोई भी नदी नहीं है ऐसा कैसे हो सकता है अचानक ही नदी कहा चली गयी है, जबकि नदी तो यही पर थी उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया था वह village में आगे की और चल गया था गांव भी बदला हुआ नज़र आ रहा था but इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा था वह गांव को देखता हुआ जा रहा था कुछ देर बाद वह चाचा के घर पहुंच गया था उसने दरवाजे पर दस्तक भी दी थी,

 

but किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला था यह कैसे हो सकता है उसने फिर से दस्तक दी, तो किसी ने दरवाजा खोला था वह कौन था जिसने दरवाजा खोला था वह कोई और था जिसे वह नहीं जानता था ऐसा कैसे हो सकता है वह कुछ महीने पहले ही घर आया था मगर वह कौन था जिसने दरवाजा खोला था वह कोई अजनबी था लड़के ने कहा कि मेरे चाचा कहा चले गए है आप कौन है वह कहता है की तुम कौन हो और यहां पर क्यों आये हो, वह लड़का कहता है की यहां पर तो मेरे चाचा रहते है

मुंबा देवी से जुडी रोचक जानकारी

में तुम्हे नहीं जानता हु वह आदमी समझ नहीं पा रहा था की वह क्या कहना चाहता था मगर जब लड़के ने अपने चाचा का नाम बताया तो वह कहने लगा की अब वह नहीं रहे है यह बता सुनकर वह लड़का वही पर रुक गया था because वह किसी भी baat को नहीं मान सकता था लेकिन उस आदमी ने बताया की उन्हें मरे हुए तो काफी साल बीत गए है तुम उन्हें अजा खोज रहे हो, यह बात सुनकर लड़का उन्हें देखता ही रह गया था कुछ देर बाद और भी लोग आ गए थे उन्होंने भी वही बात कही थी,

Rochak jankari hindi | Time travel

but यह कैसे हो सकता था उस बात पर यकीन नहीं होता था फिर उसने उस नदी के बारे में पूछा था तभी सभी ने बताया की वह तो बहुत साल पहले ही सूख गयी थी यकीन नहीं होता था मगर कुछ भी नहीं किया जा सकता था उस आदमी की बातें सुनकर वह बूढ़ा आदमी भी यही बता कर रहा था की मुझे भी इस बता पर believe नहीं होता है मगर कुछ नहीं किया जा सकता है ऐसा हुआ होगा, उसके बाद दोनों सतह में घर चले गए थे, दूसरे वक़्त की घटना, rochak jankari hindi, time travel, बूढ़ा भी यही बात कह रहा था की शायद हम भी दूसरे ज़माने में चले जाए   

Read More Post :- 

सपनों की रोचक जानकारी

सफर में त्यारी की रोचक जानकारी

टाइम ट्रेवल की दूसरी घटना

दिमाग तेज करने की ट्रिक

मानव से जुडी रोचक बातें

जल महल की जानकारी

भारत के अद्भुत स्थान की जानकारी

बर्फ गड्ढे की जानकारी

पशु और पक्षी को मिली सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.