राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी, Princess and magician short stories in hindi

Author:

Princess and magician short stories in hindi

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी, Princess and magician short stories in hindi, राजकुमारी अपने महल से निकल कर हमेशा घूमा करती थी, उसे महल के बाहर की दुनिया बहुत पसंद आती थी लेकिन राजा इस बात को हमेशा ही ध्यान रखते थे कि राजकुमारी घूमते घूमते काफी दूर न निकल जाए.

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी : Princess and magician short stories in hindi

short stories hindi.jpg
Princess and magician short stories in hindi

Princess के पास एक खरगोश था जिसे वह बहुत पसंद किया करती थी खरगोश को लेकर राजकुमारी हमेशा घुमा करती थी और इस बार भी राजकुमारी जब शाम को घूमने गई तो वह अपने खरगोश को लेकर ही साथ में गई थी Princess को अपने खरगोश के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता था राजकुमारी का कोई साथी नहीं था इसलिए राजकुमार यही सोचा करती थी कि एक खरगोश ही मेरे जीवन में खुशियां ला सकता है क्योंकि यह मेरे साथ रहता है और मेरा कोई साथी भी नहीं है (Princess and magician short stories in hindi)

 

Princess यह चाहती थी कि उसका कोई साथी बने but वह अपने महल से बाहर नहीं जाया करती थी Princess की दुनिया तो वह महल ही बन गई थी वह महल से बाहर निकल कर सिर्फ एक बगीचे में घुमा कर दी थी उससे ज्यादा दूर वह कहीं नहीं जा सकती थी राजकुमारी का मन हमेशा ही बाहर जाने के लिए करता था but उसे जाने नहीं दिया जाता था रात का वक्त था राजकुमारी सोई हुई थी तभी उनकी अचानक ही नींद खुल गई और वह अपनी खिड़की से बाहर देखने लगी बाहर चारों ओर अंधेरा ही नजर आ रहा था but ठंडी-ठंडी हवा चल रही थी वह हवा राजकुमारी को बहुत अच्छी लग रही थी

 

Princess का खरगोश अभी सोया हुआ था वह राजकुमारी के ही कमरे में रहता था but राजकुमारी कमरे के अंदर घूम रही थी जब राजकुमारी ने खिड़की के बाहर देखा तो उसे एक बुढ़िया नजर आई वह बुढ़िया बगीचे में क्या कर रही है राजकुमारी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था वह बढ़िया राजकुमार की खिड़की की ओर देख रही थी राजकुमारी के मन में उसके प्रति जानना बहुत जरूरी हो गया था राजकुमारी उस बुढ़िया को ऊपर से देख रही थी तभी बुढ़िया ने उसे बुलाना चाहा राजकुमारी ने मना कर दिया और कहा कि अगर तुम्हें ही आना है तो तुम मेरे पास आ सकती हो मैं नीचे नहीं आ सकती

बीरबल और नगर की कहानी

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

उसके बाद बुढ़िया वहां से गायब हो गई और उसके कमरे में अचानक आ गई है देखकर राजकुमारी डर गई है कोई साधारण बुढ़िया नहीं थी बल्कि एक जादूगरनी थी मैं बुढ़िया कहने लगी कि मैं सब कुछ जानती हूं तुम्हें बाहर जाना बहुत पसंद है but तुम बाहर नहीं जा सकती अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हें बाहर की दुनिया दिखा सकती हूं Princess ने कहा कि अगर यह हो सकता है तो बहुत अच्छी बात है अगर तुम मेरे लिए यह कर सकती हो तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा जादूगर बुढ़िया ने उसे एक जादू दिया और उसके बाद बुढ़ियाऔर राजकुमारी कमरे से गायब हो गई थी

 

जब वह गायब होकर एक जगह पर पहुंची तो वह जगह बहुत ही सुंदर दिखाई दे रही थी चारों और बहुत ही हरियाली छाई हुई थी और शांति भी नजर आ रही थी वह बाहर की दुनिया थी यह देखकर राजकुमारी बहुत ही अच्छा महसूस कर रही थी वह जादूगर बुढ़िया के साथ बहुत जगह घूम रही थी उसे जगह भी जादूगर बुढ़ियाने दिखाई थी जो कि वह नहीं जानते थे Princess को यह सब देख कर बहुत अच्छा लग रहा था आज उसे पता चल गया था कि बाहर की दुनिया बहुत अच्छी है मैं महल से बाहर कभी गई नहीं इसलिए मुझे यह सब बहुत पसंद आ रहा था

 

जादूगर बुढ़िया ने पूछा कि तुम्हें कैसा लग रहा है राजकुमारी ने कहा कि मुझे तो बहुत अच्छा लग रहा है यह जीवन तो बहुत अच्छा है मेरे महल की जिंदगी तो बहुत ही बोरियत से भरी हुई है वहां पर मेरा मन नहीं लगता है मेरा मन तो बाहर की दुनिया में लगता है जादूगर बुढ़िया कहने लगी कि ठीक है अगर तुम ऐसा चाहती हो तो तुम हर रोज यहां पर आ सकती हो मैं तुम्हारे पास आऊंगी और तुम्हें एक नई दुनिया दिखाऊंगी इस तरह जादूगर बुढ़िया वापिस महल चुकी थी और Princess भी साथ में आ गई थी अगली सुबह ही जादूगर बुढ़िया उसके पास पहुंच गई थी और राजकुमारी को लेकर गायब हो गई थी और उसने वह दुनिया दिखाई जिसमें सभी लोग घूम रहे थे बाजार लगा हुआ था

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

शेर का हमला बीरबल की कहानी

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

सभी लोग कुछ ना कुछ सामान खरीद रहे थे यह देखकर राजकुमारी को बहुत कुछ अच्छा लग रहा था क्योंकि राजकुमारी सब बहुत ही कम देखा था इसलिए वह यह देखकर बहुत पसंद कर रही थी जादूगर बुढ़िया ने एक लड़के से उसे मिलाया और वह लड़का भी काफी सुंदर था राजकुमारी उसे देखकर यह सोचने लगी कि अगर यह लड़का राजकुमार होता तो मेरी शादी हो गई होती तभी बुढ़िया ने कहा कि अगर तुम मुझसे शादी करना चाहती हो तो मैं इसे भी राजकुमार बना देती हूं और बुढ़िया ने अपनी जादू से राजकुमार बना दिया और इस तरह वह दोनों ही साथ साथ में घूमने लगे खरगोश चारों ओर घूम रहा था but उसे कहीं भी Princess नजर नहीं आ रही थी सुबह का वक्त था और वह राजकुमारी को वहां नहीं देख पा रहा था वह भागता भागता हुआ राजा के पास गया उसके बाद राजा को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था

 

but खरगोश राजा को खींच रहा था जैसे ही राजा कमरे में आए तो देखा की राजकुमारी वहां नहीं है चारों तरफ राजकुमारी को ढूंढ लिया गया but राजकुमारी कहीं भी नजर नहीं आ रही थी राजा को शक हो गया था कि कहीं Princess बाहर गई है but बाहर पहरेदार ने मना कर दिया था उन्होंने कहा कि यहां से राजकुमारी बाहर नहीं गई है महल के दरवाजे अभी भी बंद है राजकुमारी बाहर नहीं जा सकती but राजकुमारी कहीं भी मिल नहीं रही थी राजा और रानी दोनों ही Princess के कमरे में बैठे हुए थे तभी अचानक राजकुमारी और बुढ़िया उस कमरे में आ गया और यह देखकर राजा घबरा गए और कहने लगे कि यह जादूगर बुढ़िया ही सब कुछ कर रही है

 

इसे पकड़ लिया जाए इससे पहले जादूगर बुढ़िया को पकड़ा जाता जादूगर बुढ़िया गायब हो चुकी थी और राजकुमारी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उन्होंने कहा कि आपको उसे नहीं पकड़ना चाहिए उसने मेरी बहुत मदद की थी राजा ने पूछा कि इस जादूगर बुढ़िया ने तुम्हारी मदद किस प्रकार की थी राजकुमारी ने बताया कि जब मैं महल में बोर घूम रही थी मेरा मन महल में नहीं लग रहा था तब जादूगर बुढ़िया ने मेरी मदद की थी और उसने मुझे दुनिया दिखाएं जो कि मैंने पहले सपने में भी नहीं देखी थी राजा और रानी समझ चुके थे कि जादूगर बुढ़िया ने जरूर कोई जादू किया होगा जिसकी वजह से Princess पर यह असर हुआ है

 

राजकुमारी को कहा गया कि आज के बाद जादूगर बुढ़िया से मिलने की जरूरत नहीं है अगर ऐसा बार बार हुआ तो उस जादूगर बुढ़िया को पकड़ लिया जाएगा और उसे सजा दी जाएगी यह सुनकर Princess डर गई और फिर जादूगर बुढ़िया को कभी भी उसने याद नहीं किया राजकुमारी जानती थी कि वह दुनिया बहुत अच्छी है लेकिन वह अब उस जगह बिल्कुल भी नहीं जा सकती अब उसे उस लड़के की भी याद आती थी जो कि जादूगर बुढ़िया ने उसे मिलाया था अब काफी दिनों से जादूगर बुढ़िया उस तरफ नहीं आ रही थी वह बगीचे के पास भी नजर नहीं आ रही थी पता नहीं जादूगर बुढ़िया अब कहां चली गई है

उड़ती हुई रेत की कहानी

अकबर के कौन नजदीक है कहानी

बीरबल की समझ नयी कहानी

वह Princess से मिलने क्यों नहीं आती है इस बारे में राजकुमारी हमेशा सोचा करती थी मगर इस बात का जवाब राजकुमारी को मिल नहीं रहा था but वह यादें राजकुमारी के पास अभी भी थी जिन्हें याद करके सोच रही थी कि वह जादूगर बुढ़िया पता नहीं कहां होगी 1 दिन राजकुमारी रात को सोई हुई थी तभी जादूगर बुढ़िया अचानक उसके कमरे में आ गई है रात का समय था बुढ़िया ने उसे जगाया और राजकुमारी उठ गई उसके बाद राजकुमारी ने पूछा कि तुम काफी दिनों से यहां नजर नहीं आई मैं तुम्हारा इंतजार कर रही थी but तुम अभी तक भी नहीं आई थी और आज इतने दिनों बाद यहां पर आई हो जादूगर बुढ़िया ने कहा कि मैं समझ गई थी कि तुम्हारे पिताजी को मेरा आना यहां पर अच्छा नहीं लगता है इसलिए मैं यहां पर नहीं आई but मुझे तुम्हारी याद आ रही थी इसलिए मैं यहां पर तुमसे मिलने आई हूं

 

जादूगर बुढ़िया ने कहा कि मुझे याद आ रहा था कि तुम मुझे जरुर याद करोगी इसलिए मैं तुमसे मिलने आई हूं मुझे पता है कि तुम महल में हमेशा ही यह सोचती होगी कि मुझे यहां से बाहर जाना चाहिए लेकिन निकल नहीं पा रही थी इसलिए मैंने सोचा कि तुम फिर से उस जगह पर घूम सकती हो और इस बारे में राजा को बिल्कुल भी खबर नहीं होगी जादूगर बुढ़िया राजकुमारी को फिर ले गई और राजकुमारी फिर उस लड़के से मिली और इस बार राजकुमारी ने फैसला किया कि मुझे उस लड़के से शादी कर लेनी चाहिए Princess और वह लड़का हमेशा साथ साथ घूमते रहे और काफी वक्त बीत गया था उन्होंने शादी कर ली थी और इस बात की खबर बुढ़िया को हो चुकी थी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सब-कुछ संभव है कहानी

जादूगर बुढ़िया ने कहा कि तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि तुम ने शादी कर ली है और इस बात की खबर अगर राजा को हो गई तो वह यह शादी  नहीं मानेंगे और तुम्हें सजा दे सकते हैं राजकुमारी ने कहा कि इस बारे में आप चिंता ना करें वह मुझे कुछ नहीं कहेंगे उसके बाद जादूगर बुढ़िया और उस लड़के को साथ में लेकर Princess के कमरे में आ गई थी दोनों की शादी हो चुकी थी वह दोनों उसी कमरे में थे जब सुबह हुई तो राजा उस कमरे में आए और उस लड़के को देखकर पूछने लगे कि कौन है राजकुमारी ने अपने पिताजी को बताया है कि हमारी शादी हो चुकी है और यह मेरे पति है यह सुनकर राजा ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता तुम्हारी शादी जल्दी और इसे कैसे हो सकती है कौन है हम तो इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते उसके बाद राजा ने बुढ़िया को देखा और कहा कि यह सब कुछ तुमने ही किया है तुम्हारी वजह से यह सब हो रहा है मुझे तुम्हें सजा देनी होगी उसके बाद राजकुमारी ने कहा कि इसमें इनकी कोई गलती नहीं है

भालू को रंग लगाया बच्चों की कहानी

दो शेर की नयी कहानी

यह लड़का मैंने पसंद किया है और शादी भी मेरी मर्जी से हो रही है राजा समझ चुके थे की राजकुमारी ने यह फैसला अपनी मर्जी से किया होगा तभी यह शादी हुई है, जादूगर बुढ़िया को उसने छोड़ दिया और कहा कि इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं तुम जा सकती हो जो नसीब में होता है वह हो चुका है उसे मैं भी नहीं बदल सकता उसके बाद जादूगर बढ़िया जा चुकी थी और वह लड़का और Princess वहीं पर रह गए थे राजा ने वह शादी स्वीकार कर ली थी जबकि उनका मन बिल्कुल भी इस शादी को स्वीकार करने के लिए नहीं कर रहा था but अब राजा कुछ नहीं कर सकते थे Because राजकुमारी ने शादी कर ली थी जिसे अब हम दूर नहीं कर सकते थे वह लड़का और राजकुमारी दोनों साथ में रहने लगे और समय व्यतीत करने लगे

बीरबल की कहानी

राजा और चोर की कहानी

राजा इस बात को जान गए थे कि जो हम चाहते हैं वह जीवन में कभी नहीं होता हमारे चाहने से भी कुछ नहीं होता है बहुत कुछ अपनी मर्जी से भी चलता है जिसको हम बदल नहीं सकते वह चाहते थे कि राजकुमारी की शादी बहुत अच्छी जगह पर हो जाए but ऐसा नहीं हुआ था और इस तरह राजा ने यह स्वीकार किया कि दुनिया में कभी भी कुछ भी हो सकता है क्योंकि हालात इंसान को बदल सकते हैं, राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी, Princess and magician short stories in hindi अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हम एक बताएं.

Read More Hindi Story :-

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी

आज का दिन हिंदी कहानी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

ये दूरियां हिंदी कहानी

कल क्या होगा कहानी

मन की जीत एक कहानी

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

कक्षा पांच की कहानी

एक परिंदे की कहानी

भेड़िये की नयी हिंदी कहानी