Panchatantra tales in hindi
panchatantra tales in hindi, moral values in hindi, मुसीबत में साथ पंचतंत्र की हिंदी कहानी, एक जंगल में एक साधु अपने कुटिया बनाकर रहता था और तपस्या क्या करता था अचानक एक चुहिया उसके आश्रम में आ गई और बोली महात्मा जी मुझे आपके पास रहना है साधु बोला ठीक है तुम यहां रह सकती हो.
panchatantra tales in hindi : मुसीबत में साथ पंचतंत्र की हिंदी कहानी
छोटी चुहिया साधु के आश्रम में मजे से इधर उधर घूमती फिरती और एक दिन आश्रम में एक बिल्ली आई किया उसे देखकर डर कर अपने बिल में छुप कर जब शाम को महात्मा जी खाना खाने बैठे तो चुहिया को बुलाने लगे तो वो कहने लगी मैं बाहर नहीं आऊंगी अगर मैं बाहर आ गई तो मुझे बिल्ली खा जाएगी महात्मा बोले तुम बाहर आ जाओ मैं तुम्हें बिल्ली बना देता हूं फिर तुम्हें कोई भी बिल्ली नहीं खाएगी महात्मा ने चूहे को बिल्ली बना दिया चुहिया बिल्ली बन कर बड़े शान से आश्रम में घूमने लगी एक दिन आश्रम में एक कुत्ता आया बिल्ली डर के मारे थक गई
जब शाम को महात्मा जी खाना खाने बैठे तो फिर वह आज तुम क्यों छुप गई हो बिल्ली महात्मा जी आश्रम में एक कुत्ता आया था अगर मैं बाहर आऊंगी तो वह मुझे खा जाएगा महात्मा जी बोले ठीक है फिर मैं तुम्हें कुत्ता बना देता हूं फिर तुम्हें किसी का डर नहीं रहेगा अब कुत्ता बनकर चुहिया शान से आश्रम में घूमने लगे और दूसरे बिल्ली चूहे पर अपना रोग जमाने लगी एक दिन आश्रम में एक भेड़िया आया फिर जाकर छुप गई
तीनों दोस्तों की बकरी पंचतंत्र की कहानी
साधु जब खाना खाने बैठे तो उसे बुलाया और वह नहीं आए फिर बोले अब तुम्हें किस का डर है क्या बोले आप मुझे शेर बना दो जंगल का शेर जानवर से से डरते हैं मैं भी शेर बन कर आपके पास रहूंगी और मुझे किसी का डर नहीं रहेगा साधु महात्मा ने चुहिया को शेर बना दिया शेर बनते ही चुहिया सबसे पहले तो साधु महात्मा को खाने के लिए टूट पड़ी साधु बोले मेरी बिल्ली और मुझे को मियां
panchatantra tales in hindi, moral values in hindi, मैंने ही तुझे शेर बनाया और आज तू मुझे ही खा रही है साधु ने उसे फिरसे चुहिया बना दिया और उसे अपने आश्रम से भगा दिया जो लोग मुसीबत में हमारी सहायता करते हैं हमें उनका एहसान कभी नहीं भूलना चाहिए नहीं तो हम मुसीबत आए तो हमारा साथ देने के लिए कोई खड़ा नहीं होगा. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये
Read More Hindi Story :-
किसान का सफ़ेद कबूतर पंचतंत्र की कहानी
सोने का तालाब पंचतंत्र की कहानी
अकबर और बीरबल की सात नयी कहानी
खाने की समस्या बच्चों की कहानी