Nani ki purani kahani

Author:

Nani ki purani kahani

Nani ki purani kahani, नानी ने देखा की आज सभी बच्चे पुरानी कहानी सुनना चाहते है, जो पहले कभी भी किसी ने नहीं कही थी और न ही सुनी थी नानी ने कहा की ठीक है में सभी को एक बहुत ही पुरानी कहानी सुनाती हु.

नानी ने सुनाई राजकुमारी की कहानी :- Nani ki purani kahani

nani ki kahani.jpg
nani ki purani kahani

यह कहानी एक राजकुमारी की है जो किसी राजकुमार से शादी नहीं करना चाहती थी बल्कि किसी मेहनती इंसान से शादी करना चाहती थी राजकुमारी यही सोचती थी की जो भी जीवन में मेहनत करता है उसे हमेशा अच्छा फल मिलता है इसलिए वह मेहनती इंसान से शादी करना चाहती थी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

मगर राजा को यह बात मंजूर नहीं थी क्योकि वह अपनी बेटी का विवाह ऐसे आदमी से नहीं करना चाहता था जो मेहनती तो हो, मगर उसके पास धन न हो, क्योकि अगर धन नहीं होगा तो मेरी बेटी का जीवन अच्छा नहीं होगा हर रोज यही बाते सामने आती थी क्योकि राजा हर रोज ऐसा करता था की वह अपनी बेटी को समझाया करता था मगर वह समझने को तैयार नहीं थी, राजा ने रानी से कहा की मुझे कुछ दिन के लिए नगर से बाहर जाना होगा क्योकि मुझे दूसरे राजा से मुलाक़ात करनी है जब तक में आता नहीं हु तब तक राजकुमारी का ध्यान रखना यह कहकर राजा चले जाते है

भक्त की हिंदी कहानी

आम के पेड़ की हिंदी कहानी

उधर जब राजकुमारी को पता चलता है की पिताजी चले गए है तो वह अपनी माता से कहती है की मुझे कुछ दिन के लिए नगर से बाहर जाने दो क्योकि में बहुत समय से कही भी बाहर नहीं गयी हु मगर माता ने बहुत मना किया था क्योकि राजा इस बात मना कर गए थे की राजकुमारी कही भी बाहर नहीं जायेगी, मगर राजकुमारी नहीं मानी थी वह अपनी माता से बहुत बार कहकर आखिर अपने मामा के यहां पर चली गयी थी मामा एक छोटे से गांव में रहते थे उन्हें पता था की आज राजकुमारी आ रही है क्योकि उन्हें बता दिया गया था

सर्दी का मौसम बच्चों की कहानी

अब मामा को इस बात का ध्यान रखना था की कोई भी उन्हें पहचान न पाए क्योकि अगर कोई उन्हें पहचान गया तो सभी लोग यही पर हर रोज आ जायँगे कुछ देर बाद राजकुमारी आ गयी थी मामा ने बताया था की यहां पर कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जिससे तुम्हे यह पर कोई पहचान न पाए राजकुमारी ने कहा कि आप चिंता न करे कोई मुझे नहीं पहचान पायेगा कुछ देर बाद मामा ने कहा की मुझे कुछ देर के लिए जाना होगा

कक्षा पांच की कहानी

एक परिंदे की कहानी

तुम अपना ध्यान यह पर रखना, में जल्दी ही आ जाऊंगा, कुछ देर बाद मामा चला गया था उनके जाने के बाद एक आदमी आता है वह बहुत ही गरीब लग रहा था वह उनके मामा के बार में पूछता है मगर वह अभी नहीं है यह बात वह राजकुमारी कहती है वह कहता है की कोई बात नहीं है में यह अपर हर रोज आता हु क्योकि मुझे उनका कुछ काम करना पड़ता है इसलिए आप चिंता न करे में वह काम कर लेता हु कुछ देर बाद ही वह आदमी लकडिया तोड़ने लग जाता है    

जीवन में बदलाव लाये कहानी

राजकुमारी उसे देखती रहती है क्योकि वह बहुत मेहनत से काम कर रहा था उसे काम करते हुए देख राजकुमारी को यही लग रह था की अगर मेरी शादी इससे हो जाए तो बहुत अच्छा होगा क्योकि यह बहुत मेहनती भी है और बहुत गरीब लग रहा है राजकुमारी को अब यही लग रहा था की उनकी तलाश अभी यही पर पूरी हो जाती है, क्योकि जिसकी तलाश उन्हें थी वह मिल गया था वह आदमी अपने काम में लगा हुआ था उसका ध्यान अपने कमा पर था मामा अभी नहीं आये थे

राजा और लेखक

धनवान आदमी हिंदी कहानी

नानी ने अपनी कहानी बीच में रोक दी थी सभी ने कहा की उसके बाद नानी क्या हुआ था

नानी ने कहा कि अब तुम मुझे बताओ की क्या राजकुमारी को उससे शादी करनी चाहिए या नहीं,

सभी ने एक बात कही थी की राजकुमारी को उससे शादी नहीं करनी चाहिए,

क्योकि वह बहुत अमीर है मगर वह आदमी बहुत गरीब है इसलिए शादी नहीं करनी चाहिए

तभी नानी कहती है की ठीक है अब कहानी सुनते है की आगे क्या होता है

नानी फिर से कहानी कहती है अभी मामा कुछ देर बाद आ गए थे

वह आदमी काम कर रहा था

जीवन में जिम्मेदारी की कहानी

कुछ देर बाद काम पूरा हो गया था, अब वह आदमी जाने लगा था उस आदमी के जाने के बाद राजकुमारी ने उस आदमी के बारे में सब कुछ पता कर लिया था, वह किस जगह पर रहता है और उसके घर में कौन है जब सब कुछ पता लग गया तो राजकुमारी उसके पास जाती है वह राजकुमारी को आता हुआ देख डर जाता है क्योकि उसने उसे वेआ पर देखा था जिस जगह पर वह काम करता था राजकुमारी उसे सब कुछ बता देती है वह मना करता है मगर राजकुमारी नहीं मानती है और शादी कर लेती है शादी करके वह मामा के पास आती है   

जिंदगी में बदलाव कहानी

मामा यह देख डर जाता है वह कहता है की यह सब कुछ इस आदमी ने किया है मगर राजकुमारी कहती है की यह इसने नहीं किया है बल्कि यह मेरी मर्जी है मामा उसे महल की और ले जाता है क्योकि उसने वह किया है जो उसे नहीं करना चाहिए था जब वह महल में चला जाता है तो रानी को भी यह पता चल जाता है अब रानी को डर लगता है क्योकि राजा को जब यह पता चलेगा तो बहुत गुस्सा करेंगे यह बता सोच ही रहे थे की राजा भी आ जाते है

तकलीफ से भरी दुनिया कहानी

राजा देखते है की यह क्या हो रहा है वह राजकुमारी से कहने लगते है की तुमने वही किया है जो मेने मना किया था मगर अब क्या किया जा सकता है, जो गया था वह अब बदला नहीं जा सकता था राजा के राज्य पर हमला हो जाता है वह आदमी कुछ भी नहीं सोचता है और राजा की मदद करने चला जाता है

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

राजा को जब यह पता चलता है ककी वह मदद कर रहा है तो राजा को भी लगता है की शायद उसकी लड़की ठीक ही कर रही थी क्योकि उस आदमी ने राजा के साथ मिलकर युद्ध किया था और जीत भी गए थे, नानी की पुरानी कहानी, nani ki purani kahani, अब बच्चो बताओ की यह कहानी कैसी लगी है सभी को अब लग रहा था की नानी ने बहुत अच्छी कहानी सुनायी थी  

घमंडी राजकुमारी नानी की हिंदी कहानी

नानी कहती है. जीवन में कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए.

क्योकि जब हम घमंड करते है. हमारा जीवन अच्छा नहीं होता है.

उसमे बहुत अधिक अधिक परेशानी आती है.

इसलिए यह बात समझाने के लिए नानी बच्चो को एक कहानी सुनती है.

यह कहानी एक घमंडी राजकुमारी की है. वह बहुत सुन्दर थी.

मगर इस बात का घमंड उस राजकुमारी हो गया था.

वह घमंडी राजकुमारी अपने महल से बाहर शिकार करने गयी थी.

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

उस घमंडी राजकुमारी को एक साधु मिलता है. वह उससे कहती है. साधु क्या तुम बता सकते हो. मुझसे सुन्दर कोई और भी है. यह सुनकर साधु कहते है. सुंदरता चेहरे से नहीं बल्कि मन से होनी चाहिए. अगर तुम्हारा मन सुनदर है तो तुम बहुत सुंदर हो. अगर तुम्हारा मन सुंदर नहीं है. तो तुम सुंदर है हो. यह सुनकर घमंडी राजकुमारी को बहुत गुस्सा आता है. वह घमंडी राजकुमारी कहती है. तुमने हमारा अपमान किया है. तुम्हे इसकी सजा मिलनी चाहिए. वह सैनिक से कहती है. इस साधु को पकड़ लिया जाये.

भोलेपन की मिसाल की हिंदी कहानी

उसके बाद घमंडी राजकुमारी उस साधु को सजा देनी चाहती है. वह उसे महल में लेकर आती है. सभी लोग उस साधु को देखते है. वह बहुत ज्ञानी साधु थे उन्हें महल में सजा देने के लिए लाया गया था. मगर उन्होंने क्या किया होगा. उस वक़्त राजा महल में नहीं थे. वह घमंडी राजकुमारी साधु को कहती है. अगर तुम हमारा अपमान नहीं करते. तो तुम्हे सजा नहीं मिलती है. मगर साधु जी कहते है. मेने सच ही कहा था. घमंडी राजकुमारी उस साधु को सजा देती है. अब वह महल से बाहर नहीं जा सकते है. उन्हें कारागार में डाल दिया जायेगा. सभी लोग यह सजा सुनते है.

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

लेकिन साधु जी कहते है. मेने कुछ नहीं किया है. वह घमंडी राजकुमारी से कहते है. तुम्हे अपने आप पर बहुत घमंड है. इसलिए अजा के बाद तुम सुंदर नहीं दिख सकती हो. घमंडी राजकुमारी का चेहरा काला हो जाता है. सभी लोग उस घमंडी राजकुमारी को देखते रहते है. अब उस घमंडी राजकुमारी को अहसास हो गया था. उसने बहुत बड़ी गलती की है. जब राजा आते है. वह सब कुछ देखते है. वह साधु जी अपने लड़की के लिए माफ़ी मांगते है. क्योकि वह अभी समझदार नहीं है. उसके बाद साधु जी कहते है. जब तक उसे खुद अहसास नहीं होगा. तब तक यह समस्या हल नहीं होगी.

तेनाली रमन का सपना हिंदी कहानी

घमंडी राजकुमारी कहती है. मुझे अपनी गलती पर पछतावा हो रहा है. यह सुनकर साधु जी खुश हो जाते है. क्योकि जो इंसान अपनी गलती मान लेता है. उसे माफ़ किया जा सकता है. उसके बाद वह घमंडी राजकुमारी ठीक हो जाती है. वह साधु जी सभी के लिए सबक बन गए थे. जीवन में घमंड से दूर रहना चाहिए. अगर आपको यह घमंडी राजकुमारी कहानी, nani ki purani kahani, पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

कभी घमंड न करे एक कहानी

राजा के नगर की छोटी कहानी

पुराने दोस्त की कहानी

शरारती बंदर और जादुई आम की कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

शूरवीर की लघु कहानी

बीरबल और नगर की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी

चलते-चलते हिंदी कहानी

अधूरी बात की कहानी

ज्योतिष की कहानी

लकीर का फकीर हिंदी कहानी

जब वक़्त मिले हिंदी कहानी

दादा जी की बातें हिंदी कहानी

सोने के सिक्के की कहानी

अच्छी मुलाकात की कहानी

जरूर सोचिये हिंदी कहानी

बढ़ई की नयी सीख कहानी

समय का सही उपयोग कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी

आज का दिन हिंदी कहानी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

ये दूरियां हिंदी कहानी

कल क्या होगा कहानी