moral stories in hindi
सही बात क्या है कहानी, (moral stories in hindi), जब तक हमे पूरी बात नहीं पता होती है तब तक किसी भी निर्णय पर नहीं जाना चाहिए, क्योकि इससे कभी-कभी परेशानी भी हो जाती है यह मोरल कहानी हमे यही बताती है.
सही बात क्या है कहानी : moral stories in hindi
वह आदमी हर रोज उसी जगह पर आकर बैठ जाता था, उस जगह पर बैठे के बाद वह इंतज़ार करता था, जब भी कोई उस तरफ आता था वह आदमी उससे काम मांगता था, जिससे वह शाम को घर जाकर खाना खा पाए, कभी-कभी ऐसा भी होता था की वह पुरे दिन इंतज़ार करके घर चला जाता था, क्योकि उसे कोई काम नहीं मिलता था, उसके घर पर उसकी पत्नी और उसका छोटा लड़का रहता था, जिसकी जिम्मेदारी उस आदमी पर थी, अगर वह कुछ नहीं करेगा तो खाने को कुछ भी नहीं मिलेगा, यह बात वह जानता था,
Read More-एक जिम्मेदारी की मोरल कहानी
वह आदमी वही पर इंतज़ार कर रहा था, बहुत देर तक इंतज़ार करने पर एक आदमी उसके सामने रुका था, उसने पूछा की तुम्हे काम चाहिए वह आदमी कहने लगा की अगर आप मुझे काम देते है तो में उस काम को पूरी ईमानदारी से पूरा करूँगा, वह आदमी कहने लगा की ठीक है मेरे साथ चलो, वह आदमी उस आदमी के साथ चल दिया था, उसके बाद वह घर पहुंचा और कहने लगा की इस घर की सफाई करनी है, क्योकि यह बहुत दिनों से बंद पड़ा है, अगर तुम इसकी अच्छे से सफाई करते हो तो तुम्हे अच्छे पैसे भी मिल जायँगे,
घर को देखने के बाद उस आदमी ने कहा की इसकी सफाई में दो दिन लग जाएंगे, क्योकि यह बहुत गंदा है, उस आदमी ने कहा की ठीक है अभी काम पर लग जाओ और कल भी समय से आ जाना क्योकि ऐसा न हो की कल तुम न आओ, और यह काम तीन दिन के लिए बढ़ जाए, उसने कहा की ऐसा नहीं होगा, वह आदमी यह कहकर चल गया था, उसके बाद वह सफाई करने लग गया था, उसने पुरे दिन सफाई की थी, वह बहुत ज्यादा थक चूका था, जब शाम हुई तो वह आदमी मिलने आया और कहने लगा की काम कहा तक पहुंचा है,
Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी
उस आदमी ने कहा की कल पूरा हो जाएगा, उसे कुछ पैसे दिए और कहा की यह घर की चाबी है, कल समय पर आ जाना में शाम को मिलता हूँ, वह आदमी यह कहकर चला गया था, मगर वह आदमी अपना बैग वही पर भूल गया था, जब उस आदमी ने देखा की वह बैग यही पर भूल गए तो उन्हें बैग वापिस करने के लिए वह बाहर भी गया था मगर वह जा चुके थे, उसने सोचा की इस बैग को अपने साथ लेकर चला जाता हूँ, अगले दिन वापिस कर दूंगा,
वह बैग बहुत छोटा था, वह आदमी उस बैग को हाथ में लिए था, और शायद भूल गया होगा, शाम को वह घर पर गया और अपनी पत्नी से कहा की इस बैग को अच्छे से रख देना कल हमे यह वापिस करना है, यह बैग वह आदमी वही पर भूल गया था, उसकी पत्नी ने कहा की तुम यहां पर क्यों लाये हो, इसे वही पर रखा देना था, वह आदमी कहने लगा की इसे ऐसे ही नहीं रखना था, क्योकि घर खाली था, अगर कोई चोर वहा पर आ जाता है, तो वहचोरी कर सकता था, इस बैग में है क्या, उस आदमी ने कहा की इसमें सोने के जेवर है, सोने का नाम सुनते ही उसकी पत्नी ने खोलकर देखा तो उसमे सोने के जेवर रखे हुए थे,
Read More-नदिया के पार की कहानी
आदमी कहने लगा की यह हमारे नहीं है, कल वापिस करने है, ऐसे अच्छे से रख देना पत्नी ने वह जेवर रख दिए और सो गए उधर जब उस आदमी को याद आया तो वह रात को ही घर पर आ गया था उसे ध्यान आया की जेवर उसके घर पर ही छूट गए थे, उसके पास दूसरी चाबी भी थी उसने घर को खोला और देखा की जेवर कहा पर है, उसे ध्यान आया की उसने वह छोटा बैग यही पर रखा था, इसका मतलब वह आदमी उस बैग को घर ले गया है, उसने बैग की चोरी की है,
Read More-भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी
वह उसका घर नहीं जानता था, इसलिए सोचा की जब वह कल आएगा, तो उससे बैग के बारे में पूछा जाएगा, मगर अगर वह नहीं आया तो उसके बारे में पता लगाया जाएगा, जब सुबह हुई तो उसकी पत्नी ने कहा की मुझे लगता है की छोटू की तबियत खराब है, जब छोटू को देखा गया तो उसकी तबियत खराब नज़र आ रही थी, वह उसको डॉक्टर के पास ले गया था, जिससे वह काम पर नहीं जा पाया था, उधर वह आदमी उसका इंतज़ार कर रहा था, लेकिन वह नहीं आया था, अब वह समझ चूका था की वह आदमी उन सोने के गहने की वजह से नहीं आया है, अब उसे आने की जरूरत भी नहीं थी,
वह आदमी परेशान हो चूका था वह उसका घर पर भी नहीं जानता था, इसलिए वह कुछ भी नहीं कर सकता था, वह अपने घर वापिस चला गया था, उसे अब किसी पर भी यकीन नहीं था, यह दुनिया लालची लोगो से भरी हुई है, तभी शाम होती है, और दरवाजे पर कोई आता है वह आदमी दरवाजा खोलता है तो सामने उस आदमी को देखता है, वह आदमी कहता है की आपके गहने मेरे पास है, आप कल जब आये थे तो भूल गए थे, इसलिए में आपके पास अभी आया हूँ, आज में काम पर नहीं आ स्का था,
क्योकि मेरे बेटे की तबियत बहुत खराब थी, उसे ही सुबह ले गया था, उसके बाद बहुत देर हो गयी थी, अब घर वापिस आया तो आपके यहां पर आ गया था, जब में घर पहुंचा तो वहा पर आपके एक पडोसी ने आपका पता दिया था, और कहा था की वह काफी देर तक इंतज़ार करके गए है इसलिए सोचा की आपको कुछ काम होगा इसलिए पहले यही पर आ गया हूँ, आपका काम कल पूरा हो जाएगा, जब यह बात उस आदमी ने सुनी तो उसे बहुत दुःख हुआ था, क्योकि हम बिना सोचे ही सब कुछ कह देते है जब की हमे पहले पूरी बात का पता लगाना चाहिए तभी कहना चाहिए
अगर आपको यह सही बात क्या है कहानी, (moral stories in hindi) कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More Hindi Story :-
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-पहाड़ी बाबा की रोचक कथाएं
Read More-जादुई कटोरा की कहानी