Moral stories in hindi
यह कहानी बढ़ई ने सीखी नयी शिक्षा (moral stories in hindi) आपको जरूर पसंद आएगी, हमे जीवन में अगर कुछ नया सिखने को मिलता है, तो हमे उससे दुरो की भलाई करनी चाहिए, जिससे सभी को उसका फल मिल सके.
बढ़ई ने सीखी नयी शिक्षा : Moral stories in hindi
moral stories in hindi, वह आदमी “बढ़ई” का काम करता था वह जब भी काम करता था अपने पेड़ पर बैठे पक्षियों को हमेशा देखा करता था वह यही सोचा करता था कि यह पक्षी ना जाने क्या बात करते हैं “बढ़ई” का मन हमेशा यही करता था कि वह उन पक्षियों की बातों को समझ पाए लेकिन वह ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सकता था
1 दिन “बढ़ई” ही बैठा हुआ सोच रहा था तभी बढ़ई के पास एक साधु महाराज जी आए, “बढ़ई” ने साधु महाराज जी के लिए जलपान का प्रबंध किया उसके बाद बढ़ई साधु महाराज जी के लिए हर व्यवस्था करने के लिए तैयार हो रहा था क्योंकि वह साधु महाराज जी को बहुत मानता था कुछ देर बाद बढ़ाई ने साधु महाराज जी से पूछा कि हम पशु पक्षी की भाषा क्यों नहीं समझ पाते हैं
साधु महाराज जी ने “बढ़ई” की ओर देखा और कुछ सोचने लगे उसके बाद साधु महाराज जी ने पूछा कि तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो “बढ़ई” ने कहा कि अगर मुझे इनकी भाषा समझ में आती तो मैं उनके लिए भी बहुत कुछ कर सकता था साधु महाराज जी ने कहा कि तुम्हारा मन सच्चा है तुम्हे मैं यह बात बताना चाहता हूं कि अगर तुम किसी की भलाई के लिए काम करते हो तो मैं तुम्हारे लिए यह काम भी कर दूंगा
उसके बाद साधु महाराज जी ने उस बढ़ई को उनकी भाषा समझने के लिए शिक्षा दी जब “बढ़ई” को शिक्षा ग्रहण हो गई तो वह पशु पक्षियों की बातों को सुन और समझ सकता था उसके बाद अगले दिन “बढ़ई” अपना काम कर रहा था तब ही पशु-पक्षी बात कर रहे थे कि आज हम पूरा दिन घूम आए लेकिन हमें खाने के लिए कुछ भी नहीं मिला “बढ़ई” ने जब यह बात सुनी तो उसे बहुत दुख हुआ और उसने उन पशु पक्षियों के लिए कुछ दाने का प्रबंध किया
उसके बाद पक्षियों से कहा कि तुम्हें भोजन की व्यवस्था करने की कोई जरूरत नहीं है मैंने तुम्हारे लिए यहां पर दाने रख दी है तुम उन्हें खा सकते हो उसके बाद पशु पक्षियों दोनों ही दानों को खाने के लिए पेड़ के नीचे आ गए इस तरह “बढ़ई” ने उनकी बहुत मदद की, अगर हमें किसी की दी हुई शिक्षा से दूसरों की मदद करने में उनकी भलाई नजर आती है तो हमें वह काम जरूर करना चाहिए हमें अपने किसी भी शिक्षा से दूसरों की “बढ़ई” नहीं करनी चाहिए और ना ही दूसरों का बुरा करना चाहिए हमेशा अपनी शिक्षा से यह दूसरों का भला करना चाहिए जिससे सभी का भला हो सके.
अगर आपको यह कहानी बढ़ई ने सीखी नयी शिक्षा (moral stories in hindi) पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
बढ़ई और एक गरीब लड़के की हिंदी मोरल कहानी :- moral stories in hindi
वह “बढ़ई” जब काम कर रहा था तभी उसने देखा की एक लड़का उसके पास आया है, वह लड़का कहता है की आप मुझे यह काम सीखा सकते है मुझे भी यह काम सीखना है वह “बढ़ई” कहता है की तुम यह कमा क्यों सीखना चाहते हो वह लड़का कहता है की मेरे घर में अब कुछ भी खाने को बचा नहीं है, पहले पिताजी काम करते थे उसके बाद वह बीमार हो गए है, तभी से घर में अब कुछ भी नहीं है, उनके बाद मुझे ही काम करना है,
वह “बढ़ई” देखता है, की यह लड़का बहुत मेहनत करना चाहता है क्योकि यह अपने घर की समस्या को समझ गया है, जिसे अपने घर की समस्या नज़र आती है, वह उस समस्या को दूर कर सकता है “बढ़ई” को वह लड़का बहुत मेहनत करने वाला लगा था, इसलिए वह “बढ़ई” उसकी मदद करने के लिए त्यार हो जाता है, “बढ़ई” को एक बात समझ नहीं आ रही थी, यह लड़का मेहनत करने वाला तो है, लेकिन क्या यह ईमानदार भी है, यह देखना भी बहुत जरुरी था, वह “बढ़ई” कुछ धन अपने घर में रख देता है वह लड़के से कहता है की मुझे अभी कुछ काम से जाना होगा,
तुम मेरे घर पर ही रहना वह “बढ़ई” बाहर चला जाता है उसके बाद कुछ देर बाद वह “बढ़ई” आता है वह देखता है की लड़का वही पर है, वह उस धन को लेने की भी जरूरत नहीं करता है, वह “बढ़ई” समझ जाता है, यह लड़का ईमानदार भी है, यह मेहनत भी कर सकता है, वह “बढ़ई” उसे काम सिखाना शुरू कर देता है, उसके बाद वह “बढ़ई” उसे हर रोज कुछ धन भी देता था क्योकि उसे पता है, वह लड़का बहुत मुसीबत में है, इसलिए वह उसकी मदद कर देता है, वह “बढ़ई” जानता है अगर में आज इसकी मदद करता हु तो यह जीवन में अच्छा काम भी कर सकता है
वह लड़का बहुत मेहनत करता है वह “बढ़ई” देख चूका था यह लड़का बहुत जल्दी सीख गया है, मुझे नहीं लगता था की वह बहुत जल्दी सीख जाएगा, लड़के ने “बढ़ई” का काम बहुत अच्छे से सीख लिया था, अब वह “बढ़ई” उस लड़के को कही पर भी काम पर भेज सकता था, क्योकि वह अपना काम अच्छे से कर सकता है, जीवन में अगर आप भी “बढ़ई” की तरह ही किसी की मदद कर सकते है, तो इससे किसी का भी जीवन बन सकता है, अगर आपको यह दोनों moral stories in hindi पसंद आयी है, तो शेयर करे,
Read More stories in hindi :-
Read More-नदिया के पार की कहानी
Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-ज़िन्दगी में महक की कहानी
Read More-एक बुढ़िया की लघु कहानी