एक मदद से जीवन सफल कहानी, moral hindi kahani

Author:

Moral hindi kahani | Moral story in hindi

यह हिंदी मोरल कहानी (moral hindi kahani) हमे बताती है की जीवन में हमे हमेशा अच्छे काम करने चाहिए तभी हमारा जीवन सफल होता है, और हम जीवन में आगे बढ़ते है, आपको यह कहानी पसंद आएगी.

एक मदद से जीवन सफल कहानी :- Moral hindi kahani 

hindi story.jpg
moral hindi kahani

आज कॉलेज का आखिरी दिन था सभी लड़के अपने घर जाने को तैयार थे जब सभी लड़के कॉलेज से बाहर निकले तो उन्होंने एक भिखारी को खड़ा हुआ देखा उसे देखकर कुछ लड़कों ने अनदेखा कर दिया और उनमें से दो लड़के उसके पास गए और कहने लगे कि आप यहां क्या कर रहे हैं हमने आपको पहले कभी नहीं देखा

सिमित साधन में संतोष कहानी

भिखारी कहने लगा कि मैं तो भीख मांगता हूं और आज इधर की तरफ आ गया हूं मुझे कुछ खाने को दे दीजिए बहुत भूख लगी और मेरी तबीयत भी खराब है उनमें से एक लड़का बोला है कि हमें इनकी ओर ध्यान नहीं देना चाहिए हमें अपने काम से मतलब रखना चाहिए और अब तो देर हो रही है हमें अपने घर चलना चाहिए दूसरा लड़का बोला कि हमें इसकी मदद करनी चाहिए हो सकता है इसकी तबीयत वाकई में खराब हो और हमे कुछ खाने को दे देना चाहिए

दादा जी की याद एक कहानी

लेकिन उसका दोस्त इस बात को मानने को तैयार नहीं था वह कहने लगा कि अगर तुम्हें कुछ देना है तो दे दो मेरे पास तो कुछ है नहीं क्योंकि यह भिखारी तो बहुत सारे हैं कहां-कहां तक हम दे पाएंगे वह भिखारी बोला कि मुझे बहुत भूख लगी है मैंने 2 दिन से कुछ नहीं खाया है उसके दोस्त ने कुछ पैसे देकर उसकी मदद कर दी और आगे चल दिया

एक भारतीय की कहानी

तभी उसके दोस्त ने पूछा कि तुम्हे ऐसा नहीं करना चाहिए था हमें उसकी मदद करने से क्या फायदा होगा तभी उसका दोस्त बोला कि हर काम फायदे के लिए किया जाए यह जरूरी नहीं है हमें अपने जीवन में वही काम करने चाहिए जिनमें हमें फायदा नहीं होता अगर हम सभी काम फायदे की नजर से देखेंगे तो कोई भी काम जीवन में सफल नहीं होगा

एक नौकर की कहानी

हमे दूसरों की मदद करनी चाहिए हो सकता है कि एक दिन तुम्हें भी मदद की जरूरत पड़े और कोई तुम्हारी मदद ना करें तो तुम्हें कैसा महसूस होगा तब उसकी बात को सुनकर उसका दोस्त शर्मिंदा हो गया सोचने लगा कि मेरा दोस्त सही कह रहा है अगर हमें जरूरत पड़ने पर हमें कोई मदद नहीं मिलेगी तो हमारा क्या होगा इसलिए दोस्तों जीवन में सभी की मदद करनी चाहिए हो सकता है तुम्हारी एक मदद से किसी का जीवन सफल हो जाए अच्छे कर्म करते रहिए और जीवन में आगे बढ़ते रहिए.

 

अगर आपको यह एक मदद से जीवन सफल कहानी (moral hindi kahani) पसंद आयी है तो आप इसे पर शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है,

 

साधु की मोरल हिंदी कहानी :- Monk moral story in hindi

यह बात उस समय की है. जब अचानक ही खाने की कमी हो गयी थी.

वह गांव बहुत बड़ी समस्या से गुजर रहा था. क्योकि उस बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया था.

फिर से सब कुछ बन सकता है. लेकिन इतनी जल्दी कुछ नहीं हो सकता है.

यह बात सभी जानते है. वह भूख की कमी से बहुत परेशान थे.

उस बाढ़ ने खेत की फसल और पेड़ सब कुछ नष्ट कर दिया था.

वह गांव अब फिर से तैयार करना था.

बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी

उस वक़्त एक साधु जी जोकि भृमण करते हुए आ रहे थे उस जगह पर उन्होंने सब कुछ तबाह पाया था. वह बहुत दुखी होते है. क्योकि सभी लोगो का बहुत नुक्सान हो गया था. भूख से परेशान लोगो को देखकर साधु जी उनके पास आते है. वह कहते है की आप चिंता न करे. आपको दुखी होने की भी जरूरत नहीं है. आपको भोजन और रहने के लिए आसरा जरूर मिलेगा वह लोग कहते है की बाबा अब यहां पर कुछ नहीं बचा है. साधु जी कहते है. मुझे पता है. यहां पर अभी समस्या है. लेकिन यह सब कुछ थोड़े समय के लिए ही होगी.

 

उसके बाद साधु जी ने अपने शिष्य से कहा की इन्हे अपने आश्रम की और ले चले यह दुखी और भूखे है. इनके लिए भोजन की पूरी व्यवस्था करे. यह सब कुछ सुनकर वह लोग कहते है की आप बहुत महान है क्योकि आपने हमारी समस्या को कम करने के लिए सोचा है जबकि कभी न कभी हमने बहुत से साधु को भोजन दिए बिना जाने को कहा था. यह सुनकर साधु जी कहते है की किसी भूखे को भोजन देना ही सबसे अच्छा कर्म है.

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

अपने कर्मो पर हमेशा ध्यान दे. यही हमे आगे तक ले जा सकते है. उस दिन बाबा की बात ने सभी के मन को बदल दिया था. जीवन में हमे परेशानी का सामना कभी न कभी करना पड़ता है. लेकिन हमे दूसरे की मदद भी करनी चाहिए. यही तो जीवन है. हमेशा अपना ख्याल रखे. अगर आपको यह दोनों मोरल कहानी पसंद आयी है. शेयर करे.

Read Moral Hindi Kahani :-

थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी

तोते की अनोखी कहानी

ज़िन्दगी में महक की कहानी

एक बुढ़िया की लघु कहानी

साईकिल की कहानी

निस्चन ऋषि की कहानी

क्रोध से दूर रहे कहानी

एक सच्ची मदद की हिंदी कहानी

गलतफहमी की कहानी

अजीब आदमी की कहानी

बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी

नदिया के पार की कहानी

थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी

तोते की अनोखी कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी