जीवन का सच हिंदी कहानी, life changing stories in hindi

Author:

Life changing stories in hindi | Hindi story

Life changing stories in hindi, hindi story, एक साधु महाराज के पास कुछ शिष्य काम करते थे और वह उन्हीं के साथ रहा करते थे एक दिन एक शिष्य ने पूछा कि गुरुजी जीवन का सच क्या है तभी साधु महाराज ने कहा कि मैं इसका जवाब तुम्हें कल दूंगा.

जीवन का सच हिंदी कहानी :- life changing stories in hindi

life.jpg
life changing stories in hindi

जब कल दोपहर हुई तो साधु महाराज ने कहा कि अपने शिष्य से चलिए मैं आपको जीवन का सच बतलाता हूं जब साधु महाराज उसे एक समुद्र के किनारे लेकर गए तो वहां पर कुछ बच्चे खेल रहे थे, उन बच्चों को दिखा कर कहा साधु महाराज ने कहा यह देखिए यह बच्चे यहां पर खेल रहे हैं इनसे ही तुम्हें जीवन का सच पता लगेगा वह बच्चे रेत में कुछ सुरंग सी बनाकर खेल रहे थे और वह बच्चे रेत की गेंद बना बना कर एक दूसरे पर फेंक रहे थे और खेल रहे थे

वो सोता और खाता था हिंदी कहानी

ऐसा करते करते शाम हो गई फिर सभी बच्चे अपने-अपने रेत की चीजों को पैरों से दबा दबा कर  वहां से चले गए तब गुरु जी ने शिष्य से कहा की है तुम्हें  यहां पर क्या समझ में आया, तब शिष्य ने कहा कि मेरी समझ में यह बात आ गई कि जीवन की यही सच्चाई है कि हमें एक ना एक दिन बगैर कुछ कहे यहां से चले जाना है और सिर्फ हमारे काम ही इस धरती पर रहेंगे जिनको लोग याद करके हमें भी याद करेंगे यही जीवन का सच है

अंधे को मिली सजा की कहानी

life changing stories in hindi, हमें अपने कामों को करना चाहिए और भविष्य के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए और आगे बढ़ते हुए चलना चाहिए.

 

जीवन में कुछ सच्ची बातें हिंदी कहानी :- Life changing stories in hindi

हमारे जीवन में समस्या बढ़ती जा रही है, अगर हम इनका उपाय नहीं करते है, तो हमारा जीवन परेशानी से भर सकता है, जीवन आसान नहीं है, इसे आसान बनाना पड़ता है, हमे जीवन का मूल्य समझना होगा, यह हमारे जीवन को सही दिशा प्रदान कर सकता है, जीवन में सही दिशा का होना बहुत जरुरी है, अगर हम उस दिशा को पहचान नहीं पाते है, हमारा जीवन में समस्या आ सकती है, यह बात उस लड़के की है, जिसने जीवन को कुछ भी समझा नहीं था.

जीवन की सीख एक कहानी

वह अपने जीवन को बेहतर नहीं बना रहा था, वह तो उसे यह समझाता था जैसे जीवन चल रहा है, वैसे ही चलता रहेगा, इसमें कोई नया समाधान नहीं मिलेगा वह कुछ भी नहीं करता था समय के साथ सब कुछ अच्छा होगा, यह बात उसे लगती थी, मगर जो अच्छा होगा उसके अनुसार समय चल रहा है, क्या हमे लगता है, जो हमे मिल सकता है, हम उसके लिए थोड़ी मेहनत भी नहीं कर सकते है, जीवन में मेहनत बहुत जरुरी है, आपको भी यही लगता है, मगर मेहनत किस और जाती है, यह बात बहुत मायने रखती है, अगर हमारी मेहनत सही दिशा में जा रही है, तो यह बहुत अच्छी बात है,

परीक्षा का परिणाम

Life changing stories in hindi, hindi story, अगर हमने जो मेहनत की है, उसका फल हमे तभी मिलता है, जब हम मेहनत को सही दिशा में लेकर जाते है, कभी कभी जीवन में ऐसा भी होता है, हम मेहनत करते है, मगर उसका फल नहीं मिलता है, हम मेहनत करना छोड़ देते है, मगर आपने सोचा है, की हम सफल क्यों नहीं हुए है, जबकि हम सफल हो सकते थे, क्योकि हमने मेहनत उस जगह पर की थी, जिस जगह पर हम उसे पसंद नहीं करते थे, हमे वही काम करना चाहिए जिससे हमे ख़ुशी मिलती है, क्योकि आप उस जगह पर हर नहीं मान सकते है, आप जीत सकते है, अगर आपको यह बाते पसंद आयी है, आप शेयर कर सकते है,

Read More Hindi Kahani :- 

एक आत्मकथा की कहानी

एक पिता की कहानी

मेहनत का फल हिंदी कहानी

भिखारी और राजा की कहानी

ज्ञान का भंडार

बिना सोचे विचारे

बाबा की सीख

सफल किसान एक कहानी

एक छोटी सी मदद की कहानी

अच्छे कर्म की दो मोरल हिंदी कहानी, hindi kahaniya

क्रोध से दूर रहे कहानी, hindi story of anger

बुद्धि की परीक्षा की कहानी, story in hindi

One thought on “जीवन का सच हिंदी कहानी, life changing stories in hindi”

Comments are closed.