kids story in hindi
लड़के का सपना हिंदी कहानी
kids story in hindi, child story in hindi, hindi story, एक गांव में एक बुढ़िया रहती थी उसके एक बेटा था वह बेटा कुछ भी नहीं करता था और बस इधर-उधर घूमा करता और सपने देखता था उसे लगता था कि थोड़े दिन बाद में बिना मेहनत के ही एक अमीर आदमी बन जाऊंगा.
एक दिन उस बुढ़िया ने अपने बेटे को अपने पास बुलाया और कहा रामू अब तू बड़ा हो गया है अब तुझे कुछ ना कुछ काम करना ही चाहिए रामू बोला मैं क्या काम करूं बुढ़िया ने कहा कुछ तो करना ही पड़ेगा ऐसे तो काम नहीं चलता रामू मेहनत से नहीं डरता था
लेकिन वह सिर्फ सपने ज्यादा देखता था और कुछ काम पूरा होने से पहले ही उसमें ऐसे सपने देखता था मानो वह राजा बन गया हो और उसका काम अधूरा ही रह जाता था मां की बात सुन कर घर से निकल पड़ा रास्ते में उसको एक व्यापारी मिला वह शहर जा रहा था और उसने अंडों से भरा टोकरा अपने सर पर रख रखा था और बहुत ही परेशान था रामू बोला आप इतने परेशान क्यों हो व्यापारी बोला
अगर तुम मेरा यह टोकरा पूरा उठाकर मेरी शहर ले जाने में सहायता कर दो तो मैं तुम्हें इनाम के दो अंडे दूंगा रामू बोला इतना बड़ा काम और सिर्फ दो अंडे के व्यापारी बोला दो अंडे कम नहीं होते किस्मत बदलने के लिए तो एक ही अंडा काफी होता है रामू ने सोचा कोई बात नहीं वैसे भी आज कुछ ना कुछ काम तो करना ही है
उसने वह टोकरा उठा लिया और सोचने लगा अगर व्यापारी मुझे दो अंडे दे देगा तो उन दो अंडों में से बच्चे निकलेंगे और वह मुर्गे और मुर्गी बन जाएंगी मुर्गे और अंडे देंगी और उनके बहुत सारे बच्चे हो जाएंगे जिससे मैं अंडे बेच बेचकर कुछ पैसे जमा कर लूंगा और मेरी मां भी खुश हो जाएगी फिर जब बहुत सारे अंडे, तो उन अंडों के पैसों से मैं कुछ भैंस खरीद लूंगा फिर उनका दूध भी बेचा करुंगा
इस तरह मैं दूध और अंडा दोनों का व्यापारी बन जाऊंगा फिर धीरे धीरे में एक हाथी खरीद लूंगा और सभी लोगों को उसकी सवारी कराया करूंगा और पैसे लिया करूंगा फिर उन हाथियों को बेचकर मैं और हाथी ले लूंगा और राजा महाराजाओं को बेचा करूंगा फिर धीरे धीरे में हीरे खरीद लूंगा और हीरे का व्यापारी बन जाऊंगा और एक महल बनवा लूंगा महल बनाने के बाद मैं एकं अच्छी सी लड़की से शादी कर लूंगा और
हमारे दो बच्चे होंगे उन बच्चों को मैं अच्छे से पढ़ाऊंगा लिख आऊंगा और जब वह मुझे परेशान करेंगे तो मैं उन्हें डांट भी दूंगा और दूर पटक दूंगा इतना सोच कर उसने अंडों का टोकरा नीचे गिर दिया है यह देख कर तो उसकी आंखें लाल पीली हो गई और व्यापारी बीच गुस्से से उसकी तरफ घूरने लगा बोला तूने मेरे बहुत से रुपए का नुकसान कर दिया अब मैं तुझे कुछ भी नहीं दूंगा
लड़का बोला आपके तो बहुत से रुपए का नुकसान हुआ है मेरा तो हाथी महल रानी बच्चे सब ही एक साथ चले गए हैं अब क्या होगा, वहां से चला गया वापस घर आ गया मां ने पूछा क्या हुआ बेटा काम मिला रामू ने कहा नहीं मां काम तो नहीं मिला और मेरा एक और सपना टूट गया.
kids story in hindi, child story in hindi, hindi story, रामू की मां ने कहा बेटा अगर तू इसी तरह सपने देखता रहा तो कभी भी अपनी हकीकत की दुनिया में जी नहीं पाएगा आपको यह कहानी पसंद आयी हो तो आगे भी शेयर जरूर करे.
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-मोटू और पतलू का जहाज
Read More-मोटू और पतलू के समोसे