होशियार कबूतर की हिंदी कहानी, kids story in hindi

Author:

kids story in hindi | Child story in hindi 

Kids story in hindi, child story in hindi, एक जंगल में एक बहुत बड़ा पेड़ था उस पेड़ पर बहुत सारे कबूतर आकर आराम करते थे दिन भर वह इधर उधर खाने की तलाश में उड़ते फिरते और फिर शाम को उसी पेड़ पर आकर सब आराम करते थे एक दिन एक शिकारी देख रहा था उसने सोचा अगर मैं इस पेड़ के नीचे कुछ दाने डालकर जाल बिछा दूं

होशियार कबूतर की हिंदी कहानी :- kids story in hindi

kids story.jpg
kids story in hindi

तो मैं इन कबूतरों को पकड़ लूंगा जब कबूतर सुबह खाने के लिए पेड़ से उड़ गए तो उसने पेड़ के नीचे कुछ दाने बिखेर दिए और उन दानों के ऊपर उसमें जाल बिछा दिया जिससे अगर कबूतर दाने उठाने आएंगे तो उसी जाल में फंस जाएंगे और खुद कुछ पेड़ के पीछे जाकर छिप गया

कबूतरों का सरदार :-

जब सब कबूतर पेड़ पर आराम करने के लिए आए तो उन्होंने दाने देखी उन्हें सबको लालच आ गया उन्होंने सोचा आज तो बहुत सारे दाने हमारे पेड़ के पास ही पड़े हैं अब हमें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी पर कबूतरों का जो सरदार था उसने कहा तुम सब जरा अपना दिमाग लगाओ कि आज इस पेड़ के नीचे इतने सारे दाने कहां से आ गई

शेर का हमला बीरबल की कहानी

यह जरूर किसी की चाल है तुम समझ जाओ वरना फस जाओगे कबूतरों ने अपने सरदार की बात नहीं सुनी और जाकर वहां दाना उठाने चल दिए और जाल में फस गए जाल में फंसने के बाद सभी कबूतरों को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह अपने सरदार को बुलाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे बोले सरदार अब की बार हमें बचा लो अब हम कभी भी लालच नहीं करेंगे

जाल लेकर कबूतर :-

सरदार ने कहा ठीक है मैं जैसा कहता हूं तुम सब वैसे ही करो सरदार ने कहा

तुम सब एक साथ जोर लगाकर उठ जाओ तुम्हारे साथ यह जाल भी उड़ जाएगा और तुम

सब बच जाओगे सारे कबूतरों ने अपने सरदार की बात मानी और सब एक साथ जाल लेकर उड़ गए

शिकारी देखता रह गया जाल लेकर कबूतर और सरदार कबूतर के दोस्त चूहे के यहां पहुंचे

चूहे ने अपने नुकीले दांतों से उस जाल को काट दिया और सारे कबूतर आजाद हो गए

बीरबल और नगर की कहानी

इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें कुछ ज्यादा मिल जाए तो

हमें उसका लालच नहीं करना चाहिए बल्कि अपने दिमाग से यह सोचना चाहिए कि

आज हमें इतना ज्यादा कैसे मिला क्यों मिला अगर हम इन बातों पर विचार करेंगे

तो हम कभी भी गलती नहीं कर पाएंगे क्योंकि

 

kids story in hindi, child story in hindi, इस दुनिया में कोई भी चीज फ्री में नहीं मिलती किसी का कुछ ना कुछ कारण जरूर होता है साथ ही हमें अपने से बड़े की बात को भी जरूर सुनना चाहिए क्योंकि उसे तजुर्बा होता है कि क्या सही है और क्या गलत तभी हम हर मुसीबत से बच पाएंगे.

 

कबूतर और बिल्ली की हिंदी कहानी :- Child story in hindi

वह कबूतर पेड़ पर बैठा कुछ समय बाद ही एक बिल्ली आती है, उसकी नज़र पेड़ पर जाती है वह देखती है की यह पर एक कबूतर बैठा हुआ है वह उसका शिकार बन जाये तो बहुत अच्छा होगा. लेकिन बिल्ली इस बात को जानती है, यह कबूतर उसके पास आसानी से नहीं आने वाला है, बिल्ली कुछ योजना बनाती है.

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

बिल्ली कबूतर से कहती है की आप पेड़ पर बैठे रहते है अगर आपको मेहनत न करनी पड़े उसके बाद आपको दाना मिल जाये तो कैसा लगेगा यह सुनकर कबूतर कहता है की मुझे दाना किस जगह पर मिल सकता है बिल्ली कहती है की मुझे एक जगह ऐसी पता है उस जगह पर बहुत अधिक दाना होता है, लेकिन यह बात में आपको बताना चाहती हु, यह सुनकर कबूतर को अच्छा लगता है आज उसे भर पेट दाना मिल सकता है

सुनकर कबूतर सोचने लगता :-

कबूतर कहता है की मुझे जल्दी से बता दो वह दाना किस जगह पर रखा हुआ है बिल्ली कहती है की यह बात में आपके पास आकर कहना कहती हु अगर किसी ने सुन लिया तो वह सारा दाना लेकर चला जाएगा, यह सुनकर कबूतर सोचने लगता है क्योकि उसे यह भी पता है की वह बिल्ली उसके लिए खतरा भी बन सकती है. वह कबूतर कहता है की यह बात ठीक है लेकिन मुझे यह कैसे यकीन होगा

राजकुमारी और तितली की कहानी

जो तुम कह रही हो वह सब कुछ सच है. यह सुनकर बिल्ली चुप हो जाती है. क्योकि शायद उसे लग रहा था की कबूतर को शक तो नहीं हो गया है, वह बिल्ली कहती है की में सच कह रही हु. वह कबूतर कहता है की ठीक है तुम मेरे पास शाम को आकर बता देना, में उस खिड़की के पास शाम को मिलता हु बिल्ली आज खुश नज़र आती है. क्योकि आज उसे कबूतर मिलने वाला है शाम हो जाती है.

कबूतर खिड़की के पास इंतज़ार :-

वह कबूतर खिड़की के पास इंतज़ार कर रहा था मगर जब बिल्ली आती है वह खिड़की से कबूतर पर हमला नहीं कर सकती है. क्योकि खिड़की पर तार लगा हुआ था बिल्ली की योजना फेल हो जाती है वह कबूतर बिल्ली की चाल को समझ गया था कबूतर कहता है की जल्दी बताओ वह जगह कहा पर है बिल्ली कुछ नहीं कहती है कबूतर कहता है की मुझे पता है तुम कुछ नहीं जानती हो. इसलिए यह कहानी कहती है की जीवन में हमेशा होशियार बने रहो. kids story in hindi, child story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है शेयर करे 

Read More Hindi Story :-

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी