kids story in hindi | child story in hindi
kids story in hindi, child story in hindi, एक बकरी थी उसके चार बच्चे थे वह बकरी अपने बच्चों के साथ एक झोपड़ी में रहती थी बकरी अपने बच्चों को बाकी जंगली जानवर से बचा कर रखती थी (kids story in hindi) उसने अपने बच्चों के नाम मियां मियां रख रखे थे.
बकरी की चतुराई : kids story in hindi
तभी बकरी बाहर खाना लेने जाते थे तो अपने बच्चों से कह जाती थी कि जब मैं आऊं तो मैं बोलूंगी के दरवाजा खोल मियां दरवाजा खोल तभी दरवाजा खोलना तभी बच्चे दरवाजा खोलते थे अगर मेरे अलावा कोई और आए तो दरवाजा मत खोलना नहीं तो कोई जंगली जानवर आकर तुम्हें खा जाएगा एक दिन एक भेड़िया बकरी की झोपड़ी के पास चुपचाप सुन रहा था कि बकरी ने अपने बच्चों से क्या कहा है और क्या कह कर तो उसके बच्चे दरवाजा खोलेंगे
जब बकरी घर से बाहर खाना लेने गई तो भेड़िए ने बकरी की आवाज में बोला खोल में आई मियां खोल में आई मियां बकरी के बच्चों ने सोचा हमारी मां आ गई और उन्होंने दरवाजा खोल लिया जैसे ही दरवाजा खोला भेड़िया चारों बच्चों को खा गया, बकरी वापस आई तो उसने बहुत बार दरवाजा खोलने के लिए कहा परंतु वहां पर कोई नहीं था इसलिए दरवाजा नहीं खोला बकरी समझ गई कि आज उसके बच्चों को कोई खा गया है बकरी ने जाकर जंगल में सभी से पूछा कि मेरे बच्चों को किसने खाया है परंतु सब चुपचाप बैठे रहे और किसी ने कुछ जवाब नहीं दिया. child story in hindi
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
लोमड़ी बहुत तेज थी उसने कहा तुम अगर ऐसे पूछोगी तो कोई तुम्हें जवाब नहीं देगा सबसे पहले तुम यह देखो किसका पेट मोटा हो रहा है और किस के पेट के अंदर तुम्हारे चारों बच्चे हैं सभी जानवर को बकरी ने देखा और फिर उसने भेड़िए को देखा फिर आराम से सो रहा था क्योंकि आज उसका पेट इतना भरा था कि उसे कहीं जाने की जरूरत ही नहीं पड़ी बकरी को पता चल गया कि उसके बच्चों को भेड़िए ने खाया है वह भागी भागी तेली के पास गई तेली से बोली तेली तेली मे सींग इतने पैने कर दो की जिसके पेट में डालू उसका पेट फट जाए तेली ने उन पर तेल लगाकर इतने उन्हें पैने कर दिया
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
बकरी जाकर तालाब के किनारे बैठ गए Because उसको पता था जंगल के सभी जानवर तालाब के किनारे पानी पीने जरूर आएंगे धीरे-धीरे सभी जानवर आया सबसे बाद में भेड़िया आया उसने भेड़िए के पेट में वह अपने सींग उसके पेट में डाल दिए उसके बच्चे भेड़िए के पेट में से निकल पड़े पर जब तक मैं मर चुके थे but बकरी में अपनी चालाकी से अपने सारे बच्चों की मौत का बदला ले लिया था. child story in hindi.
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
kids story in hindi, child story in hindi, भेड़िया को उसकी करने का फल दे दिया था हम में से आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने फायदे के लिए किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं, बकरी की चतुराई, kids story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बातये.
शेर की खाल में बकरी की कहानी : kids story in hindi
बकरी ने देखा की एक शेर उसके आस पास घूम रहा है वह बकरी यह नहीं चाहती थी की वह शेर उसके बच्चो पर हमला कर दे, इसलिए वह बकरी शेर को यहां पर नहीं देखना चाहती थी, but वह शेर से मुकाबला नहीं कर सकती थी वह क्या करे उसे समझ नहीं आ रहा था शेर को ऐसा लग रहा था की वह बकरी को यहां पर देख चूका है, but अभी तक उसे बकरी नहीं मिल रही थी, बकरी आज शेर से कैसे बच सकती थी,
बकरी को कोई उपाय नहीं समझ आ रहा था, तभी बकरी ने देखा की एक शेर की खाल पड़ी है शायद वह उसे प्रयोग कर सकती है, उसके बाद वह शेर से बच सकती है, शेर की खाल बकरी पहनती है, उसके बाद शेर के सामने आती है शेर देखता है वह कहता है की तुम कहा से आये हो मुझे नहीं पता है की यहां पर कोई शेर है, वह बकरी कहती है की में पास के जंगल से आया हु मुझे वही पर जाना है but आप यहां पर क्या कर रहे है वह शेर कहता है की मुझे लगता है की यहां पर कोई बकरी है but वह बकरी कहती है की यहां पर कुछ नहीं है,
kids story in hindi, child story in hindi
वह शेर चला जाता है उसके बाद वह बकरी भी अपने बच्चो को लेकर यहां से चली जाती है इस तरह वह बकरी उस शेर से बच गयी थी Because उसके पास घूम रहा था अगर वह अपनी सूझ्भूझ से काम नहीं लेती तो वह शेर से नहीं बच सकती थी, अगर आपको यह kids story in hindi, child story in hindi पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More Hindi Kids Story :-