काबिलियत पर घमंड हिंदी कहानी, kids story in hindi

Author:

kids story in hindi | child story in hind

kids story in hindi, child story in  hindi, एक बार सूरज और हवा में यह बहस छिड़ गई कि उन दोनों में से सबसे ज्यादा बलवान और शक्तिशाली कौन है सूरज बोला मैं सबसे ज्यादा शक्तिशाली और बलवान हूं हवा बोली नहीं मैं सबसे ज्यादा शक्तिशाली और बलवान हूं मैं जिसके चाहे कपड़े उतरवा सकती हूं सूरज बोला तुम्हें अपनी शक्ति पर इतना घमंड नहीं करना चाहिए.

काबिलियत पर घमंड हिंदी कहानी :- kids story in hindi

kids story.jpg
kids story in hindi

जो भी “घमंड” तो किसी का नहीं रहता हर किसी में कुछ गुण और कुछ अवगुण जरूर होते हैं पर इसका मतलब यह नहीं कि हमें अपने ऊपर घमंड होने लगे दोनों आपस में बहस करते जा रहे थे अचानक एक बूढ़ा आदमी वहां से गुजरा हवा ने कहा चलो इस बात का अभी फैसला हो जाता है जो सबसे पहले इस आदमी के कपड़े उतरवा आएगा वही सबसे ज्यादा शक्तिशाली और बलवान समझा जाएगा

बीरबल और नगर की कहानी

सूरज बोला ठीक है सबसे पहले तुम कोशिश करो मौसम सही था लेकिन धीरे-धीरे हवा के तेज चलने लगी किसान एक धोती और कुर्ता ही पहने हुआ था उसके पास कुछ और नहीं था उसने अपनी चद्दर जो कंधे पर डाल रखी थी वह भी सर पर ओढ़ ली हवा और तेज चलने लगी किसान  ठंड के मारेकाँप रहा था हवा और तेज चलने लगी

अब किसान को इतनी ठंड लगने लगी कि वह एक पेड़ के नीचे जाकर छुप गया और पेड़ की पेड़ की जड़ से लिपट गया उसे इतनी ठंड लग रही  थी उसे अपने शरीर को ढकने के लिए और कपड़ा चाहिए था यह देख कर सूरज हंसने लगा बोला था,शर्त लगी थी कि कौन उसके कपड़े उतरवाए का परंतु तुमने तो और इसे कपड़े पहनाने के काम कर दिए अब मेरी बारी है धीरे-धीरे हवा बंद होने लगी और सूरज निकलने लगा बादल हटने लगे हवा बंद होते ही किसान ने सोचा में आगे की तरफ जल्द वो धीरे धीरे चलने लगा सूरज और तेज चमकने लगा

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

उसने जो चद्दर अपने शरीर पर लपेट रखी थी वह उसमें उतार कर अपने कंधे पर रख ली को सूरज इतना तेज होने लगा कि उसे पसीने आ गए अब उसने अपना कुर्ता भी उतार लिया चलते चलते उसे इतने पसीने आने लगे कि उसने अपनी धोती भी उतार ली और उसे पानी में भिगोकर, lउसे अपने शरीर पर लगेगी लपेट ली हवा देख कर बहुत शर्म आई उसने सूरज से कहा तुम ठीक कहते थे कि हवा कितना भी तेज चले लेकिन मनुष्य के कपड़े तो केवल सूरज जी उतरवा सकता है गर्मी से तुमने उसके कपड़े उतरवा दिए और मैं सोचती थी कि मैं तेज इतनी तेज हवा चल आऊंगी उसके कपड़े उतर जाएंगे परंतु उससे तो उसको और ठंड लगने लगी थी

आठ सबसे अच्छी कहानी

kids story in hindi, child story in hindi, सूरज बोला इसीलिए कहता हूं हम में से किसी को भी अपने ऊपर घमंड नहीं करना चाहिए घमंड ना तो ज्यादा दिन तक रुकता है नहीं ठहरता है हर इंसान में कुछ न कुछ गुण जरूर होते हैं बस इतना है कि उसे उनकी पहचान आने चाहिए और उसे उन गुणों को बाहर निकाल कर अपने काम में उनका प्रयोग करना चाहिए.अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बातये.

काबिलियत पर घमंड न करे हिंदी कहानी :- child story in hindi

एक गांव में एक आदमी रहता था, उसे अपनी “काबिलियत” पर बहुत “घमंड” था, वह सोचता था, जो भी वह करता है वह कोई और नहीं कर सकता है, जबकि उसे अपनी “काबिलियत” पर “घमंड” नहीं करना चाहिए एक दिन की बात है, वह अपने घर वापिस जा रहा था, तभी उसके सामने एक आदमी भागता हुआ आता है, वह कहता है की तुम्हे भी यहां से चले जाना चाहिए क्योकि मेने अभी शेर को देखा है, वह आदमी कहता है की अगर तुम यहां से नहीं जाते हो वह शेर हमला कर देगा में तो जा रहा हु,

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

उस आदमी की बात सुनकर वह कहता है की मुझे शेर नहीं डरना है, मेरे अंदर बहुत अधिक “काबिलियत” है, में उस शेर को भी हरा सकता हु, शायद उस आदमी के अंदर “घमंड” आ गया था, तभी वह ऐसी बात कर रहा था, यह घमंड उसके काम नहीं आएगा, क्योकि “घमंड” करने से कुछ नहीं होता है, बल्कि अपना ही नुक्सान होता है, वह आदमी शेर को देखता है वह सोचता है आज वह क्या कह गया है मुझे तो शेर को देखकर ही बहुत डर लग रहा है, शेर जैसे जैसे उसके पास आता है, वह डरने लगता है,

दादी माँ की कहानी

वह शेर को देखकर पेड़ पर चढ़ जाता है आज उसका “घमंड” भी दूर हो गया था, आज उसे लग रहा था, की उसे “घमंड” नहीं करना चाहिए था, जिसकी वजह से वह आज बुरी तरह से फंस गया है, शेर उसका इंतज़ार पेड़ के नीचे कर रहा था, आज वह अपने “घमंड” की वजह से मुसीबत में आ गया है, वह सोचता था, उसे यह करने से पहले सोचना ही चाहिए था, आज शेर उसे अपना भोजन समझकर ले जाएगा आज उसे कोई नहीं बचा सकता है, तभी कुछ लोग उस तरफ आ रहे थे उन्होंने देख लिया था,

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

वह उसकी मदद करनेव आते है, शेर को भगा देते है, वह आदमी बच जाता है, लेकिन आज उसे पता चल गया था, यह मुसीबत उसकी सोच की वजह से आयी है, अगर वह अपनी काबिलियत पर “घमंड” न करता तो ऐसा नहीं होता, इसलिए अगर आप में भी “काबिलियत” है तो उसे सही समय पर प्रयोग कर सकते है उस पर “घमंड” नहीं करना चाहिए क्योकि “घमंड” करने से समस्या आती है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे,

Read More kids story hindi :-

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी