Importance of shami tree in hindi, शमी पौधा की हिंदी जानकारी

Author:

Importance of shami tree in hindi | Shami tree flowers photo

Importance of shami tree in hindi, आज हम शमी पौधों के बारे में बात करने जा रहे है, अगर आप भी अपने घर के बाहर शमी पौधे को लगाते है, तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होता है, “शमी पौधा” का संबंध शनिदेव से है, यह पौधा भगवान शिव को भी बहुत प्रिय होता है, अब हम इस “शमी पौधा” की जानकारी आपको बताने जा रहे है, “शमी पौधा” शनिवार के दिन लगाया जा सकता है, जब आप इस पौधे को लगाते है तो यह घर के मुख्य द्वार के बायीं और लगाना अच्छा होता है,

शमी पौधा की हिंदी जानकारी :- Importance of shami tree in hindi

importance of shami tree in hindi
importance of shami tree in hindi

अगर आपके घर में ऐसी कोई जगह नहीं है, जिससे आप “शमी पौधा” को लगा सकते है, तो आप इसे अपने घर की छत पर भी लगा सकते है, आप ऐसे इस “शमी पौधा” को रखना है जिसे इसे धुप भी मिले और यह दक्षिण दिशा में भी रखा जा सके, अगर आप अपना भगय चमकाना चाहते है, तो आप इस “शमी पौधा” को विजयदश्मी के दिन लगा सकते है, इससे आपके भाग्य पर अच्छा असर पड़ेगा, जब भी आप इस “शमी पौधा” को लगाने जाते है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा,

झाड़ू के अनेक फायदे

यह “शमी पौधा” किसी भी नाली के पास न रखे, उस जगह पर कूड़ा आदि भी नहीं होना चाहिए, आपको इस बात का भी ध्यान रखना है, आप “शमी पौधा” को साफ़ जगह पर ही लगाए किसी भी तरह की गन्दगी नहीं होनी चाहिए, क्योकि आपको इस “शमी पौधा” की पूजा करनी होती है, इसलिए साफा जगह पर होना चाहिए, आपको धन की कमी को दूर करने के लिए “शमी पौधा” की पूजा हर रोज करनी होगी, आपको इस “शमी पौधा” में हर रोज जल चढ़ाना होगा, आपको “शमी पौधा” की जड़ के पास एक रूपए का सिक्का और एक सुपारी रखनी होती है, जब भी आप इसे घर में लगाते है,

मनी प्लांट के फायदे

आप जब भी शाम के समय घर में पूजा करते है दीपक जलाते है, उसके बाद आपको “शमी पौधा” के पास भी दीपक जलाना होगा अगर आप ऐसा हर रोज करते है तो यह आपके धन में बढ़ोतरी करेगा आपके धन में वृद्धि होने लगेगी आपकी धन की समस्या को यह दूर कर देता है आप देखंगे की घर के खर्च में कमी आयी है, अगर किसी घर में विवाह की समस्या आ रही है, तो यह भी समस्या दूर हो जाती है, यह शनिदोष को दूर करने में मदद करता है,

मौली धागा का कैसे करे उपयोग 

यह समस्या दूर करनी है, तो यह काम शनिवार से शुरू करना चाहिए, जिसके सामने यह परेशानी आ रही है, उसे 45 दिनों तक हर रोज “शमी पौधा” की पूजा करनी होती है, उसमे जल चढ़ाना होता है, हर रोज शाम के समय में दीपक जलाना होता है, अगर किसी व्यक्ति पर साढ़ेसाती चल रही है, तो उसके लिए भी यह “शमी पौधा” बहुत उपयोगी होता है, उन्हें सुबह शाम रोजना दीपक जलाये, उसके बाद “शमी पौधा” में उड़द की काली दाल चढ़ानी चाहिए, इससे उनका प्रभाव कम होता जाता है, 

सुख शान्ति अपने घर में कैसे लाये

भोले नाथ को भी “शमी पौधा” बहुत पसंद है, अगर आप भोले को जल चढ़ाते है, तो उस जल में शमी के फूल डालकर जल चढ़ना चाहिए, अगर “शमी पौधा” में फूल नहीं है तो पत्ते का भी प्रयोग कर सकते है, हमे उम्मीद है आपको “शमी पौधा” की जानकारी पसंद आयी होगी, अगर आप इसे शेयर करते है तो दुसरो को भी लाभ हो सकता है,  

Read More Post :-

धन प्राप्ति के अनेक उपाए

वास्तु शास्त्र का प्रयोग

तांबे के बर्तन का पानी

शिव पूजा विधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.