ज्ञानी व्यक्ति की कहानी, kids story in hindi

Author:

kids story in hindi | story for kids in hindi

kids story in hindi, एक बार राजा दरबार में बहुत से लोगों के साथ मिलकर हंस रहे थे सभी दरबारी भी बात कर रहे थे और उनके मुंह से हंसी छूट रही थी दरबार में हंसी इतनी छूट रही थी कि सभी लोग अपने पेट पकड़कर हंस रहे थे राजा को इससे पहले कभी भी इतनी हंसी नहीं आई थी तभी  उसी वक्त दरबार के सबसे बड़े ज्ञानी व्यक्ति वहां पर पधारें और राजा उन्हें देख कर हंसने लगे ज्ञानी व्यक्ति ने राजा से पूछा कि आप क्यों हंस रहे हैं

ज्ञानी व्यक्ति की कहानी :- kids story in hindi

hindi story.jpg
good story for kids in hindi

kids story in hindi, राजा ने कहा कि मुझे याद आया कि तुम्हारा रंग काला है और हमें तुम्हारे रंग पर हंसी छूट गई, फिर उनसे कहा कि तुम बहुत काले हो और इस बात को लेकर हमें बहुत हंसी आ रही है पहले ही दरबार में किसी बात की चर्चा पर हंस रहे थे उस वक्त तुम आ गए और तुम्हें देखकर बहुत हंसी आने लगी उसी वक्त ज्ञानी व्यक्ति ने जवाब दिया कि राजा जी मेरे काले होने का भी राज है इसमें भी कुछ ऐसी सच्चाई छुपी हुई है

छोटा भीम और जादूगरनी 

जिसका ज्ञान आपको नहीं है राजा ने पूछा कि तुम्हारे काले होने का क्या कारण है तभी ज्ञानी ने व्यक्ति ने जवाब दिया कि महाराज जी भगवान सबको बुद्धि बांट रहे थे तो बुद्धि के अलावा किसी भी चीज को ग्रहण नहीं किया था और आप सभी लोग दूसरी वस्तुओं को ग्रहण करने में लगे हुए थे इसलिए मुझे दूसरी वस्तुओं का लेने का समय ही नहीं मिल पाया

सबसे गरीब कौन एक कहानी

kids story in hindi, इसीलिए मैं काला ही रह गया  बाकी महाराज जी आप समझ सकते हैं तुमने क्या पाया है क्या खोया है ज्ञानी व्यक्ति यह बात सुनी तो राजा उस ज्ञानी व्यक्ति की और देखते ही रह गए, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,

 

शेर का घमंड बच्चों की हिंदी कहानी :- kids story in hindi

kids story in hindi, शेर को लगता था की वह बहुत तेज है वह किसी को भी परेशान कर सकता है वह एक गांव में जाता है उसके बाद वह गांव में हमला करता है जिससे बहुत से लोग घायल हो जाते है सभी गवा के लोग घर के अंदर थे वह बहुत डरे हुए लग रहे थे उन्हें लगता था की अगर वह बाहर जाते है तो शेर हमला आकर सकता है, इसलिए वह इंतज़ार कर रहे थे यह शेर यहां से चला जाए, या कोई यहां पर आ जाये

आसमान की कहानी

कुछ दिन बाद एक आदमी गांव में आता है but गांव का माहौल तो बहुत अलग था यहां पर कोई नज़र नहीं आ रह था वह एक घर के पास जाता है उस घर के आदमी उससे कहते है की तुम यहां से चले जाओ क्योकि यहां पर एक शेर आया हु वह किसी पर भी हमला कर सकता है उसी की वजह से यहां पर कोई भी बाहर नहीं आ रहा है तभी वह आदमी अपने पीछे शेर को खड़ा हुआ पाता है, वह शेर मेरे पीछे आ गया है शेर सोच रहा था की आज मुझे शिकार मिल गया है, वह आदमी सोच रहा था की यह शेर आज बचने वाला नही है

नकल के लिए अक्ल जरूरी

kids story in hindi, क्योकि इस शेर ने सभी को परेशान किया हुआ है वह शेर उस आदमी पर हमला करता है उसके बाद वह शेर पाने आपको बहुत तेज समझ रहा था मगर शेर कुछ भी नहीं कर पाया था, क्योकि वह आदमी शेर का सामना आसानी से कर सकता है वह शेर को हरा देता है वह शेर कुछ भी नहीं कर पाया था, क्योकि आदमी बहुत अधिक मजबूत था, वह शेर आज समझ गया था की वह उस आदमी का सामना नहीं कर सकता है, वह शेर भाग गया था इसलिए कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए क्योकि शेर भी इस बात को बहुत मान रहा था, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे

Read More kids story in hindi :-

शेखचिल्ली की दुकान

दो तोते की कहानी

छोटा भीम और जादूगरनी

राजा के खजाने की कहानी

जल परी की कहानी

ऊंट और सियार की कहानी

राजा और सेवक की कहानी 

दरबारियों की परीक्षा

मोटू पतलू और चिराग

सोनू के हाथी की कहानी

मोटू पतलू और नगर की सफाई

अकबर और बीरबल की कहानी

लालच बुरी बला है

बाघ और पंडित की कहानी

राजा का गुस्सा एक कहानी

बच्चों की कहानी

बोलने वाले पक्षी

अलादीन का जादुई चिराग

कौवे और मैना की बाल कहानियां

चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी

खरगोश की कहानी 

बच्चों का पार्क

अकबर बीरबल और युद्ध

बड़े हाथी की कहानी

एक शिक्षाप्रद कहानी

शेर और खरगोश

मोटू पतलू और साधू बाबा