khansi ka ilaj
खांसी का इलाज
khansi, khansi ka ilaj, khansi ka ilaj in hindi, khansi ka desi ilaj, khansi ke gharelu upay in hindi, खांसी की समस्या आजकल आम हो गई है खांसी किसी भी उम्र में और किसी भी व्यक्ति को आराम से हो जाती है और इससे परेशानी भी बहुत ज्यादा होती है खांसी का इलाज होना बहुत जरुरी है अगर यह बढ़ती जाएगी तो यह कई बीमारियों का कारण बन सकती है
खांसी हमारे गलत खान-पान की वजह से भी हो जाती अगर हम कुछ ऐसी चीजें खा लेते हैं जिससे गले में कुछ एलर्जी हो जाती है तो उस कारण भी खांसी हो जाती है हम यहां पर कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिससे की खांसी में आपको काफी आराम मिलेगा
अगर आपको खांसी हो गई है तो आप एक सोंठ लीजिए और उसे पीसकर पानी में कुछ देर तक उबाल लीजिए और जब पानी आधा रह जाए तो उसे उसमें से से बाहर निकाल लीजिए और दिन में दो बार प्रयोग करें इससे भी आपको खांसी में आराम मिलेगा
गर्म पानी करके उसमें सेंधा नमक डालकर गरारे करने से भी खांसी में काफी आराम मिलता है खांसी को दूर करने के लिए आप एक काढ़ा भी बना सकते हैं इसके लिए आप काली मिर्च लीजिए हरड़ का चूर्ण ले लीजिए और पिपली लेकर इस को आपस में मिलाकर तैयार कर लीजिए और इसे दिन में दो बार प्रयोग कीजिए से भी आपकी खांसी में काफी आराम मिलेगा
खांसी को दूर करने के लिए आप थोड़ी सी काली मिर्च को पीस लीजिए और शहद के साथ लीजिए से भी खांसी में काफी आराम मिलेगा खांसी को दूर करने के लिए आप मूली का रस निकाल लीजिए और इतनी ही मात्रा में दूध को मिलाकर एक या दो चम्मच सुबह शाम लेने से भी खांसी में काफी आराम मिलता है
खांसी को दूर करने के लिए अदरक भी बहुत फायदेमंद होती है थोड़ी सी अदरक ले लीजिए और उसमें थोड़ी सी हल्दी और शहद मिलाकर ले लीजिए इससे भी खांसी में काफी आराम मिलता है खांसी को दूर करने के लिए थोड़ी सी अजवाइन हल्दी को मिलाकर गर्म कर लीजिए और ठंडा होने पर उसमें थोड़ा सा शहद मिला लीजिए इसे भी खांसी में काफी आराम मिलेगा
खांसी को दूर करने के लिए आप सेंधा नमक को थोड़ा सा गरम के लीजिए औरजब गरम हो जाए तो उसमें हल्का गर्म पानी में डालकर उसे पी लीजिए से भी खांसी में काफी आराम मिलता है खांसी को दूर करने के लिए मुनक्के, किशमिश और शहद को मिलाकर खाने से भी खांसी दूर हो जाती है
खांसी को दूर करने के लिए थोड़े से चने उबाल दीजिए उसमें थोड़ी सी काली मिर्च डाल दीजिए और उन्हें खा लीजिए से भी खांसी में काफी आराम मिलता है खांसी को दूर करने के लिए त्रिफला के साथ शहद को मिलाकर लेने से भी खांसी में काफी आराम मिलता है
अदरक की चाय और उसमें थोड़ी सी तुलसी और काली मिर्च डालकर पीने से भी आपको खांसी में काफी आराम मिलेगा थोड़ी सी मिश्री नींबू त्रिफला मुलेठी को मिलाकर पीस कर आप थोड़ा सा उसे खाते हैं तो सभी खांसी में काफी आराम मिलेगा
अगर आप को खांसी बहुत जल्दी ही दूर करनी है तो इसके लिए थोड़ी सी काली मिर्च और घी मिलाकर गर्म लीजिए और जब यह ठंडा जाए तो थोड़ा इसका प्रयोग कीजिए इसके प्रयोग करने से भी खांसी दूर हो जाती है खांसी को दूर करने के लिए बताशे में काली मिर्च डालकर खाने से भी बहुत आराम मिलता है
खांसी को दूर करने के लिए थोड़ी सी आपका ज्वाइन ले लीजिए एक पान का पत्ता ले लीजिए और थोड़ा सा काला नमक ले लीजिए और शहद मिलाकर खाने से भी खासी में काफी आराम मिलता है अगर आप नमक की डली भी कुछ देर तक मुंह में रखते हैं और उसे थोड़ी देर मुंह में रखने पर भी खांसी में काफी आराम मिलता है
khansi, khansi ka ilaj, khansi ka ilaj in hindi, khansi ka desi ilaj, khansi ke gharelu upay in hindi, जब भी आपको खांसी हो तो आपको कोई भी खट्टी चीज का उपयोग नहीं करना चाहिए इसके उपयोग करने से खांसी बढ़ जाती है खांसी को दूर करने के लिए ऊपर बताए गए किसी भी उपाय को आप प्रयोग करके अपनी खांसी को दूर कर सकते हैं.
खांसी के बारे में अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.
Read More Information :-
Read More-गर्म पानी से स्वास्थ्य लाभ
Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे
Read More-कच्चे प्याज के फायदे
Read more-मानसून में बीमारी का इलाज
Read More-सफ़ेद बालों का इलाज
Read More-दिमाग को तेज करे